ETV Bharat / bharat

किशनगंज एसएचओ हत्या मामले में बंगाल पुलिस ने पांच और आरोपियों को किया गिरफ्तार - आरोपियों को किया गिरफ्तार

किशनगंज एसएचओ हत्या मामले में बंगाल पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने अबतक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एसएचओ हत्याकांड मामले में 21 नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पांच और आरोपियों को किया गिरफ्तार
पांच और आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 3:22 AM IST

पटना : बिहार में किशनगंज के एसएचओ अश्विनी कुमार की हत्या के मामले में बंगाल पुलिस ने और पांच आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. अब तक बंगाल पुलिस ने इस मामले में कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. एसएचओ हत्याकांड के मुख्य आरोपी फिरोज आलम को बंगाल पुलिस ने वारदात के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी के साथ दो अन्य आरोपी अबुजर आलम और सहिनूर खातुन को भी वारदात के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था.

वहीं, पुलिस ने उसके अगले दिन वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी मल्लिक उर्फ अब्दुल मल्लिक और मोहम्मद इजराइल उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार किया. साथ ही बंगाल पुलिस ने मंगलवार को पांच आरोपी जुबेर आलम, मोईबुल्ला, अब्दुल खाबिर, रबीउल इस्लाम और मोहम्मद फिरदौस को गिरफ्तार किया है.

नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
जिले से सटे पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर एसपी सचीन मक्कर ने बताया अभी भी इस मामले में फरार चल रहे 11 अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

21 नामजद में से 10 गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि किशनगंज एसएचओ हत्याकांड मामले में 21 नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन 21 नामजदों में से अब तक 10 नामजद आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पढ़ें - झुंझुनू लूट मामले में पुलिस ने सांसी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया

राजेंद्र प्रासद को एसएचओ की जिम्मेदारी
बता दें कि किशनगंज सदर थाना के एसएचओ अश्विनी कुमार की हत्या के बाद से सदर थाना के एसएचओ का पद खाली था. लेकिन किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने सोमवार की रात पत्र जारी कर बाहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद को किशनगंज टाउन थाना एसएचओ पद की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार को घटना के दौरान मौका-ए-वारदात से भागने के आरोप में निलंबित किया गया है. हालांकि अब तक किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर का पद पर खाली है, किसी को इस पद की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है.

पटना : बिहार में किशनगंज के एसएचओ अश्विनी कुमार की हत्या के मामले में बंगाल पुलिस ने और पांच आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. अब तक बंगाल पुलिस ने इस मामले में कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. एसएचओ हत्याकांड के मुख्य आरोपी फिरोज आलम को बंगाल पुलिस ने वारदात के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी के साथ दो अन्य आरोपी अबुजर आलम और सहिनूर खातुन को भी वारदात के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था.

वहीं, पुलिस ने उसके अगले दिन वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी मल्लिक उर्फ अब्दुल मल्लिक और मोहम्मद इजराइल उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार किया. साथ ही बंगाल पुलिस ने मंगलवार को पांच आरोपी जुबेर आलम, मोईबुल्ला, अब्दुल खाबिर, रबीउल इस्लाम और मोहम्मद फिरदौस को गिरफ्तार किया है.

नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
जिले से सटे पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर एसपी सचीन मक्कर ने बताया अभी भी इस मामले में फरार चल रहे 11 अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

21 नामजद में से 10 गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि किशनगंज एसएचओ हत्याकांड मामले में 21 नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन 21 नामजदों में से अब तक 10 नामजद आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पढ़ें - झुंझुनू लूट मामले में पुलिस ने सांसी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया

राजेंद्र प्रासद को एसएचओ की जिम्मेदारी
बता दें कि किशनगंज सदर थाना के एसएचओ अश्विनी कुमार की हत्या के बाद से सदर थाना के एसएचओ का पद खाली था. लेकिन किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने सोमवार की रात पत्र जारी कर बाहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद को किशनगंज टाउन थाना एसएचओ पद की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार को घटना के दौरान मौका-ए-वारदात से भागने के आरोप में निलंबित किया गया है. हालांकि अब तक किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर का पद पर खाली है, किसी को इस पद की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.