नई दिल्ली : योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने पांच साल का लेखा-जोखा दिया. उन्होंने स्वास्थ्य, सुरक्षा, निवेश और रोजगार के क्षेत्र में अपने सरकार के किए गए कामों को गिनाते हुए दावा किया कि कोरोना के काल में 70 फीसदी आबादी को वैक्सीन की डबल डोज दी गई. यूपी में 40 लाख श्रमिकों को घर पहुंचाया गया. लेबर मैपिंग करने वाला यूपी पहला राज्य बना. कोरोना के दौरान जीवन और जीविका बचाने के लिए सरकार ने भरपूर प्रयास किए. आज भी लोगों को फ्री राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.
ईज ऑफ इन्वेस्टवेंट में यूपी दूसरे स्थान पर है. उनकी सरकार ने निवेश के लिए प्रदेश में माहौल बनाया. प्रति व्यक्ति आय 94 हजार हो गई. रोजगार सृजन पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एमएसएसई क्षेत्र में लोन उपलब्ध कराए. यूपी की अर्थव्यवस्था छठे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि अब उनकी सरकार का लक्ष्य आबादी की हिसाब से अग्रणी यूपी को अर्थव्यवस्था और प्रति व्यक्ति आय भी नंबर वन बनाना है.
सीएम योगी ने पहले की सरकारों पर पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने पुलिस रिफॉर्म की बात कही. सत्ता में आने के बाद राज्य की छवि को सुधारने के लिए कई काम हुए.1.5 लाख पुलिसकर्मियों की भरती पारदर्शी तरीके से हुए. 86 हजार पुलिस कर्मचारियों को प्रमोशन दिया गया. प्रदेश में भर्ती पर रोक लगाई गई थी, उसे कमियों को दूर कर पारदर्शी तरीके से पूरा किया गया.
पुलिस की आधुनिकीकरण को प्रयास किए गए. उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में पुलिस तकनीक से दूर थी, अब साइबर थाने और एफएसएल लैब से पुलिस सुसज्जित है. 18 लैब में फारेंसिक लैब बनाए जा रहे हैं, 6 एक्टिव हुए. 5 साल में महिला पुलिसकर्मियों की तादाद तीन गुनी हो गई. अब वह महिला सशक्तिकरण के तहत सभी पंचायतों में महिला पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है. बॉर्डर एरिया में जॉइंट पेट्रोलिंग हो रही है. सपा के शासनकाल में यूपी में 700 दंगे हुए जबकि बीजेपी के 5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ और आतंकी की घटना नहीं हुई. 1535 थानों में एंटी रोमियो स्क्वॉड और महिला हेल्प डेस्क बनाए गए. उन्होंने दावा किया कि इस कारण प्रदेश में डकैती और लूट की घटनाओं में भी कमी आई. माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
महिला सशक्तिकरण पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के तहत लड़कियों को लाभ दिया गया. एक करोड़ महिलाओं को महिला स्वयंसेवी समूह से जोड़ा गया है, जो कई सरकारी योजनाओं से जुड़ी हैं. पिछले पांच साल के दौरान 5 करोड़ 28 लाख से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस सिलिंडर उपलब्ध कराए गए. उन्होंने दावा किया यूपी की बीजेपी सरकार ने लाखों लोगों की नौकरी दी. एक करोड़ युवाओं को लैपटॉप और टैबलेट दिए गए.
पढ़ें : UP Election 2022: नामांकन के पहले डिप्टी सीएम ने मां का लिया आशीर्वाद, बोले-अबकी बार 300 पार