ETV Bharat / bharat

पोकरण में बावरिया गैंग की मुख्य महिला सदस्य गिरफ्तार, शातिर लक्ष्मी पुलिस को चकमा देने में माहिर - Bawariya Gang member Laxmi devi

लूट-पाट, डकैती के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कुख्यात बावरिया गैंग की मुख्य महिला सदस्य को पोकरण से गिरफ्तार किया गया है. कई जघन्य अपराधों में इसका शामिल होना पाया गया है.

Bawariya Gang member Laxmi devi
Bawariya Gang member Laxmi devi
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 10:27 AM IST

एसपी ने बताया कैसे पकड़ में आई 25 लाख रुपए के गहने चुराने वाली बावरिया गैंग की मुख्य सदस्य

पोकरण (जैसलमेर). पोकरण पुलिस ने बावरिया गैंग की अहम महिला सदस्य लक्ष्मी देवी को गिरफ्तार किया है. शातिर गैंगस्टर के पास से ब्रेजा कार भी बरामद की गई है जिसका उपयोग 13 दिन पहले पोकरण में बड़ी वारदात करने के लिए किया गया था. जैसलमेर पुलिस एसपी भंवरसिंह नाथावत के सुपरविजन में पर्दाफाश किया गया. शहर में दिन दहाड़े नकबजनी की बड़ी वारदात हुई थी. जिसे लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. छवि को पहुंची ठेस से एसपी ने गंभीरता से लिया और बीटीएस, तकनीकी उपकरणों संग मुखबिरों से जानकारी जुटाई.

पुलिस जानती थी कि लक्ष्मा देवी के निर्देशन में सारा काम हो रहा है. महिला काफी शातिर है. उसने पुलिस को गुमराह करने की भी भरपूर कोशिश की. उसकी और गैंग की Activities पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस की 5 टीमें बनाई गईं. गहनता से प्रदेशभर में तलाशी की गई. करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया.

महिला सदस्य पर कई आरोप- आरोपी लक्ष्मीदेवी के खिलाफ जयपुर सहित अन्य जिलों के थानों में चोरी, नकबजनी, लूट के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस तहकीकात में पता चला कि आरोपी महिला 10 से ज्यादा मोबाइल नंबर का प्रयोग कर पुलिस को चकमा देने में माहिर है. अब उससे गहन पूछताछ कर सोने के आभूषण की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने महिला सरगना की गिरफ्तारी की जानकारी प्रेस को. बताया कि केस की पूरी मॉनिटरिंग एसपी भंवरसिंह नाथावत कर रहे हैं. एसपी की प्रेसवार्ता में पोकरण सीओ रामेश्वर सिहयाग, एसएचओ चुन्नीलाल बिश्नोई, एएसआई खेतसिंह भाटी, हैड़ कास्टेंबल मोहन पालीवाल मौजूद रहे.

खतरनाक 'लक्ष्मी' चकमा देने में माहिर - जैसलमेर एसपी भंवरसिंह नाथावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पोकरण की बड़ी नकबजनी के मामले में गिरफ्तार महिला एक खतरनाक और पेशेवर गैंग की मुख्य सदस्य है. पुलिस ने पोकरण से फुलेरा (जयपुर) तक करीबन 400 किलोमीटर एरिया के विभिन्न संभावित मार्गों पर 200 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रूट बनाया. इसी आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. एएसआई खेतसिंह भाटी के नेतृत्व में अभियुक्ता लक्ष्मादेवी को गिरफ्तार का प्रयास किया गया. उसे पीछा करने की भनक लगी तो वो अपनी कार चलाकर भागने लगी. करीब 50 किलोमीटर तक उसने चकमा दिया. लेकिन फिर उसे दस्तयाब करने में सफलता मिली.

कार में मिला ये- अभियुक्त की जब्त कार में गुलेल और ताला तोड़ने में प्रयुक्त होने वाला प्लास मिला है. गुलेल को बावरिया गैंग जातीय हथियार के रूप में काम लेता है. एसपी ने कहा अब पुलिस फरार लक्ष्मा के जरिए उसके गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही कोई बड़ा खुलासा होगा.

पढ़ें-Pratapgarh Loot Case : डेढ़ लाख रुपए की लूट के मामले में दो गिरफ्तार, पुलिस के साथ भी की धक्का-मुक्की

जैसलमेर में की थी चोरी- 2 मार्च 2023 को जैसलमेर रोड स्थित चैन विहार कॉलोनी निवासी आरबखां मेंहर अपने परिवार समेत पैतृक गांव सनावड़ा में शादी समारोह में शिरकत करने गए थे. उनके जाने के बाद मौका पाकर बावरिया गैंग ने घर के गेट का ताला तोड़कर अलमारी से 42 तोला सोने के आभूषण चुरा लिए थे. जिसकी बाजार कीमत 25 लाख से अधिक है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसमें एक महिला और एक पुरूष चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे तो एक चोर बाहर निगरानी रख रहा था.

एसपी ने बताया कैसे पकड़ में आई 25 लाख रुपए के गहने चुराने वाली बावरिया गैंग की मुख्य सदस्य

पोकरण (जैसलमेर). पोकरण पुलिस ने बावरिया गैंग की अहम महिला सदस्य लक्ष्मी देवी को गिरफ्तार किया है. शातिर गैंगस्टर के पास से ब्रेजा कार भी बरामद की गई है जिसका उपयोग 13 दिन पहले पोकरण में बड़ी वारदात करने के लिए किया गया था. जैसलमेर पुलिस एसपी भंवरसिंह नाथावत के सुपरविजन में पर्दाफाश किया गया. शहर में दिन दहाड़े नकबजनी की बड़ी वारदात हुई थी. जिसे लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. छवि को पहुंची ठेस से एसपी ने गंभीरता से लिया और बीटीएस, तकनीकी उपकरणों संग मुखबिरों से जानकारी जुटाई.

पुलिस जानती थी कि लक्ष्मा देवी के निर्देशन में सारा काम हो रहा है. महिला काफी शातिर है. उसने पुलिस को गुमराह करने की भी भरपूर कोशिश की. उसकी और गैंग की Activities पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस की 5 टीमें बनाई गईं. गहनता से प्रदेशभर में तलाशी की गई. करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया.

महिला सदस्य पर कई आरोप- आरोपी लक्ष्मीदेवी के खिलाफ जयपुर सहित अन्य जिलों के थानों में चोरी, नकबजनी, लूट के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस तहकीकात में पता चला कि आरोपी महिला 10 से ज्यादा मोबाइल नंबर का प्रयोग कर पुलिस को चकमा देने में माहिर है. अब उससे गहन पूछताछ कर सोने के आभूषण की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने महिला सरगना की गिरफ्तारी की जानकारी प्रेस को. बताया कि केस की पूरी मॉनिटरिंग एसपी भंवरसिंह नाथावत कर रहे हैं. एसपी की प्रेसवार्ता में पोकरण सीओ रामेश्वर सिहयाग, एसएचओ चुन्नीलाल बिश्नोई, एएसआई खेतसिंह भाटी, हैड़ कास्टेंबल मोहन पालीवाल मौजूद रहे.

खतरनाक 'लक्ष्मी' चकमा देने में माहिर - जैसलमेर एसपी भंवरसिंह नाथावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पोकरण की बड़ी नकबजनी के मामले में गिरफ्तार महिला एक खतरनाक और पेशेवर गैंग की मुख्य सदस्य है. पुलिस ने पोकरण से फुलेरा (जयपुर) तक करीबन 400 किलोमीटर एरिया के विभिन्न संभावित मार्गों पर 200 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रूट बनाया. इसी आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. एएसआई खेतसिंह भाटी के नेतृत्व में अभियुक्ता लक्ष्मादेवी को गिरफ्तार का प्रयास किया गया. उसे पीछा करने की भनक लगी तो वो अपनी कार चलाकर भागने लगी. करीब 50 किलोमीटर तक उसने चकमा दिया. लेकिन फिर उसे दस्तयाब करने में सफलता मिली.

कार में मिला ये- अभियुक्त की जब्त कार में गुलेल और ताला तोड़ने में प्रयुक्त होने वाला प्लास मिला है. गुलेल को बावरिया गैंग जातीय हथियार के रूप में काम लेता है. एसपी ने कहा अब पुलिस फरार लक्ष्मा के जरिए उसके गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही कोई बड़ा खुलासा होगा.

पढ़ें-Pratapgarh Loot Case : डेढ़ लाख रुपए की लूट के मामले में दो गिरफ्तार, पुलिस के साथ भी की धक्का-मुक्की

जैसलमेर में की थी चोरी- 2 मार्च 2023 को जैसलमेर रोड स्थित चैन विहार कॉलोनी निवासी आरबखां मेंहर अपने परिवार समेत पैतृक गांव सनावड़ा में शादी समारोह में शिरकत करने गए थे. उनके जाने के बाद मौका पाकर बावरिया गैंग ने घर के गेट का ताला तोड़कर अलमारी से 42 तोला सोने के आभूषण चुरा लिए थे. जिसकी बाजार कीमत 25 लाख से अधिक है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसमें एक महिला और एक पुरूष चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे तो एक चोर बाहर निगरानी रख रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.