नई दिल्ली : गुवाहाटी उच्च न्यायालय (Guwahati High Court) की कोहिमा पीठ के उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमना से नागालैंड के लिए एक अलग उच्च न्यायालय स्थापित करने में मदद करने का अनुरोध किया.
उच्चतम न्यायालय के एक अधिकारी ने कहा कि अधिवक्ता तिमिखा कोजा के नेतृत्व में छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भारत के प्रधान न्यायाधीश से मुलाकात की और उन्हें पारंपरिक नागा शॉल देकर सम्मानित किया. अधिकारी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने अलग उच्च न्यायालय स्थापित किए जाने का अनुरोध किया.
ये भी पढ़ें - देशद्रोह कानून की संवैधानिकता पर उठे सवाल, मीडिया पेशेवरों ने भी दी चुनौती
गौरतलब है कि नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने 29 जून को प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमण से इसी अनुरोध को लेकर मुलाकात की थी, जिसके बाद उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह हर संभव मदद करेंगे.
(पीटीआई-भाषा)