कुलपी (दक्षिण 24 परगना) : घने कोहरे के कारण शनिवार को बांग्लादेश जा रहा एक मालवाहक जहाज दूसरे मालवाहक जहाज से आमने-सामने की टक्कर के बाद पलट गया. जहाज खिदेरपुर बंदरगाह से बांग्लादेश की ओर जा रहा था. कुलपी में वह एक अन्य जहाज से टकरा गया. इसके बाद, जहाज में दरार आ गई, जिससे पानी भरने लगा. भारी बोझ के कारण जहाज डूबने लगा.
खतरे को भांपते हुए चालक दल ने अलार्म बजाया, जिसने आसपास के मछुआरों का ध्यान गया. वह उनके बचाव के लिए आगे आए. कुलपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय मछुआरों की मदद से बांग्लादेशी पोत के 10 सदस्यों को बचा लिया गया.
सूत्रों के मुताबिक, एमवी रफसान हबीब-3 नाम के बांग्लादेशी जहाज को खराब दृश्यता के कारण दूसरा जहाज दिखाई नहीं दे रहा था. टक्कर के बाद दूसरा जहाज तुरंत निकल गया. कुलपी पुलिस उस जहाज के ठिकाने की जांच कर रही है और इस बात की जांच कर रही है कि दुर्घटना के तुरंत बाद वह क्यों चला गया.
एक चालक दल के सदस्य ने कहा, 'हम बांग्लादेश के रास्ते में नामखाना मार्ग लेने वाले थे. अचानक एक और जहाज दूसरी तरफ से हमारे जहाज से टकरा गया. हम मदद के लिए चिल्लाने लगे.'
बांग्लादेशी जहाज को पानी से निकालने के लिए कुलपी पुलिस दो जहाज लाई थी. दो दिन पहले, उत्तर 24 परगना के सुंदरबन में बेतनी नदी में एक माल लदा जहाज पलटने से दो लोग लापता हो गए थे. बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पिछले महीने भारतीय तटरक्षक बल ने काकद्वीप में दो घाटों से समुद्र में फंसे 511 लोगों को बचाया था.