ETV Bharat / bharat

Hulas Pandey News: बाहुबली हुलास पांडेय के बेटे की गोली लगने से नहीं हुई मौत, मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा

पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के बेटे की मौत का मामला उलझता जा रहा है. पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. पारस अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक छत से गिरने के कारण उसकी मौत हुई है. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि पूर्व एमएलसी के बेटे ने खुदकुशी की है. जानें पूरा मामला..

Bahubali Hulas Pandey
Bahubali Hulas Pandey
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 7:23 PM IST

पटना: बिहार की राजनीति में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाहुबली हुलास पांडे के 13 साल के बेटे अक्षज तेज की मौत की खबर सामने आई. कहा जा रहा था कि पूर्व एमएलसी के बेटे ने सर्विस रिवॉल्वर से खुदको गोली मार ली थी. लेकिन अब पूरे मामले का रुख ही बदल गया है. पारस अस्पताल ने अपने मेडिकल रिपोर्ट में छत से गिरने से मौत होने की पुष्टि की है.

पढ़ें- एक दल, तीन बाहुबली नेता, तीनों के बेटे की असमय मौत, पढ़िए पूरी खबर

छत से गिरने से हुई मौत- मेडिकल रिपोर्ट : पारस अस्पताल के मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार बी/एल फ्रंटो-टेम्पोरो-पार्श्विका हड्डी का मल्टीपल कम्युनिकेटेड फ्रैक्चर, मास्टॉयड हड्डी का फ्रैक्चर, एकाधिक रक्तस्रावी चोट, बी/एल। फ्रंटो- टेम्पोरल लोब,दाएं टेम्पोरो में हेमेटोमा पार्श्विका लोब, बेसल गैन्ग्लिया और थैलेमस दाएं बेसल टेम्पोरल लोब में सबड्यूरल हेमेटोमा पाया गया है. सिर में इंजरी के कारण मौत हुई है. साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों orbits की मेडिकल वॉल में भी फ्रैक्चर पाया गया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

पहले खुदकुशी का बात आई थी सामने: लोजपा नेता और बाहुबली हुलास पांडे के बेटे की मौत को संदिग्ध माना जा रहा था. पहले खबर आई की पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित एमएलसी आवास में उसने खुदको गोली मार ली और अपनी जान दे दी. हालांकि इस बाबत जब शास्त्री नगर थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने सुसाइड का खंडन करते हुए कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.

सिर में गंभीर चोट मौत का कारण: पारस अस्पताल के डॉक्टर मारुति नंदन की रिपोर्ट के अनुसार सिर पर गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्त्राव मौत का कारण है. इसके साथ ही यह बात साफ हो गई है कि हुलास पांडे के बेटे ने खुदकुशी नहीं की थी बल्कि छत से गिरने से उसकी मौत हुई है. हालांकि अभी भी पूरे मामले की जांच जारी है.

पटना: बिहार की राजनीति में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाहुबली हुलास पांडे के 13 साल के बेटे अक्षज तेज की मौत की खबर सामने आई. कहा जा रहा था कि पूर्व एमएलसी के बेटे ने सर्विस रिवॉल्वर से खुदको गोली मार ली थी. लेकिन अब पूरे मामले का रुख ही बदल गया है. पारस अस्पताल ने अपने मेडिकल रिपोर्ट में छत से गिरने से मौत होने की पुष्टि की है.

पढ़ें- एक दल, तीन बाहुबली नेता, तीनों के बेटे की असमय मौत, पढ़िए पूरी खबर

छत से गिरने से हुई मौत- मेडिकल रिपोर्ट : पारस अस्पताल के मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार बी/एल फ्रंटो-टेम्पोरो-पार्श्विका हड्डी का मल्टीपल कम्युनिकेटेड फ्रैक्चर, मास्टॉयड हड्डी का फ्रैक्चर, एकाधिक रक्तस्रावी चोट, बी/एल। फ्रंटो- टेम्पोरल लोब,दाएं टेम्पोरो में हेमेटोमा पार्श्विका लोब, बेसल गैन्ग्लिया और थैलेमस दाएं बेसल टेम्पोरल लोब में सबड्यूरल हेमेटोमा पाया गया है. सिर में इंजरी के कारण मौत हुई है. साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों orbits की मेडिकल वॉल में भी फ्रैक्चर पाया गया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

पहले खुदकुशी का बात आई थी सामने: लोजपा नेता और बाहुबली हुलास पांडे के बेटे की मौत को संदिग्ध माना जा रहा था. पहले खबर आई की पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित एमएलसी आवास में उसने खुदको गोली मार ली और अपनी जान दे दी. हालांकि इस बाबत जब शास्त्री नगर थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने सुसाइड का खंडन करते हुए कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.

सिर में गंभीर चोट मौत का कारण: पारस अस्पताल के डॉक्टर मारुति नंदन की रिपोर्ट के अनुसार सिर पर गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्त्राव मौत का कारण है. इसके साथ ही यह बात साफ हो गई है कि हुलास पांडे के बेटे ने खुदकुशी नहीं की थी बल्कि छत से गिरने से उसकी मौत हुई है. हालांकि अभी भी पूरे मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.