पटनाः बिहार के नौबतपुर में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा में भीड़ अनियंत्रित हो गई. इतनी भीड़ बढ़ गई कि बाबा ने दिव्य दरबार लगाने से मना कर दिया. बाबा ने लोगों से कम संख्या में आने के लिए अपील की. कहा कि घर पर बैठकर टीवी पर देखें. जो लोग ट्रेन से आ रहे हैं, वे लौट जाएं. इतनी भीड़ जुटने से परेशानी हो रही है. हमें AC कूलर लगा है फिर भी सांस लेने में परेशानी हो रही है. आपलोगों का क्या हाल होगा. इसलिए आपलोगों से विनती है कि कल से कम संख्या में आएं. बाबा ने समय से पहले की कथा को खत्म कर होटल के लिए रवाना हो गए.
पंडाल में गर्मी से हाल खराबः बाबा के कार्यक्रम में इतनी भीड़ बढ़ गई कि सांस लेने में सभी को परेशानी होने लगी. श्रद्धालुओं के लिए पंखे कम पड़ गए. रविवार को बाबा का कथा सुनने के लिए करीब 7 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे. इतने लोग आने से भीड़ अनियंत्रित हो गई. बिहार में रविवार का तापमान 42 डिग्री से दर्ज किया गया. इस कारण पंडाल में गर्मी बढ़ गई. लोग परेशान होने लगे. बढ़ती भीड़ को देखते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने अपने कथा वाचन कार्यक्रम में कल के दिव्य दरबार कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. कहा कि फिर कभी आएंगे तो दरबार लगाया जाएगा.
सोमवार को भी होगी हनुमत कथा: तरेत पाली मठ में कल भी कथा होगी. लेकिन बागेश्वर बाबा ने लोगों से अपील की है कि जो जहां है वहीं रुक जाए. ट्रेनों से आ रहे लोग न आएं, वो वापस लौट जाएं. सिर्फ स्थानीय लोग ही आएं. क्योंकि हमें तो एसी-कूलर लगे हैं जब हमें यहां सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो जो लोग इतनी गर्मी में पंडाल में बैठे हैं उनका क्या हाल होगा? इसलिए हमारी मंंशा है कि दरबार को विराम दें. लेकिन कथा अनवरत चलती रहेगी. श्रद्धालु हमें टीवी पर या अन्य माध्यमों से घरों में देखें.
भगदड़ की स्थिति बनीः बता दें कि बाबा 13 अप्रैल से पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में हनुमान कथा कर रहे हैं. इस कथा को सुनने के लिए बिहार के अलावा यूपी, झारखंड और बंगाल के लोग पहुंचे हुए हैं. कथा के लिए पंडाल तो बनाया गया है, लेकिन भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोगों के बैठने के लिए जगह कम पड़ गई. इस गर्मी के मौसम में लोगों को परेशानी हो गई बाबा खुद गर्मी से परेशान हो गए. उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी. कई लोगों की तबीयत बिगड़ने की भी खबर आई है. जब बाबा होटल जा रहे थे तो उनसे मिलने के लिए उनकी गाड़ी के पास भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान भगदड़ की स्थिति बन गई.
"आपलोग हमारी बात मान लो. कल से कम संख्या में आप लोग आएं. घर पर बैठकर टीवी में कार्यक्रम देखें, क्योंकि भीड़ बहुत बढ़ गई है. इसलिए कल का दरबार भी नहीं लगेगा. अनहोनी न हो इसके लिए हम ऐसा कह रहे हैं. अगल दरबार लगेगा तो प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. जब कभी बिहार आएंगो तो दरबार लगाया जाएगा. कथा चलता रहेगा. जो लोग ट्रेन से आ रहे हैं, वे नहीं आएं. एसी कूलर लगने के बाद भी हमें सांस लेने में परेशानी हो रही है." -पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कथा वाचक