ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बाधित - उत्तराखंड में बारिश

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई मार्ग बाधित हो गए हैं. इसी कड़ी में बीते दिन बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा आने से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बाधित है. लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तराखंड में बारिश का कहर
उत्तराखंड में बारिश का कहर
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 11:30 AM IST

Updated : Sep 11, 2021, 12:15 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा नीचे गिर रहे हैं, जिससे जगह-जगह पर मार्ग बाधित हो गए हैं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिन से हो रही जारी बारिश की वजह से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बाधित है.

प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और कई संपर्क मार्गों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. वहीं, श्रीनगर-रुद्रप्रयाग के बीच सिरोबगड़ के पास गुरुवार रात को बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है. इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड भी हुआ. जिससे बदरीनाथ हाईवे बाधित है. बादल फटने और भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ और नरकोटा के पास बाधित हो गया है. जिससे लोक निर्माण विभाग की ओर से खोलने की कोशिश की जा रही है. मार्ग बंद होने के कारण सैकड़ों वाहन मार्ग में फंसे हुए हैं.

उत्तराखंड में बारिश का कहर

पढ़ें: बदरीनाथ के बाद केदारनाथ हाईवे पर भी दरकी पहाड़ी, चंद सेकंड में हुई जमींदोज

वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं. केदारनाथ हाईवे तहसील के पास पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से मार्ग देर रात से बंद है. मार्ग बंद होने से कई लोग बीच रास्ते में फंसे हुए हैं. जिसके चलते आसपास के इलाकों में आवश्यक सामग्री भी नहीं पहुंच पाई है.

मौसम विभाग ने भी आज प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है.

पढ़ें: हाईकमान के 'आशीर्वाद' से भी कम नहीं हुई हरदा की मुश्किलें, घर में ही रार बरकरार

वहीं, बीते दिन मसूरी में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत का सबब बन गई है. बारिश से मलबा आने से कई संपर्क मार्ग बाधित हैं. जिसके लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा नीचे गिर रहे हैं, जिससे जगह-जगह पर मार्ग बाधित हो गए हैं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिन से हो रही जारी बारिश की वजह से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बाधित है.

प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और कई संपर्क मार्गों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. वहीं, श्रीनगर-रुद्रप्रयाग के बीच सिरोबगड़ के पास गुरुवार रात को बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है. इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड भी हुआ. जिससे बदरीनाथ हाईवे बाधित है. बादल फटने और भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ और नरकोटा के पास बाधित हो गया है. जिससे लोक निर्माण विभाग की ओर से खोलने की कोशिश की जा रही है. मार्ग बंद होने के कारण सैकड़ों वाहन मार्ग में फंसे हुए हैं.

उत्तराखंड में बारिश का कहर

पढ़ें: बदरीनाथ के बाद केदारनाथ हाईवे पर भी दरकी पहाड़ी, चंद सेकंड में हुई जमींदोज

वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं. केदारनाथ हाईवे तहसील के पास पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से मार्ग देर रात से बंद है. मार्ग बंद होने से कई लोग बीच रास्ते में फंसे हुए हैं. जिसके चलते आसपास के इलाकों में आवश्यक सामग्री भी नहीं पहुंच पाई है.

मौसम विभाग ने भी आज प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है.

पढ़ें: हाईकमान के 'आशीर्वाद' से भी कम नहीं हुई हरदा की मुश्किलें, घर में ही रार बरकरार

वहीं, बीते दिन मसूरी में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत का सबब बन गई है. बारिश से मलबा आने से कई संपर्क मार्ग बाधित हैं. जिसके लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Sep 11, 2021, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.