ETV Bharat / bharat

केदारनाथ धाम में इंस्टाग्राम रील्स, वीडियो बनाने वालों पर एक्शन लेगा BKTC, जानें पूरा मामला

केदारनाथ धाम में धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) कार्रवाई करेगा. लगातार केदारनाथ धाम के वायरल हो रहे वीडियो के बाद मंदिर समिति ने चेतावनी जारी करते हुए लिखिति आदेश जारी किया है.

kedarnath dham
केदारनाथ धाम
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 7:40 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): चारधाम यात्रा 2023 में केदारनाथ धाम काफी चर्चाओं में रहा. कभी केदारनाथ धाम में पेटीएम से चंदा देने की चर्चा रही तो केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर यात्रियों से मारपीट वाले वीडियो ने भी काफी सुर्खियां बटोरी. इसके अलावा केदारनाथ धाम में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले इंस्टाग्राम रील वीडियो शूट भी मंदिर समिति को रास नहीं आए. ऐसे में अब बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने नए आदेश जारी किए हैं.

kedarnath dham
धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ मंदिर समिति कार्रवाई करेगा.

उत्तराखंड के चारों धामों में से सबसे लोकप्रिय केदारनाथ धाम केवल हिंदू धर्म की अगाध आस्था के लिए ही लोकप्रिय नहीं है, बल्कि पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए केदारनाथ धाम व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने का एक सबसे बड़ा जरिया बना गया है. लेकिन अब बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस मामले पर कड़ा कदम उठाया है. बदरी-केदार मंदिर समिति ने अब एक आदेश जारी किया है जिसमें धाम में यूट्यूब, इंस्टाग्राम रील या फिर अन्य किसी भी तरह के वीडियो शूट करने पर मंदिर प्रशासन कार्रवाई करेगा. आदेश में कहा गया है कि धाम में इस तरह के वीडियो शूट करने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर पूजा-अर्चना के मामले में एक्शन, SP बोले- जांच जारी

यहां से शुरू हुआ विवाद: दरअसल, साल 2021 में एक यूट्यूबर ने लॉकडाउन से पहले शूट की गई केदारनाथ धाम में पूजा की वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर सुर्खियां बटोरी थी. वीडियो में यूट्यूबर ने पूजा पाठ को लेकर पक्षपात का आरोप लगाया था. हालांकि, इस मामले के बाद यूट्यूबर लड़की ने माफी मांगी थी. इसके बाद केदारनाथ धाम से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.

एक के बाद एक कई वीडियो हुए वायरल: घटना के बाद 2022 में एक डॉगी से धाम में स्थित नंदी महाराज के पैर छूआकर आशीर्वाद लेने वाले वीडियो ने भी धार्मिक भावनाओं पर बड़ी बहस छेड़ी थी. वहीं, इस साल मंदिर में क्रिकेट खेलना और राइडर गर्ल विशाखा द्वारा मंदिर प्रांगण में अपने प्रेमी को प्रपोज करने का मामला एक के बाद एक सामने आया है. इस मामले के बाद अब मंदिर समिति को कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी जारी करनी पड़ी है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में घुटनों पर 'राइडर गर्ल' के प्रपोज के मामले पर चारधाम महापंचायत नाराज, मंदिर समिति पर मढ़ा आरोप

देहरादून (उत्तराखंड): चारधाम यात्रा 2023 में केदारनाथ धाम काफी चर्चाओं में रहा. कभी केदारनाथ धाम में पेटीएम से चंदा देने की चर्चा रही तो केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर यात्रियों से मारपीट वाले वीडियो ने भी काफी सुर्खियां बटोरी. इसके अलावा केदारनाथ धाम में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले इंस्टाग्राम रील वीडियो शूट भी मंदिर समिति को रास नहीं आए. ऐसे में अब बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने नए आदेश जारी किए हैं.

kedarnath dham
धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ मंदिर समिति कार्रवाई करेगा.

उत्तराखंड के चारों धामों में से सबसे लोकप्रिय केदारनाथ धाम केवल हिंदू धर्म की अगाध आस्था के लिए ही लोकप्रिय नहीं है, बल्कि पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए केदारनाथ धाम व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने का एक सबसे बड़ा जरिया बना गया है. लेकिन अब बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस मामले पर कड़ा कदम उठाया है. बदरी-केदार मंदिर समिति ने अब एक आदेश जारी किया है जिसमें धाम में यूट्यूब, इंस्टाग्राम रील या फिर अन्य किसी भी तरह के वीडियो शूट करने पर मंदिर प्रशासन कार्रवाई करेगा. आदेश में कहा गया है कि धाम में इस तरह के वीडियो शूट करने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर पूजा-अर्चना के मामले में एक्शन, SP बोले- जांच जारी

यहां से शुरू हुआ विवाद: दरअसल, साल 2021 में एक यूट्यूबर ने लॉकडाउन से पहले शूट की गई केदारनाथ धाम में पूजा की वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर सुर्खियां बटोरी थी. वीडियो में यूट्यूबर ने पूजा पाठ को लेकर पक्षपात का आरोप लगाया था. हालांकि, इस मामले के बाद यूट्यूबर लड़की ने माफी मांगी थी. इसके बाद केदारनाथ धाम से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.

एक के बाद एक कई वीडियो हुए वायरल: घटना के बाद 2022 में एक डॉगी से धाम में स्थित नंदी महाराज के पैर छूआकर आशीर्वाद लेने वाले वीडियो ने भी धार्मिक भावनाओं पर बड़ी बहस छेड़ी थी. वहीं, इस साल मंदिर में क्रिकेट खेलना और राइडर गर्ल विशाखा द्वारा मंदिर प्रांगण में अपने प्रेमी को प्रपोज करने का मामला एक के बाद एक सामने आया है. इस मामले के बाद अब मंदिर समिति को कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी जारी करनी पड़ी है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में घुटनों पर 'राइडर गर्ल' के प्रपोज के मामले पर चारधाम महापंचायत नाराज, मंदिर समिति पर मढ़ा आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.