नई दिल्ली : मौसम विभाग ने अगले सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में मौसम की खराब परिस्थितियों का पूर्वानुमान जताया है. विभाग ने दिल्ली में सोमवार, मंगलवार और बुधवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. विभाग ने अगले दो दिन के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, ग्रीन अलर्ट का मतलब मौसम पूरी तरह ठीक रहने से है जबकि येलो अलर्ट मौसम की बेहद खराब परिस्थितियों को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें - आईपीसीसी की रिपोर्ट जलवायु परिवर्तन के लिए प्रभावी विज्ञान आधारित प्रतिक्रियाओं का स्पष्ट आह्वान: ब्रिक्स
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार की सुबह उमस भरी रही और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम, 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, हवा में आर्द्रता का स्तर 77 फीसदी से 49 फीसदी के बीच रहा.
विभाग ने शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
(पीटीआई-भाषा)