सूरत: गुजरात में सूरत के ऑलपाड तालुका में समुद्र में बड़ी मछलियां होने की चर्चा गर्म थी. ये चर्चाएं तब और तेज हो गईं, जब अरब सागर से मोर गांव के तट पर व्हेल मछली का एक बच्चा फंस गया. ऑलपाड तालुक के अंतिम छोर पर स्थित मोर गांव में रविवार को भी दोपहर दो बजे के बाद समुद्री ज्वार का पानी किनारे पर पहुंच रहा था. इसी दौरान लगभग 20 फीट लंबी एक जीवित मछली ज्वार के पानी में बहकर आ गई.
गांव के मुछआरे समुद्र से मछली पकड़कर जब वापस आ रहे थे, तो उनकी नजर इस मछली के बच्चे पर पड़ी. उन्होंने इसकी जानकारी गांव के नेताओं और अन्य लोगों को दी, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. जब गांव के युवाओं ने देखा कि किनारे पर फंसा व्हेल का बच्चा पानी की कमी के कारण अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है, तो लोगों ने उसके आस-पास समुद्र का पानी भरकर उसकी जान बचाने का प्रयास किया.
ऑलपाड तालुका के वन विभाग के दीपक पटेल के अनुसार शाम को कर्मचारी समुद्र तट पर पहुंचे और मछली के बच्चे को बचाने में जुट गए. गौरतलब है कि गांव के समुद्र तट पर बड़ी व्हेल मछली की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय और आस-पास के ग्रामीण व्हेल मछली को देखने के लिए समुद्र तट पर पहुंच गए. व्हेल मछली को बचाने के लिए वन विभाग और ग्रामीणों के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं.
वन विभाग के अधिकारी सचिन गुप्ता के मुताबिक व्हेल का वजन करीब दो टन होने की संभावना है. इसके अलावा व्हेल मछली 20 से 25 फीट तक लंबी है. व्हेल के बच्चे को बचाने के लिए उस पर समुद्र का पानी लगातार डाला जा रहा है. लोगों की माने तो व्हेल जब समुद्र तट पर पहुंची तो समुद्र का पानी उतरने से किनारे पर फंस गई. पानी चढ़ने का इंतजार किया जा रहा है और मछली को जीवित रखने का भी प्रयास किया जा रहा है. पानी चढ़ते ही उसे समुद्र में वापस भेजने का प्रयास किया जाएगा.