जयपुर : अभी तक आपने हॉस्पिटल, घर और ट्रेनों में प्रसव होते हुए देखा होगा, लेकिन आज एक ऐसा मौका आया जब उड़ते विमान में महिला की डिलीवरी हुई है. बता दें कि आज बेंगलुरु से जयपुर जा रही विमान में एक महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई है.
बेंगलुरु से जयपुर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में सवार महिला ने बच्ची को जन्म दिया. विमान में सवार गर्भवती महिला को सफर के दौरान प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. हालात की गंभीरता को देखते हुए विमान में मौजूद डॉक्टर व क्रू मेंबर्स सक्रिय हुए और विमान में ही डिलीवरी कराने का फैसला किया. इसके बाद महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. जयपुर एयरपोर्ट को तत्काल डॉक्टर व एंबुलेंस की सुविधा का इंतजाम करने की सूचना दे दी गई.
पढ़ें : बर्फबारी में फंसी महिला के लिए 'भगवान' बनी सेना, कराया सफलतापूर्वक प्रसव
यह प्रसव इंडिगो की फ्लाइट 6e-469 में हुआ है. इस फ्लाइट ने बेंगलुरु से सुबह 5:45 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरी थी, जो जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह में 08.05 बजे लैंड हुई. इस फ्लाइट में एक गर्भवती महिला भी बैठी हुई थी. विमान के अंदर मौजूद एक चिकित्सक ने महिला की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उसकी डिलीवरी कराई.
वहीं, फ्लाइट लैंड होने के तुरंत बाद महिला और बच्चे को जयपुर एयरपोर्ट से सीधे हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया गया. फिलहाल, महिला और बच्चे दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.