ETV Bharat / bharat

गंभीर आरोप में घिरे हेमंत सोरेन से भाजपा ने मांगा इस्तीफा, CBI जांच की मांग - babulal marandi statement

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने दुमका में ईटीवी भारत से बातचीत की. मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक युवती की ओर से सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ दी गई शिकायत पर कहा कि हेमंत सोरेन को चाहिए कि वह इस्तीफा दे दें और खुद सीबीआई से इस मामले की जांच कराएं.

बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 1:40 PM IST

दुमकाः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक युवती ने आवेदन देकर सीएम हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यह एक गंभीर मामला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस आरोप के बाद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए और खुद सीबीआई जांच करानी चाहिए.

2013 में भी महिला ने कराया था केस दर्ज

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने दुमका में ईटीवी भारत से बातचीत की
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2013 में एक युवती ने सीएम हेमंत सोरेन और एक अन्य व्यक्ति सुरेश नागरे के खिलाफ कोर्ट में गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद उसने शादी और केस न लड़ पाने का हवाला देते हुए केस वापस ले लिया.

पढ़ें- बंगाल विधानसभा चुनाव में जदयू भी आजमाएगी दाव, बढ़ेंगी ममता की मुश्किलें

8 दिसंबर 2020 को फिर उसी युवती ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में आवेदन देकर सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ फिर आरोप लगाया है. बाबूलाल मरांडी का कहना है कि यह बहुत ही संगीन मामला है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चाहिए कि वह इस्तीफा दे दें और खुद सीबीआई से इस मामले की जांच कराए.

दुमकाः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक युवती ने आवेदन देकर सीएम हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यह एक गंभीर मामला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस आरोप के बाद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए और खुद सीबीआई जांच करानी चाहिए.

2013 में भी महिला ने कराया था केस दर्ज

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने दुमका में ईटीवी भारत से बातचीत की
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2013 में एक युवती ने सीएम हेमंत सोरेन और एक अन्य व्यक्ति सुरेश नागरे के खिलाफ कोर्ट में गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद उसने शादी और केस न लड़ पाने का हवाला देते हुए केस वापस ले लिया.

पढ़ें- बंगाल विधानसभा चुनाव में जदयू भी आजमाएगी दाव, बढ़ेंगी ममता की मुश्किलें

8 दिसंबर 2020 को फिर उसी युवती ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में आवेदन देकर सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ फिर आरोप लगाया है. बाबूलाल मरांडी का कहना है कि यह बहुत ही संगीन मामला है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चाहिए कि वह इस्तीफा दे दें और खुद सीबीआई से इस मामले की जांच कराए.

Last Updated : Dec 19, 2020, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.