नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने मंगलवार को आसनसोल के सांसद पद (BJP MP Post) से इस्तीफा दे दिया है. बाबुल सुप्रियो मंगलवार सुबह 11.30 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात करने पहुंचे थे. उसके बाद उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. बता दें, हाल में बाबुल सुप्रियो बीजेपी से नाता तोड़ कर टीएमसी में शामिल हो गए थे.
भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोलते हुए बाबुल ने कहा कि कुछ महीने पहले भी शुभेंदु भी तृणमूल कांग्रेस के अविभाज्य अंग थे. राजनीति के अखाड़े से बाहर मेरे उनके साथ अब भी दोस्ताना संबंध हैं.
बाबुल ने कहा कि निश्चित रूप से शुभेंदु मुझ पर एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में हमला कर सकते हैं, लेकिन उन्हें पहले अपने पिता और भाई से लोक सभा से इस्तीफा देने को कहना चाहिए.
इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के ठीक बाद बाबुल सुप्रियो ने स्पष्ट कर दिया था कि वह सांसद पद पर नहीं रहेंगे, क्योंकि यह अनैतिक होगा. वह बीजेपी के टिकट पर आसनसोल के सांसद चुने गए थे और वह अब बीजेपी में नहीं हैं. इस्तीफा देने के बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि आसनसोल के प्रति उनका विशेष लगाव है और आसनसोल को लेकर विशेष दायित्व है. उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी उनके खिलाफ कई बातें कही हैं. उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. अब उम्मीद कर रहे हैं कि उनके पिता भी इस्तीफा देंगे. बता दें कि चुनाव के पहले शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी पीएम मोदी के मंच पर आये थे.
बता दें, पश्चिम बंगाल में आसनसोल से दो बार के सांसद सुप्रियो ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के दो दिन बाद 20 सितंबर को ओम बिरला को पत्र लिखकर संसद सदस्य के रूप में औपचारिक रूप से इस्तीफा देने के लिए समय दिए जाने का अनुरोध किया था.
पढ़ें :- सांसद पद छोड़ेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो
सुप्रियो ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्हें भाजपा के साथ अपने अतीत की याद दिलाई. उन्होंने कहा, बस एक सवाल 'एम्प्लॉयड ट्रोल' से पूछना चाहता हूं, जो निश्चित तौर पर अपने घरों से मुझ पर हमला बोल रहे हैं. आप लोग उस समय कहां थे जब मैं 2014 से भाजपा के लिए लड़ रहा था? अपनी अंतरात्मा से सवाल करें कि किसने किसकी पीठ में छुरा घोंपा... जब तक जरूरत नहीं हो, मैं सोशल मीडिया में कुछ भी पोस्ट नहीं करता. सिर्फ पहले की दो टिप्पणियां पढ़ लें.