ETV Bharat / bharat

बाबुल सुप्रियो ने BJP दफ्तर में एक शख्स को जड़ा थप्पड़, बाद में दी सफाई - बाबुल सुप्रियो

पश्चिम बंगाल की टॉलीगंज सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो का एक वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया. वीडियो में बाबुल सुप्रियो एक शख्स को थप्पड़ मारते दिख रहे थे, जिसके बाद टीएमसी ने उनके बर्ताव पर सवाल उठाए थे. वहीं, अब इस पर बाबुल सुप्रियो भी सफाई दे रहे है.

बाबुल सुप्रियो
बाबुल सुप्रियो
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 6:58 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की टॉलीगंज सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कोलकाता में पार्टी दफ्तर में एक व्यक्ति को कथित रूप से थप्पड़ मारकर विवाद उत्पन्न कर दिया.

सोमवार (29 मार्च, 2021) को वायरल हुए एक वीडियो में गायक एवं भाजपा नेता कथित रूप से उस व्यक्ति को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं, जो उनसे बार-बार कह रहे हैं कि टीवी कैमरों के सामने आने और बाइट (साक्षात्कार) देने के बजाय क्षेत्र में गंभीर प्रचार शुरू करें.

पढ़ें- टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर घेरा शुभेंदु अधिकारी का काफिला

सुप्रियो ने बाद में दावा किया कि उन्होंने उसे थप्पड़ नहीं मारा है बल्कि ऐसे करने का सिर्फ दिखावा किया.

कथित घटना रविवार को टॉलीगंज निर्वाचन क्षेत्र में रानीकुथी इलाके में स्थित भारतीय जनता पार्टी दफ्तर की है, जहां केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री डोलजत्रा उत्सव में हिस्सा लेने गए थे.

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, उनकी पार्टी जानना चाहती है कि जिस व्यक्ति को सुप्रियो ने थप्पड़ मारा, 'वह तृणमूल कांग्रेस का बाहरी व्यक्ति' था या एक 'विभीषण' (भाजपा का ही सदस्य) था.

पढ़ें- महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं एनसीपी

थप्पड़ विवाद के बाद बाबुल सुप्रियो ने सफाई देते हुए कहा, मैंने किसी को भी थप्पड़ नहीं मारा. उनका कहना है कि उन्होंने एक व्यक्ति को सिर्फ बड़े भाई की हैसियत से धक्का दिया था. धक्का भी इसलिए दिया, क्योंकि वहां पहले से ही कुछ महिलाएं बैठी थीं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की टॉलीगंज सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कोलकाता में पार्टी दफ्तर में एक व्यक्ति को कथित रूप से थप्पड़ मारकर विवाद उत्पन्न कर दिया.

सोमवार (29 मार्च, 2021) को वायरल हुए एक वीडियो में गायक एवं भाजपा नेता कथित रूप से उस व्यक्ति को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं, जो उनसे बार-बार कह रहे हैं कि टीवी कैमरों के सामने आने और बाइट (साक्षात्कार) देने के बजाय क्षेत्र में गंभीर प्रचार शुरू करें.

पढ़ें- टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर घेरा शुभेंदु अधिकारी का काफिला

सुप्रियो ने बाद में दावा किया कि उन्होंने उसे थप्पड़ नहीं मारा है बल्कि ऐसे करने का सिर्फ दिखावा किया.

कथित घटना रविवार को टॉलीगंज निर्वाचन क्षेत्र में रानीकुथी इलाके में स्थित भारतीय जनता पार्टी दफ्तर की है, जहां केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री डोलजत्रा उत्सव में हिस्सा लेने गए थे.

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, उनकी पार्टी जानना चाहती है कि जिस व्यक्ति को सुप्रियो ने थप्पड़ मारा, 'वह तृणमूल कांग्रेस का बाहरी व्यक्ति' था या एक 'विभीषण' (भाजपा का ही सदस्य) था.

पढ़ें- महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं एनसीपी

थप्पड़ विवाद के बाद बाबुल सुप्रियो ने सफाई देते हुए कहा, मैंने किसी को भी थप्पड़ नहीं मारा. उनका कहना है कि उन्होंने एक व्यक्ति को सिर्फ बड़े भाई की हैसियत से धक्का दिया था. धक्का भी इसलिए दिया, क्योंकि वहां पहले से ही कुछ महिलाएं बैठी थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.