उखीमठ (उत्तराखंड): उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2023 के लिए बाबा केदारनाथ की डोली आज अपने शीतकालीन प्रवास स्थल उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ के लिए रवाना हुई. बड़ी संख्या में बाबा के जयकारे लगाते भक्त भी बाबा केदार की डोली के साथ केदारनाथ के लिए रवाना हुए. इस मौके पर श्रद्धालुओं में अपूर्व उत्साह दिखाई दिया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की डोली के प्रस्थान के समय मौजूद रहे. सेना के बैंड ने समारोह में चार चांद लगा दिए.
केदारनाथ रवाना हुई बाबा केदार की डोली: स्थानीय विधायक आशा नौटियाल भी बाबा केदारनाथ की डोली के रवाना होने के मौके पर मौजूद रहीं. आशा नौटियाल ने कहा कि आज बाबा केदार की डोली छह महीने के लिए हिमालय जा रही है. लोगों में उत्साह है कि बाबा की डोली उनके धाम जा रही है. अगले छह महीने हम सब बाबा के दर्शन केदारनाथ में करेंगे. नौटियाल ने कहा कि सरकार लोगों के रोजगार के लिए केदारनाथ और उसके यात्रा मार्ग पर व्यवस्था कर रही है. सब पर बाबा केदार की कृपा होगी.
कोलकाता के श्रद्धालु 54 साल से आ रहे दर्शन करने: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से बाबा केदार की डोली यात्रा में शामिल होने आए एक बुजुर्ग बहुत उत्साहित और भावुक नजर आए. बुजुर्ग श्रद्धालु ने कहा कि वो हर साल बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए कोलकाता से आते रहे हैं. श्रद्धालु ने कहा कि ये उनका बाबा के दरबार आने का 54वां अवसर है. उन्होंने कहा कि वो 1994 से लगातार केदारनाथ धाम आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत आनंद मिलता है. इस बार भी वो केदारनाथ यात्रा पर आकर बहुत खुश हैं. ये बुजुर्ग श्रद्धालु बाकायदा अपनी टीशर्ट पर 54 बार केदारनाथ यात्रा लिखवाकर लाए हैं.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में मौसम बन रहा रोड़ा, धाम में फिर से शुरु हुई बर्फबारी, अप्रैल में लौटी ठंड
आज बाबा केदारनाथ की डोली का रात्रि विश्राम गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर में होगा. 24 अप्रैल को बाबा केदारनाथ की डोली अपने धाम केदारनाथ पहुंच जाएगी.