अवंतीपोरा: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में हुई मुठभेड़ दो आतंकियों और सेना के एक अधिकारी की मौत के साथ खत्म हो गई है. पुलिस ने मुठभेड़ को सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी कामयाबी बताया है (Awantipora Encounter).
डीआईजी दक्षिण कश्मीर रेंज मोहम्मद रईस बट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'एक आतंकवादी ने स्थानीय मस्जिद में शरण ली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सावधानी से मुठभेड़ को अंजाम दिया. आतंकी मारा गया.'
उन्होंने कहा कि दूसरे आतंकवादी ने एक घर में शरण ली थी जहां सुरक्षा बलों ने उसे मार गिराया. उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं जो सुरक्षाबलों और पुलिस के लिए बड़ी खबर है. उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी भी शहीद हुआ है.
डीआईजी के मुताबिक मारे गए आतंकी की पहचान पुलवामा निवासी आकिब मुश्ताक भट के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि आकिब हिज्बुल मुजादीन का आतंकवादी था और अब टीआरएफ नामक संगठन के लिए काम कर रहा था. उन्होंने कहा कि अन्य मृत आतंकवादी की पहचान की जा रही है.
बता दें कि मंगलवार को अवंतीपोरा के पदगामपुरा इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. एडीजीपी कश्मीर ने एक ट्वीट में मुठभेड़ के बारे में कहा, ' मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा के आकिब मुश्ताक भट्ट के रूप में हुई है. आकिब अहमद श्रेणी ए का आतंकी था जो मूल रूप से हिज्बुल मुजाहिदीन का था. बाद में उसने टीआरएफ नामक एक उग्रवादी संगठन के लिए काम किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मारा गया आतंकवादी कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में सीधे तौर पर शामिल था.'
पढ़ें- Encounter in jammu kashmir: कश्मीरी पंडित के हत्यारे समेत दो आतंकी एनकाउंटर में ढेर