लखनऊ : राजधानी में स्थित लुलु मॉल एक बार फिर चर्चा में है. यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी में असिस्टेंट प्रोफेसर और समाजशास्त्री सल्वाटोर बेबन्स ने आरोप लगाया है कि उन्हें मॉल के फूड कोर्ट में किताब पढ़ने से रोका गया . सल्वाटोर इन दिनों जी 20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए लखनऊ आए हैं. उनके आरोपों के बाद लुलु मॉल मैनेजमेंट की ओर से जांच करने की बात कही जा रही है.
आस्ट्रेलिया के समाजशास्त्री प्रो सल्वाटोर बेबन्स ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अंग्रेजी में ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'मुझे अभी लखनऊ में लुलु मॉल के सुरक्षाकर्मी ने बताया कि उनके मॉल में किताब पढ़ने की अनुमति नहीं है. वास्तव में न्यू इंडिया! - और फिर लुलु मॉल सुरक्षा ने मुझे आपको दिखाने के लिए एक किताब की तस्वीर लेने से भी रोक दिया. What Philistines!'. सेल्वेटोर मॉल में Randome Thought 2021 नाम की किताब पढ़ना चाह रहे थे.
सल्वाटोर ने यह ट्वीट 13 फरवरी को किया था. ट्वीट के साथ उन्होंने फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें मॉल में लगे बैनर दिखाई दे रहे हैं. जिनमें लिखा है कि यहां धार्मिक प्रार्थना करना मना है. उन्होंने लिखा है कि उन्हें अब इससे बेहतर मॉल की जरूरत है. सल्वाटोर बेबन्स के ट्वीट करने के बाद उनके पोस्ट पर एक के बाद एक सैकड़ों प्रतिक्रियाएं आने लगी. वहीं लुलु मॉल से इस मामले पर बात करनी की कोशिश की गई तो उनकी तरह से जांच करने की बात कही गई है
प्रो सल्वाटोर जी-20 समिट के लिए भारत यात्रा पर है. अभी वह उत्तर प्रदेश के दो शहरों लखनऊ और वाराणसी का भ्रमण किया है. उन्होंने लखनऊ की चाट और वाराणसी के लजीज खाने की सोशल मीडिया में तारीफ की है. यही नहीं लखनऊ में लगे सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के एक पोस्ट के सामने खड़े हो कर उन्होंने फोटो भी सोशल मीडिया में पोस्ट की है.
-
I was just told by @LuLu_Mall security in Lucknow that I" m="" not="" allowed="" to="" read="" a="" book="" in="" their="" mall.="" new="" india="" indeed!="" -="" and="" then="" @LuLuGroup_India security stopped me from even taking a picture of a book to show you. What Philistines! pic.twitter.com/2xD8sFxGwg
— Salvatore Babones (@sbabones) February 13, 2023 ' class='align-text-top noRightClick twitterSection' data='
'>I was just told by @LuLu_Mall security in Lucknow that I'm not allowed to read a book in their mall. New India indeed! - and then @LuLuGroup_India security stopped me from even taking a picture of a book to show you. What Philistines! pic.twitter.com/2xD8sFxGwg
— Salvatore Babones (@sbabones) February 13, 2023I was just told by @LuLu_Mall security in Lucknow that I'm not allowed to read a book in their mall. New India indeed! - and then @LuLuGroup_India security stopped me from even taking a picture of a book to show you. What Philistines! pic.twitter.com/2xD8sFxGwg
— Salvatore Babones (@sbabones) February 13, 2023
अडानी का सल्वाटोर ने किया था समर्थन
सल्वाटोर ने हाल ही में अडानी विवाद में ट्वीट करते हुए कहा था कि स्टॉक ऊपर जाता है और स्टॉक नीचे भी जाता है और मुझे विश्वास है कि अडानी समूह के शेयर वापस वहीं आ गए हैं जहां वे 12 महीने पहले थे. उन्होंने कहा था कि हिंडनबर्ग रिसर्च एक शोध फर्म नहीं है. यह नाथन एंडरसन नाम के एक निवेशक का निजी वाहन है. वह अपनी कंपनी का नाम प्रसिद्ध जर्मन हवाई पोत के नाम पर हिंडनबर्ग रखता है, जो 1937 में दुर्घटना में जल गया था, जिसमें 36 लोग मारे गए थे. इसलिए क्रैश एंड बर्न उनका मॉडल है.