नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाओं के बीच सोमवार से राजस्थान में द्विपक्षीय प्रशिक्षण अभ्यास 'ऑस्ट्रा हिंद 22' (Austra Hind 22) शुरू होगा. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह अभ्यास 11 दिसंबर तक चलेगा. यह वार्षिक अभ्यास होगा जो बारी-बारी से भारत और ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'भारतीय सेना और ऑस्ट्रेलियाई सेना के दलों के बीच 'ऑस्ट्रा हिंद 22' द्विपक्षीय प्रशिक्षण अभ्यास 28 नवंबर से 11 दिसंबर 2022 तक महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (राजस्थान) में होना है. यह दोनों सेनाओं के सभी शस्त्र और सेवा दलों की भागीदारी के साथ ऑस्ट्रा हिंद श्रृंखला का पहला अभ्यास है.'
बयान में कहा गया कि दूसरी डिवीजन की 13वीं ब्रिगेड के सैनिकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई सेना का दल अभ्यास स्थल पर पहुंच गया है. भारतीय सेना (Indian Army) का प्रतिनिधित्व डोगरा रेजीमेंट के जवान कर रहे हैं.
मंत्रालय ने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य सकारात्मक सैन्य संबंध बनाना, एक-दूसरे की उत्कृष्ट प्रक्रियाओं को अपनाना और अर्ध-रेगिस्तानी इलाके में कई क्षेत्रों में अभियान चलाते वक्त एक साथ काम करने की क्षमता को बढ़ावा देना है. मंत्रालय ने कहा कि यह संयुक्त अभ्यास दोनों सेनाओं के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देने के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगा.
पढ़ें- भारतीय सेना PoK को वापस लेने के लिए तैयार, बस आदेश का इंतजार: लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी
(पीटीआई-भाषा)