औरंगाबाद : बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने राज्य सरकार से पूछा कि क्या यह सच है कि वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. इस सवाल पर राज्य सरकार ने जवाब दिया कि शनिवार और रविवार को टीके नहीं थे.
बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने औरंगाबाद डिविजनल कमिश्नर, औरंगाबाद पुलिस कमिश्नर, एसपी, नगर निगमों और जिलों के कलेक्टरों को औरंगाबाद बेंच के अधिकार क्षेत्र और महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सचिव को 29 अप्रैल तक जवाब देने का निर्देश दिया है.