ETV Bharat / bharat

'कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन' का ऑडियो वायरल, बीजेपी बोली यह नकली है

कर्नाटक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील द्वारा कथित तौर पर नेतृत्व में निश्चित बदलाव की बात करते हुए एक ऑडियो क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लेकिन अब कतील ने कहा कि ऑडियो फर्जी है.

denied
denied
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 9:28 AM IST

मंगलुरु : कर्नाटक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने वायरल ऑडियो को फर्जी करार दिया है और रिकॉर्डिंग से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है.बताया जाता है कि नलिन ने अपने करीबी से फोन पर बात की है.

दरअसल यह ऑडियो क्लिप मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलने के ठीक बाद आया है. जिसमें एक आवाज है कि नेतृत्व में निश्चित बदलाव होने जा रहा है. पूरी तरह से नई टीम बनेगी. बातचीत दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र की स्थानीय तुलु बोली में है. कतील जैसी आवाज भी सुनाई दे रही है जिसमें कहा गया है कि नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला पार्टी का दिल्ली नेतृत्व तय करेगा.

उन्होंने कहा कि यहां कोई स्थानीय उम्मीदवार नहीं है. यह दिल्ली में तय किया जा रहा है. इस मुद्दे पर नलिन कुमार कतील ने आधिकारिक बयान दिया कि मेरी आवाज से मिलती-जुलती आवाज के साथ एक ऑडियो जारी कर पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-मंत्रियों-पत्रकारों के फोन हैक करने का दावा, सरकार ने जासूसी की खबरों को बताया निराधार

इस रिकॉर्डिंग के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच की जरूरत है. उनके स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं होती है और मैं इस मुद्दे की जांच के संबंध में सीएम बीएस येदियुरप्पा को पत्र लिखूंगा.

मंगलुरु : कर्नाटक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने वायरल ऑडियो को फर्जी करार दिया है और रिकॉर्डिंग से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है.बताया जाता है कि नलिन ने अपने करीबी से फोन पर बात की है.

दरअसल यह ऑडियो क्लिप मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलने के ठीक बाद आया है. जिसमें एक आवाज है कि नेतृत्व में निश्चित बदलाव होने जा रहा है. पूरी तरह से नई टीम बनेगी. बातचीत दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र की स्थानीय तुलु बोली में है. कतील जैसी आवाज भी सुनाई दे रही है जिसमें कहा गया है कि नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला पार्टी का दिल्ली नेतृत्व तय करेगा.

उन्होंने कहा कि यहां कोई स्थानीय उम्मीदवार नहीं है. यह दिल्ली में तय किया जा रहा है. इस मुद्दे पर नलिन कुमार कतील ने आधिकारिक बयान दिया कि मेरी आवाज से मिलती-जुलती आवाज के साथ एक ऑडियो जारी कर पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-मंत्रियों-पत्रकारों के फोन हैक करने का दावा, सरकार ने जासूसी की खबरों को बताया निराधार

इस रिकॉर्डिंग के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच की जरूरत है. उनके स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं होती है और मैं इस मुद्दे की जांच के संबंध में सीएम बीएस येदियुरप्पा को पत्र लिखूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.