ETV Bharat / bharat

तेज रफ्तार ऑडी कार की टक्कर से हुई एक व्यक्ति की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार - audi a8 driver arrested

हैदराबाद में तेज रफ्तार ऑडी कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने कार चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

arrested
arrested
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 3:36 PM IST

हैदराबाद : साइबराबाद पुलिस ने एक ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल हैदराबाद में तेज रफ्तार ऑडी कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो किसी खिलौने की तरह घूमता हुआ, घिसटता हुआ काफी दूर तक चला गया. इस हिट एंड रन केस में ऑटो सवार एक शख्स की मौत हो गई.

ऑडी कार ने मारी ऑटो को टक्कर

इस मामले में पुलिस ने सुजीत रेड्डी और उसके दोस्त पी. ​​आशीष को गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर रविंदर प्रसाद के अनुसार, ऑडी चालक और उसके सहयोगी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दोनों की उम्र 24 साल है. सुजीत रेड्डी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, गोवा से पढ़ाई कर रही है, जबकि उसका दोस्त हैदराबाद की एक सॉफ्टवेयर फर्म में कर्मचारी है.

दोनों एक पार्टी से लौट रहे थे और नशे में थे. साइबराबाद ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को 27 जून को इस दुर्घटना के भयावह दृश्य जारी किए. बहुत तेज गति से चलाई जा रही कार (ऑडी ए8) ने तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें प्रिज्म पब के एक कर्मचारी उमेश कुमार की मौत हो गई, जो इस वक्त घर लौट रहा था.

पढ़ें :- बाइक सवार को रौंदते हुए निकल गया डंपर, देखें वीडियो

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हादसे में ऑटोरिक्शा चालक घायल हो गया. कुछ दूर जाने के बाद सुजीत रेड्डी और आशीष कार से बाहर निकले और सबूत मिटाने के लिए नंबर प्लेट हटाने की कोशिश करने लगे.

इसके बाद पास की एक इमारत के एक सुरक्षा गार्ड ने उनसे पूछताछ की जिसको दोनों लड़कों ने धमकी दी और कार वहां छोड़कर भाग गए. बाद में सुजीत रेड्डी के पिता रघुनंदन रेड्डी ने साइबराबाद पुलिस से संपर्क किया. पिता ने कहा कि हादसे के समय कार उनका ड्राइवर चला रहा था. हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिससे पता चला की गाड़ी सुजीत रेड्डी चला रहा था.

पुलिस ने आरोपी के पिता रघुनंदन रेड्डी को झूठी सूचना देने के लिए उन पर भी मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने सुजीत रेड्डी और आशीष पर सबूतों मिटाने और धमकी देने के लिए भी मामला दर्ज किया है.

हैदराबाद : साइबराबाद पुलिस ने एक ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल हैदराबाद में तेज रफ्तार ऑडी कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो किसी खिलौने की तरह घूमता हुआ, घिसटता हुआ काफी दूर तक चला गया. इस हिट एंड रन केस में ऑटो सवार एक शख्स की मौत हो गई.

ऑडी कार ने मारी ऑटो को टक्कर

इस मामले में पुलिस ने सुजीत रेड्डी और उसके दोस्त पी. ​​आशीष को गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर रविंदर प्रसाद के अनुसार, ऑडी चालक और उसके सहयोगी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दोनों की उम्र 24 साल है. सुजीत रेड्डी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, गोवा से पढ़ाई कर रही है, जबकि उसका दोस्त हैदराबाद की एक सॉफ्टवेयर फर्म में कर्मचारी है.

दोनों एक पार्टी से लौट रहे थे और नशे में थे. साइबराबाद ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को 27 जून को इस दुर्घटना के भयावह दृश्य जारी किए. बहुत तेज गति से चलाई जा रही कार (ऑडी ए8) ने तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें प्रिज्म पब के एक कर्मचारी उमेश कुमार की मौत हो गई, जो इस वक्त घर लौट रहा था.

पढ़ें :- बाइक सवार को रौंदते हुए निकल गया डंपर, देखें वीडियो

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हादसे में ऑटोरिक्शा चालक घायल हो गया. कुछ दूर जाने के बाद सुजीत रेड्डी और आशीष कार से बाहर निकले और सबूत मिटाने के लिए नंबर प्लेट हटाने की कोशिश करने लगे.

इसके बाद पास की एक इमारत के एक सुरक्षा गार्ड ने उनसे पूछताछ की जिसको दोनों लड़कों ने धमकी दी और कार वहां छोड़कर भाग गए. बाद में सुजीत रेड्डी के पिता रघुनंदन रेड्डी ने साइबराबाद पुलिस से संपर्क किया. पिता ने कहा कि हादसे के समय कार उनका ड्राइवर चला रहा था. हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिससे पता चला की गाड़ी सुजीत रेड्डी चला रहा था.

पुलिस ने आरोपी के पिता रघुनंदन रेड्डी को झूठी सूचना देने के लिए उन पर भी मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने सुजीत रेड्डी और आशीष पर सबूतों मिटाने और धमकी देने के लिए भी मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.