होशियारपुर : केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश को काले झंडे दिखाए और काफिले पर हमला कर दिया. उनका काफिला छाब्बेवाल से गुजर रहा था.
कुछ किसानों ने मंत्री के वाहन को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया. इससे पहले किसान नेता गुरदीप सिंह की अगुवाई में काले झंडे हाथ में लिये किसानों ने प्रकाश के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौक पहुंचने से पहले यहां उनका पुतला जलाया.
किसान नेता का कहना है कि दिल्ली में किसानों को बैठे सात महीने से ज़्यादा हो गए हैं. वहां सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है. उनका कहना है कि जब सोम प्रकाश छाब्बेवाल से गुज़र रहे थे उस समय हाईवे पर घेराव किया.
किसान सितंबर में केंद्र द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और उन्होंने मंत्री वापस जाओ के नारे भी लगाए.
इससे पहले यहां मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने होशियारपुर जिले के लिए 3,442 करोड़ रुपये से अनेक विकास कार्य कराये जाने की घोषणा की.
(इनपुट-भाषा)