कोलकाता: कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'यह पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की टूटती स्थिति का उद्घोष है. हम इसकी निंदा करते हैं.'
बेहरामपुर के कांग्रेस जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, 'जेपी नड्डा के काफिले पर हमला पूर्व नियोजित था. इस हमले के पीछे का मुख्य उद्देश्य मतों को विभाजित करना है.'
पढ़ें: किसानों की मौत के बाद भी नहीं पसीजा भाजपा का दिल: कांग्रेस
'मतों को साधने की कोशिश में दोनों दल'
अधीर रंजन चौधरी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, 'टीएमसी ने जो किया वह पूरी तरह से शर्मनाक है. आपमें राजनीतिक भिन्नता हो सकती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस तरह के काम कर सकते हैं. ममता बनर्जी कहती हैं, भाजपा ने नाटक की योजना बनाई है. उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह मानवीय नाराजगी है. दरअसल, टीएमसी और भाजपा मतों को साधने की कोशिश कर रही है.'