ETV Bharat / bharat

सीएम योगी को गुमराह कर विवादित जमीन पर कराया गया भूमिपूजन : अतीक अहमद की पत्नी

पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Atiq Ahmed Wife Shaista Parween) ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जिस जमीन पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को भूमिपूजन किया, उस जमीन का विवाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है. शाइस्ता परवीन ने कहा कि स्थानीय विधायक ने सीएम योगी को गुमराह कर विवादित जमीन पर भूमिपूजन करवा दिया.

atiq-ahmed-wife-shaista-parween
अतीक अहमद की पत्नी
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 3:35 AM IST

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Atiq Ahmed Wife Shaista Parween) ने दावा किया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को जिस जमीन पर भूमि पूजन किया है, उस जमीन विवाद की सुनवाई कोर्ट में विचाराधीन है. प्रयागराज में शाइस्ता परवीन ने कहा कि स्थानीय विधायक ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर विवादित जमीन पर भूमिपूजन करवा दिया.

इस मसले पर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखने वाली थीं, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले ही जिला प्रशासन के इशारे पर होटल संचालक ने रोक दिया.

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का बयान

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के लिए बनने वाले आवासीय योजना के लिए शिलान्यास किया था. सीएम योगी ने जिस जमीन पर भूमिपूजन किया उसे सरकारी जमीन बताया गया था. इस जमीन पर पहले माफिया अतीक अहमद ने कब्जा जमा रखा था. अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त करवाकर जमीन को समतल कर उस पर गरीबों के लिए 75 आवास बनाये जाने के लिए सीएम योगी ने भूमिपूजन किया.

भूमिपूजन के 24 घंटे बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन मीडिया के सामने आईं और उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम को गुमराह करके स्थानीय विधायक ने विवादित भूमि पर भूमिपूजन करवा दिया. शाइस्ता का आरोप है कि जिस जमीन को अतीक अहमद की बताया गया है, वह उनके करीबी अच्छे और रफात के नाम पर है. उस जमीन का अतीक अहमद चुनाव के समय सामान रखने के लिए इस्तेमाल करते थे. इस जमीन को जबरन कब्जे में लेने को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है, जिसमें सरकार भी एक पक्ष है. लेकिन, सीएम को गुमराह करके उनसे विवादित जमीन पर भूमिपूजन करवाया गया है.

अतीक अहमद की पत्नी ने इस भूमि पर होने वाले निर्माण के खिलाफ कोर्ट में केस दाखिल करने की बात भी कही है.

बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने स्थानीय विधायक और सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि वो अपने पैसे से गरीबों को मकान बनवा कर दें तो वो भी अपने घर और उससे बड़ी जमीन भी देने को तैयार हैं. लेकिन, सिर्फ एक शर्त है कि उस पर स्थानीय विधायक अपनी कमाई के पैसे से घर बनवाकर गरीबों को दें. अगर इस बात पर कैबिनेट मंत्री रजामंद हों तो वो गरीबों के लिए अपने घर की जमीन भी दे सकती हैं.

यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि जिस जमीन पर सीएम योगी से भूमिपूजन करवाया गया है, उससे बड़ी जमीनें कब्जा मुक्त करवाई गई हैं. उन पर गरीबों के लिए आशियाना क्यों नहीं बनवाया जा रहा है. सिर्फ अतीक अहमद के नाम पर उनके करीबियों से छीनी गई छोटी सी जमीन पर क्यों गरीबों के लिए आशियाना बनवाया जा रहा है.

इसके साथ ही शाइस्ता परवीन ने कहा कि सिद्धार्थनाथ सिंह ने शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है. इस कारण वो सिर्फ अतीक अहमद के नाम को लेकर चुनाव लड़ना और जीतना चाहते हैं. जबकि जिले के सभी विधायकों में सबसे खराब हालत उन्हीं की है. उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट मंत्री जमीनीस्तर के नेता नहीं हैं. यही कारण है कि वो मुद्दों को भटकाकर चुनाव लड़ना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद के कब्‍जे से छुड़ाई गई जमीन पर सीएम योगी ने क‍िया भूमि‍पूजन

इस दौरान अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने बसपा प्रमुख मायावती की सराहना की. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए घर बनवाना है तो मायावती की तरह बड़ी जमीनों पर निर्माण करवाएं. जिस तरह से मायावती ने अपने शासनकाल में गरीबों के लिए आशियाना बनवाने के लिए काशीराम आवास योजना शुरू की थी, उसी तरह से बड़ी जमीनों पर आवासीय कॉलोनियां बनाकर गरीबों को देना चाहिए. जबकि ये सरकार दूसरों से छोटी-छोटी जमीन छीनकर गरीबों के लिए घर बनाने का काम कर रही है.

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Atiq Ahmed Wife Shaista Parween) ने दावा किया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को जिस जमीन पर भूमि पूजन किया है, उस जमीन विवाद की सुनवाई कोर्ट में विचाराधीन है. प्रयागराज में शाइस्ता परवीन ने कहा कि स्थानीय विधायक ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर विवादित जमीन पर भूमिपूजन करवा दिया.

इस मसले पर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखने वाली थीं, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले ही जिला प्रशासन के इशारे पर होटल संचालक ने रोक दिया.

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का बयान

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के लिए बनने वाले आवासीय योजना के लिए शिलान्यास किया था. सीएम योगी ने जिस जमीन पर भूमिपूजन किया उसे सरकारी जमीन बताया गया था. इस जमीन पर पहले माफिया अतीक अहमद ने कब्जा जमा रखा था. अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त करवाकर जमीन को समतल कर उस पर गरीबों के लिए 75 आवास बनाये जाने के लिए सीएम योगी ने भूमिपूजन किया.

भूमिपूजन के 24 घंटे बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन मीडिया के सामने आईं और उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम को गुमराह करके स्थानीय विधायक ने विवादित भूमि पर भूमिपूजन करवा दिया. शाइस्ता का आरोप है कि जिस जमीन को अतीक अहमद की बताया गया है, वह उनके करीबी अच्छे और रफात के नाम पर है. उस जमीन का अतीक अहमद चुनाव के समय सामान रखने के लिए इस्तेमाल करते थे. इस जमीन को जबरन कब्जे में लेने को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है, जिसमें सरकार भी एक पक्ष है. लेकिन, सीएम को गुमराह करके उनसे विवादित जमीन पर भूमिपूजन करवाया गया है.

अतीक अहमद की पत्नी ने इस भूमि पर होने वाले निर्माण के खिलाफ कोर्ट में केस दाखिल करने की बात भी कही है.

बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने स्थानीय विधायक और सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि वो अपने पैसे से गरीबों को मकान बनवा कर दें तो वो भी अपने घर और उससे बड़ी जमीन भी देने को तैयार हैं. लेकिन, सिर्फ एक शर्त है कि उस पर स्थानीय विधायक अपनी कमाई के पैसे से घर बनवाकर गरीबों को दें. अगर इस बात पर कैबिनेट मंत्री रजामंद हों तो वो गरीबों के लिए अपने घर की जमीन भी दे सकती हैं.

यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि जिस जमीन पर सीएम योगी से भूमिपूजन करवाया गया है, उससे बड़ी जमीनें कब्जा मुक्त करवाई गई हैं. उन पर गरीबों के लिए आशियाना क्यों नहीं बनवाया जा रहा है. सिर्फ अतीक अहमद के नाम पर उनके करीबियों से छीनी गई छोटी सी जमीन पर क्यों गरीबों के लिए आशियाना बनवाया जा रहा है.

इसके साथ ही शाइस्ता परवीन ने कहा कि सिद्धार्थनाथ सिंह ने शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है. इस कारण वो सिर्फ अतीक अहमद के नाम को लेकर चुनाव लड़ना और जीतना चाहते हैं. जबकि जिले के सभी विधायकों में सबसे खराब हालत उन्हीं की है. उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट मंत्री जमीनीस्तर के नेता नहीं हैं. यही कारण है कि वो मुद्दों को भटकाकर चुनाव लड़ना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद के कब्‍जे से छुड़ाई गई जमीन पर सीएम योगी ने क‍िया भूमि‍पूजन

इस दौरान अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने बसपा प्रमुख मायावती की सराहना की. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए घर बनवाना है तो मायावती की तरह बड़ी जमीनों पर निर्माण करवाएं. जिस तरह से मायावती ने अपने शासनकाल में गरीबों के लिए आशियाना बनवाने के लिए काशीराम आवास योजना शुरू की थी, उसी तरह से बड़ी जमीनों पर आवासीय कॉलोनियां बनाकर गरीबों को देना चाहिए. जबकि ये सरकार दूसरों से छोटी-छोटी जमीन छीनकर गरीबों के लिए घर बनाने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.