ETV Bharat / bharat

Atiq Ahmed बोला 'काय का डर', और हो गया हादसा, देखें LIVE VIDEO - अतीक अहमद बोला मुझे काय का डर

गुजरात से प्रयागराज जाते समय आज एमपी के शिवपुरी में अतीक अहमद के काफिले के सामने एक मवेशी आ गया, इस हादसे में मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
अतीक अहमद
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Mar 27, 2023, 11:58 AM IST

अतीक अहमद के काफिले से टकराया मवेशी

शिवपुरी। उत्तरप्रदेश पुलिस की टीम रविवार रात अतीक अहमद को लेकर गुजरात से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी, इसी दौरान आज सोमवार सुबह शिवपुरी से उत्तरप्रदेश की सीमा में घुसने के पहले ही अतीक के काफिले के आगे एक मवेशी आ गया. अतीक का काफिला मवेशी को बचा पाता, उससे पहले ही मवेशी ने दम तोड़ दिया. बता दें कि हादसे के कुछ देर पहले ही अतीक अहमद ने कहा था कि "मुझे काय(किस बात) का डर." इसके बाद ये हादसा हुआ.

मवेशी से टकराया तेज रफ्तार अतीक अहमद का काफिला: अतीक अहमद का काफिला आज यानी सोमवार सुबह शिवपुरी की सीमा में प्रवेश किया था, इसके बाद जब काफिला जब उत्तरप्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाला था, उसके 3-4 किलोमीटर पहले ही कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे स्थित तेंदुआ के पास गाड़ी के सामने अचानक से एक मवेशी आ गया. काफिले की गाड़ियों की गति तेज थी, जब तक गाड़ियों को रोककर मवेशी को देखा गया, वह दम तोड़ चुका था.

MUST READ:

मुझे काय का डर: मवेशी के काफिले से टकराने से पहले जब एक जगह पुलिस ने काफिला रोका था, तो अतीक पेशाब करने के लिए उतरा था. इस दौरान जब मीडिया ने अतीक से पूछा कि तुम्हें किसी बात का डर है? इस सवाल पर पहले तो वह चुप्पी साधे रहा, लेकिन बाद में उसने कहा कि, "मुझे काय(किस बात) का डर." और इसी के कुछ देर बाद अतीक का काफिला मवेशी से टकरा गया, हालांकि बाद में मवेशी को हटाते हुए काफिला आगे बढ़ा और सुरवाया, अमोला घाटी, दिनारा चौराहे होते हुए झांसी में प्रवेश कर गया. बता दें कि अब झांसी से अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाया जाएगा.

अतीक अहमद के काफिले से टकराया मवेशी

शिवपुरी। उत्तरप्रदेश पुलिस की टीम रविवार रात अतीक अहमद को लेकर गुजरात से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी, इसी दौरान आज सोमवार सुबह शिवपुरी से उत्तरप्रदेश की सीमा में घुसने के पहले ही अतीक के काफिले के आगे एक मवेशी आ गया. अतीक का काफिला मवेशी को बचा पाता, उससे पहले ही मवेशी ने दम तोड़ दिया. बता दें कि हादसे के कुछ देर पहले ही अतीक अहमद ने कहा था कि "मुझे काय(किस बात) का डर." इसके बाद ये हादसा हुआ.

मवेशी से टकराया तेज रफ्तार अतीक अहमद का काफिला: अतीक अहमद का काफिला आज यानी सोमवार सुबह शिवपुरी की सीमा में प्रवेश किया था, इसके बाद जब काफिला जब उत्तरप्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाला था, उसके 3-4 किलोमीटर पहले ही कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे स्थित तेंदुआ के पास गाड़ी के सामने अचानक से एक मवेशी आ गया. काफिले की गाड़ियों की गति तेज थी, जब तक गाड़ियों को रोककर मवेशी को देखा गया, वह दम तोड़ चुका था.

MUST READ:

मुझे काय का डर: मवेशी के काफिले से टकराने से पहले जब एक जगह पुलिस ने काफिला रोका था, तो अतीक पेशाब करने के लिए उतरा था. इस दौरान जब मीडिया ने अतीक से पूछा कि तुम्हें किसी बात का डर है? इस सवाल पर पहले तो वह चुप्पी साधे रहा, लेकिन बाद में उसने कहा कि, "मुझे काय(किस बात) का डर." और इसी के कुछ देर बाद अतीक का काफिला मवेशी से टकरा गया, हालांकि बाद में मवेशी को हटाते हुए काफिला आगे बढ़ा और सुरवाया, अमोला घाटी, दिनारा चौराहे होते हुए झांसी में प्रवेश कर गया. बता दें कि अब झांसी से अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाया जाएगा.

Last Updated : Mar 27, 2023, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.