प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद शूटर गुलाम और साजिश में शामिल सदाकत की अखिलेश यादव के साथ तस्वीर वायरल हुई थी. उसके बाद अब अतीक अहमद और अखिलेश यादव की एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें अखिलेश यादव के साथ अतीक अहमद और उसका एक नाबालिग बेटा खड़ा है. साथ ही इस तस्वीर में खड़े तीसरे व्यक्ति को वो बिल्डर बताया जा रहा है जिसके अपहरण के आरोप में अतीक अहमद का बड़ा बेटा जेल में बंद है.
बाहुबली अतीक अहमद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वायरल तस्वीरों में अतीक अहमद की एक वो तस्वीर भी है, जिसमें अतीक अहमद के साथ पूर्व मुख्यमंत्री सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव साथ में खड़े हैं. अखिलेश यादव के साथ अतीक अहमद की यह तस्वीर वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया में तेजी से शेयर की जाने लगी है.
इस तस्वीर में अतीक अहमद के साथ ही उसका एक बेटा भी दिख रहा है, जिसे अतीक अहमद का चौथे नंबर का बेटा बताया जा रहा है. अतीक का यह बेटा नाबालिग है और उसे इस वक्त राजरूपपुर के बाल संरक्षण ग्रह में रखा गया है. अतीक अहमद के साथ अखिलेश यादव की यह तस्वीर 2017 के पहले की बताई जा रही है. जब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.
साल 2017 की शुरुआत के साथ ही अतीक अहमद जेल के अंदर जा चुका था और उसके बाद वो सलाखों के पीछे से बाहर नहीं निकल सका. वहीं इसके साथ ही अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ की भी एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में खान सौलत हनीफ एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं. इस फोटो में अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ के साथ ही एक नाबालिग बच्चा और एक अन्य व्यक्ति भी खड़ा हुआ है. आपको बता दें कि खान सौलत हनीफ अतीक अहमद का वकील है और उसको अतीक अहमद के साथ उमेश पाल अपहरण कांड में आरोपी बनाते हुए अजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज के बिल्डर ने अतीक के बेटों अली और उमर के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर