मेष लग्नराशि : इस सप्ताह की शुरुआत में आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. मकान/जमीन से संबंधित मामलों में सफलता मिलने से मन खुश होगा. विद्यार्थी वर्ग को अच्छे समाचार मिलने के अच्छे संकेत हैं. नौकरी कर रहे लोगों को अपने अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा. व्यापारी वर्ग को अच्छे धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है.
वृषभ लग्नराशि : इस सप्ताह आपकी रूखी वाणी के कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बिना वजह किसी भी बहसबाजी से बचें. कुटुम्ब के लोगों से परेशानी महसूस कर सकते हैं. नौकरी तथा व्यापार से संबंधित यात्राओं के योग बन सकते हैं. माता से लाभ तथा भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिलेगी. छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त होने के संकेत हैं.
मिथुन लग्नराशि : इस सप्ताह आपका पराक्रम बहुत बढ़ाचढ़ा रहेगा, जिसके चलते आप अपने सभी कार्यो को आसानी से पूर्ण कर लेंगे. नौकरी तथा व्यापारिक कार्यक्षेत्र में आपके मन माफिक कार्य तथा लाभ होने से मन प्रसन्न होगा. किसी अनजाने भय के चलते आप परेशान हो सकते हैं. स्वास्थ्य से संबंधित छोटी-मोटी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं.
कर्क लग्नराशि : इस सप्ताह की शुरुआत में भाग्य का साथ कम प्राप्त होगा तथा किसी बात को लेकर मन चिंता ग्रस्त रहेगा. आलस्य बना रह सकता है. नौकरी कर रहे जातकों को अपने सहकर्मियों का साथ मिलेगा तथा बॉस आपके काम की तारीफ कर सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग को मेहनत के अनुसार परिणाम प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति में वृद्धि होने के योग बन सकते हैं. व्यर्थ का खर्च आपको परेशान कर सकता है.
सिंह लग्नराशि : इस सप्ताह भाग्य का साथ मिलेगा, सभी रुके और अटके काम प्रगति की राह पकड़ लेंगे. भाग्य के सहारे सभी कार्य पूर्ण होंगे. नौकरी कर रहे जातकों के लिए समय उत्तम बना रहेगा तथा कार्यक्षेत्र में आप पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यापार तथा साझेदारों से फायदा मिल सकता है. रुके धन की प्राप्ति हो सकती है.
कन्या लग्नराशि : इस सप्ताह व्यापार से संबंधित व्यवधान उत्पन्न हो सकते हैं. किसी बात को लेकर जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर चिंता उत्पन्न हो सकती है. मन में गलत विचार उत्पन्न हो सकते हैं. नौकरी कर रहे जातकों के लिए यह हफ्ता अच्छा बना रह सकता है. धन को लेकर चल रहीं दिक्कतें हफ्ते के अंत में कम होती नजर आ सकती हैं.
तुला लग्नराशि : इस सप्ताह भाग्य आपके ऊपर बहुत मेहरबान रहेगा. नौकरी कर रहे जातकों के लिए समय उत्तम बना रहेगा तथा कार्यक्षेत्र में आप पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. विद्यार्थी वर्ग मनचाही सफलता न मिलने के कारण उदास रह सकते हैं. वैवाहिक जीवन में एक-दूसरे के प्रति भावात्मक लगाव बढ़ सकता है. आप व्यापार से संबंधित कोई नया विचार बना सकते हैं तथा नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं.
वृश्चिक लग्नराशि : इस सप्ताह रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. पराक्रम बढ़ाचढ़ा रहेगा, जिसके चलते आपके कार्य आसानी से पूर्ण हो जाएंगे. आप नए भवन की खरीदारी कर सकते हैं तथा अपने घर पर किसी प्रकार का खर्च कर सकते हैं. आपको शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. जो जातक नौकरी तथा व्यवसाय की तलाश में हैं, उनको सफलता मिल सकती है. पारिवारिक जीवन मधुरतापूर्ण रहेगा.
धनु लग्नराशि : इस सप्ताह आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने के अच्छे संकेत हैं. नौकरी तथा व्यापारिक वर्ग के लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में कुछ नई सफलताएं प्राप्त हो सकती हैं. आपके कार्यक्षेत्र से संबंधित नए ऑफर आपको प्राप्त हो सकते हैं. छात्रों को अपने क्षेत्र में थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. संतान से तकलीफ मिल सकती है. धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है.
मकर लग्नराशि : इस सप्ताह की शुरुआत कुछ उलझनों के साथ हो सकती है. भाग्य का साथ कम प्राप्त होगा, शरीर में आलस्य की अधिकता हो सकती है, जिसके चलते कार्यो में अवरोध मिल सकते हैं, अत: इससे बचें. वैवाहिक तथा पारिवारिक माहौल सुकून भरा बना रहेगा. सुखों में वृद्धि हो सकती है तथा भोगविलास से संबंधित चीजों पर खर्च हो सकता है. यात्रा के योग बन सकते हैं तथा रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है.
कुंभ लग्नराशि : इस सप्ताह नौकरी कर रहे जातकों के लिए यह हफ्ता बहुत अच्छा साबित हो सकता है. नई जॉब तथा प्रमोशन के ऑफर प्राप्त हो सकते हैं. इस हफ्ते आप काफी अच्छा महसूस करेंगे. आप धार्मिक और शुभ कार्यो पर अपना धन व्यय कर सकते हैं. पारिवारिक माहौल अच्छा बना रहेगा. बड़े भाइयों से लाभ मिल सकता है. व्यर्थ की भागदौड़ बनी रह सकती है.
मीन लग्नराशि : इस सप्ताह की शुरुआत में आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. किसी कार्य के लिए प्रशंसा मिल सकती है. सुख-सुविधाओं मैं बढ़ोतरी के अच्छे योग बन सकते हैं. जीवनसाथी तथा पारिवारिक लोगों के साथ आप यात्रा पर जा सकते हैं. हफ्ते के मध्य में खर्च की मात्रा बढ़ सकती है, जिसके चलते तनाव हो सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखें.
(ज्योतिषी विशाल वार्ष्णेय कलाशांति ज्योतिष के संस्थापक हैं. यह साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्नराशि पर आधारित है. ये समस्त राशिफल सामान्य हैं. किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर्दशा और जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता है.)
(आईएएनएस)