मेष राशि (ARIES) : चंद्रमा राशि बदलकर रविवार के दिन कन्या राशि में होगा. आज शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मानसिक रूप से भी प्रसन्न रहेंगे. अपनी रचनात्मकता से कुछ नया कर पाने की स्थिति में रहेंगे. आज आपका मन साहित्य और कला में लगेगा. घर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा. दैनिक कामों में कुछ अवरोध आएगा.
वृषभ राशि (TAURUS)
आज आपकी वाणी का जादू किसी को अभिभूत करके आपको लाभ दिलाएगा. वाणी की सौम्यता नए संबंध स्थापित करने में मदद करेगी. शुभ काम करने की प्रेरणा मिलेगीप्रिय व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है. पेट की तकलीफ परेशान करेगी.
मिथुन राशि (GEMINI)
अत्यधिक भावुकता आपकी दृढ़ता को कमजोर बनाएगी. मानसिक दुविधा के कारण महत्वपूर्ण निर्णय लेने में परेशानी होगी. विचारों की अधिकता के कारण मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा. गर्म पानी तथा अन्य गर्म तरल पदार्थों से सावधानी रखें.
कर्क राशि (CANCER)
परिजनों के साथ तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. दोपहर के बाद आपका समय अच्छा रहेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. भाई-बहनों से आपको लाभ मिलेगा. किसी के साथ भावनात्मक संबंध बनेंगे. मन की चिंता दूर होगी.
सिंह राशि (LEO)
आज के दिन आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे. प्रेम जीवन में भी आज आप सकरात्मक रहेंगे. परिजनों का साथ मिलेगा. आपमें क्रोध की भावना थोड़ी अधिक रहेगी, इसलिए ज्यादातर जगहों पर मौन बने रहें.
कन्या राशि (VIRGO)
आज आपका मन कुछ अधिक इमोशनल रहेगा. इमोशनल होकर किसी तरह का गलत निर्णय ना लें, इसका ध्यान रखें. आज वाद-विवाद से दूर रहें. किसी के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार ना करें. दोपहर के बाद आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ा हुआ नजर आएगा.
तुला राशि (LIBRA)
शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता के कारण मित्रों के साथ विवाद होने की आशंका बनी रहेगी. दोपहर के बाद स्थिति में सुधार होगा. कोई चिंता दूर होगी. परिजनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. शाम में परिजनों के साथ स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाएंगे.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
विवाहोत्सुक युवक-युवतियों के लिए शुभ संयोग निर्मित होगा. जीवनसाथी का आपको सहयोग मिलेगा. मित्रों के साथ मुलाकात तथा कहीं बाहर जाने का आयोजन करेंगे. परिवार के बड़ों के आशीर्वाद से आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे. सांसारिक जीवन में आनंद का अनुभव होगा.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
आज आपकी यश, कीर्ति तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे. इससे आपकी पदोन्नति की संभावनाएं बढ़ेगी. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा. दांपत्यजीवन में मधुरता रहेगी.
मकर राशि (CAPRICORN)
संतान की समस्या आपको परेशान करेगी. बौद्धिक कार्य या साहित्य लेखन जैसी प्रवृत्तियों के लिए आज का दिन अनुकूल है. शरीर में थकान महसूस होगी. विरोधियों के साथ वाद-विवाद करने से बचें. आज लव पार्टनर के साथ बाहर घूमने का मौका मिलेगा.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
आज आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. किसी से विवाद करने से बचें. क्रोध और वाणी पर संयम रखें. परिवार के किसी सदस्य के साथ बहसबाजी हो सकती है. आध्यात्मिकता से आपको काफी शांति मिलेगी.
मीन राशि (PISCES)
आज का दिन दैनिक कामों में आपको शांति देगा. किसी मनोरंजक स्थल पर मित्रों या परिजनों के साथ जाना हो सकता है. परिजनों के साथ विवाद हो भी सकता है. वाणी पर संयम रखें. शाम में आपका मूड अच्छा रहेगा.