मेष राशि (ARIES) : चंद्रमा आज के दिन कर्क राशि में है. आज संभलकर कदम रखने की जरूरत है. घर के आसपास रहने वाले लोगों से विवाद हो सकता है. शारीरिक और मानसिक रूप से आप चिंता का अनुभव करेंगे. अनिद्रा के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.
वृषभ राशि (TAURUS)
आज जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है. भावनाओं के बंधन में बंध जाने का अनुभव आपको होगा. आपके काम दिन में पूरे हो जाएंगे. भाई-बहनों से लाभ होगा. शारीरिक और मानसिक रूप से आप खुशी का अनुभव करेंगे.
मिथुन राशि (GEMINI)
परिवार में आज किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. असंतोष की भावना रह सकती है. शारीरिक रूप से भी आप स्वस्थ नहीं रह पाएंगे. दोस्तों के साथ मुलाकात करने से मन में आनंदित होगा. आज आनंददायी यात्रा का भी योग है.
कर्क राशि (CANCER)
आज भावनाओं के प्रवाह में आप ना बह जाएं. माता-पिता से बहस करने से बचें. परिवार के सदस्यों को आज पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे. आज आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और मन भी खुश रहेगा. लव पार्टनर के साथ आज बाहर घूमने का मौका मिलेगा.
सिंह राशि (LEO)
आज निर्णय लेने की स्थिति में आप नहीं रहेंगे. वाणी पर संयम रखें. संबंधियों के साथ मनमुटाव के प्रसंग बनेंगे. दोपहर बाद दोस्तों के साथ हुई मुलाकात से मन प्रसन्न होगा. आपको कार्यस्थल पर आज कोई नया टारगेट भी मिल सकता है.
कन्या राशि (VIRGO)
आज का आपका दिन मध्यम फलदायी है. पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बना रहेगा. शारीरिक और मानसिक रूप से सुख और शांति रहेगी. दोपहर के बाद आपके मन की स्थिति दुविधापूर्ण रहेगी. इससे आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में बाधा होगी. आज वाणी पर संयम बरतें.
तुला राशि (LIBRA)
संतान से सुख मिलेगा. आज पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा. परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा व्यवहार आपके संबंधों को और मजबूत करेगा. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. मानसिक रूप से शांति का अनुभव होगा.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. धार्मिक यात्रा होने की संभावना है. धन लाभ भी हो सकता है. माता से आज आपको विशेष आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है. मान-सम्मान प्राप्त होगा. गृहस्थजीवन आनंदपूर्ण रहेगा.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
आज सुबह आपका स्वास्थ्य नरम-गरम रह सकता है. नेगेटिव विचार से आप परेशान रह सकते हैं. वैचारिक स्तर पर संयम रखना आवश्यक है. मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजरेगा. यात्रा भी योग है.
मकर राशि (CAPRICORN)
आज के दिन परिजनों के साथ पर्यटन का आनंद उठाएंगे. सुबह मन खुश रहेगा, लेकिन दोपहर के बाद किसी बात की चिंता आपको हो सकती है. गृहस्थ जीवन में सामंजस्य बना रहेगा. स्वास्थ्य सुख मध्यम रहेगा, इसलिए बाहर खाने-पीने से आपको बचना चाहिए.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
आज का दिन सुख और शांति से गुजरेगा. फैमिली लाइफ में भी आनंद छा जाएगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आनंद-प्रमोद के साथ वाहन सुख प्राप्त होगा. जीवनसाथी के साथ बहुत दिनों से चल रहा मतभेद दूर होगा.
मीन राशि (PISCES)
आज आप किसी व्यक्ति या वस्तु के आकर्षण में रहेंगे. किसी भी व्यक्ति के साथ वाद-विवाद ना करें, अन्यथा बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ अनुभव करेंगे. आज समय पर सभी काम होने से मन प्रसन्न रह सकता है.
ये भी पढ़ें
|