ETV Bharat / bharat

केरल में सात बजे तक 73.58 फीसद मतदान

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 6:49 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 8:32 PM IST

केरल लाइव अपडेट
केरल लाइव अपडेट

19:39 April 06

केरल में शाम सात बजे तक 73.58 प्रतिशत मतदान

शाम सात बजे तक 73.58 प्रतिशत मतदान
शाम सात बजे तक 73.58 प्रतिशत मतदान

केरल में शाम सात बजे तक 73.58 प्रतिशत मतदान हुआ है. शाम छह बजे तक 71.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. 

18:52 April 06

आदिवासियों ने भी डाले वोट

नेदुनकायम निर्वाचन क्षेत्र में आदिवासियों ने वोट डाले

केरल में सभी 140 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के बीच कुछ स्थानों से छिटपुट हिंसा और फर्जी वोट की घटनाएं सामने आई हैं. कन्नूर के थज़े चोवा में एक फर्जी वोट डालने के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने उठाया और हिरासत में ले लिया. वलियानूर मूल निवासी ससेंद्रन फर्जी वोट प्रयास के लिए पुलिस हिरासत में है. उधर नेदुनकायम निर्वाचन क्षेत्र में आदिवासियों ने भी वोट डाले. मतदान को लेकर उनमें उत्साह देखा गया.

17:32 April 06

केरल में पांच बजे तक 70.03 फीसद मतदान

शाम पांच बजे तक 70.03 फीसद मतदान
शाम पांच बजे तक 70.03 फीसद मतदान

केरल में शाम पांच बजे तक 70.03 फीसदी मतदान हुआ. 

17:27 April 06

केरल में भाजपा को दस सीटें मिलेंगी : नलिन

कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष नलिन कुमार ने पुत्तूर कतील में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने 2016 में केरल विधानसभा में  एक सीट से खाता खोला था, इस बार सदन में कम से कम 10 सीटें मिलेंगी. 

15:05 April 06

अभिनेता और बीजेपी उम्मीदवार सुरेश गोपी ने तिरुवनंतपुरम में किया मतदान

मतदान करते सुरेश गोपी
मतदान करते सुरेश गोपी

अभिनेता और त्रिशूर से बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश गोपी ने तिरुवनंतपुरम में मतदान किया.

14:02 April 06

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन ने तिरुवनंतपुरम में विधानसभा चुनाव में मतदान किया.

14:02 April 06

अभिनेता मामूट्टी ने एर्नाकुलम में मतदान किया.

14:00 April 06

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने किया मतदान

  • केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। #KeralaElections2021 pic.twitter.com/KDYxS6bJkI

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.

13:48 April 06

1 बजे तक 50.1 फीसद मतदान
1 बजे तक 50.1 फीसद मतदान

केरल में एक बजे तक 50.1 फीसद मतदान हुआ है.

12:45 April 06

केरल में यूडीएफ मजबूत- शशि थरूर

  • Congress MP Shashi Tharoor casts his vote at a polling station in Thiruvananthapuram, Kerala

    "The turnout has been pretty high by 10 am, already 20% , which is unusual for Kerala. As a general rule, when the turnout is high, the UDF will prevail", he says pic.twitter.com/iLppWtSy9R

    — ANI (@ANI) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल के तिरुवनंतपुरम में पोलिंग बूथ पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने डाला अपना वोट, कहा- बड़ी संख्या में लोग वोट कर रहे हैं, इसका मतलब यूडीएफ मजबूत है.

12:41 April 06

वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक ने किया मतदान

केरल के वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक ने अलप्पुझा में मतदान किया.

12:40 April 06

केरल में 38.2 फीसद मतदान
केरल में 38.2 फीसद मतदान

राज्य में अब तक 38.2 फीसद मतदान

12:23 April 06

कांग्रेस नेता एके एंटनी ने किया मतदान

कांग्रेस नेता एके एंटनी ने तिरुवनंतपुरम के जगथी में गवर्नमेंट हाई स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर डाला अपना वोट.

12:21 April 06

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने किया मतदान

  • केरल: तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। #KeralaElections2021 pic.twitter.com/Lh5prp2GVq

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.

10:55 April 06

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने किया मतदान

  • Kerala Health Minister KK Shailaja cast her vote in Kannur, today

    The COVID19 mortality rate in Kerala is 0.4%. We brought many social welfare measures during COVID19. People are seeing all this and they will vote for us," she said pic.twitter.com/qZvd1ZbHzI

    — ANI (@ANI) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कन्नूर में डाला अपना वोट, कहा- कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने बेहतर काम किए, जनता हमारे साथ है.

10:45 April 06

अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे मतदाता

केरल में तिरुवनंतपुरम के सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान जारी, बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे लोग.

10:39 April 06

राज्य में 10 बजे तक 18.5 फीसद मतदान

09:53 April 06

केरल बीजेपी अध्यक्ष के.सुरेंद्रन ने किया मतदान

  • केरल बीजेपी अध्यक्ष के.सुरेंद्रन ने कोझिकोड में विधानसभा चुनाव में मतदान किया। #KeralaElections pic.twitter.com/e8TCCdGW9k

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल बीजेपी अध्यक्ष के.सुरेंद्रन ने कोझिकोड में विधानसभा चुनाव में मतदान किया.

09:50 April 06

केरल में नौ बजे तक 17.2 फीसद मतदान

09:24 April 06

राहुल गांधी ने वोटरों से की खास अपील

राहुल गांधी ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की.

09:07 April 06

यूडीएफ की जीत होगी ऐतिहासिक- रमेश चेन्निथला

यूडीएफ की ऐतिहासिक जीत होगी, हमें खुशी है कि लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं. केरल के लोग एलडीएफ की भ्रष्ट सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं: रमेश चेन्निथला

09:04 April 06

कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने किया मतदान

कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने हरिपद के बूथ नंबर 51A में मतदान किया.

08:20 April 06

सीएम पिनराई विजयन ने डाला वोट

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने वोट डाला.

07:31 April 06

भाजपा की होगी जीत- ई. श्रीधरन

  • BJP will have an impressive show this time, there's no doubt about it. I will win from the Palakkad constituency with a big margin. My entry into BJP has given a different image to the party: 'Metro Man' E Sreedharan, BJP candidate#KeralaElections pic.twitter.com/ZMTsChpBuE

    — ANI (@ANI) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पोन्नानी में वोट डालने के बाद मेट्रो मैन ई. श्रीधरन ने कहा, भारतीय जनता पार्टी यहां भारी मतों से विजयी होगी.

07:22 April 06

केरल विधानसभा चुनाव: मतदान जारी

  • केरल: राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। तिरुवनंतपुरम के फोर्ट हाई स्कूल में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए। #KeralaElections pic.twitter.com/j5Ca1vuaqd

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. तिरुवनंतपुरम के फोर्ट हाई स्कूल में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए.

07:19 April 06

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मतदाताओं से अपील

  • Elections are taking place in Assam, Kerala, Puducherry, Tamil Nadu and West Bengal. I request the people in these places to vote in record numbers, particularly the young voters.

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की.

07:12 April 06

मेट्रो मैन ई.श्रीधरन ने किया मतदान

मेट्रो मैन ई.श्रीधरन ने पोन्नानी में विधानसभा चुनाव में मतदान किया.

07:11 April 06

श्रीधरन वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे

केरल में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. मेट्रो मैन ई. श्रीधरन भी अपना वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे हैं. आपको बता दें कि वह बीजेपी प्रत्याशी भी हैं.

06:55 April 06

140 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान

केरल की 140 सीटों के लिए भी आज एक ही चरण में मतदान होगा. सभी तैयारियां पूरी हैं और थोड़ी देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी.

06:31 April 06

केरल लाइव अपडेट

तिरुवनंतपुरम : केरल में आज 140 सीटों पर तीसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. विधानसभा चुनाव में जीत का जादुई आंकड़ा 71 है. मतदान के लिए 40 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 2.67 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे.

केरल में 14 सीटें अनुसूचित जाति और 02 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

140 सीटों पर इस बार कुल 957 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिनमें से 381 उम्मीदवार राष्ट्रीय और 52 उम्मीदवार क्षेत्रीय दलों के हैं, जबकि 206 उम्मीदवार पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से संबंध रखते हैं. केरल चुनाव में 318 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा भीड़ के साथ चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद 140 विधानसभा क्षेत्रों के अधिकतर स्थानों पर अंतिम चुनाव प्रचार में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की थी.

स्थानीय भाषा में कोट्टीकलशम के नाम से मशहूर अंतिम दिन के चुनाव प्रचार में हर राजनीतिक दल ने अपने शो में ज्यादा से ज्यादा संख्या में समर्थकों को जुटाकर अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की और कुछ स्थानों पर पटाखे छोड़े.

19:39 April 06

केरल में शाम सात बजे तक 73.58 प्रतिशत मतदान

शाम सात बजे तक 73.58 प्रतिशत मतदान
शाम सात बजे तक 73.58 प्रतिशत मतदान

केरल में शाम सात बजे तक 73.58 प्रतिशत मतदान हुआ है. शाम छह बजे तक 71.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. 

18:52 April 06

आदिवासियों ने भी डाले वोट

नेदुनकायम निर्वाचन क्षेत्र में आदिवासियों ने वोट डाले

केरल में सभी 140 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के बीच कुछ स्थानों से छिटपुट हिंसा और फर्जी वोट की घटनाएं सामने आई हैं. कन्नूर के थज़े चोवा में एक फर्जी वोट डालने के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने उठाया और हिरासत में ले लिया. वलियानूर मूल निवासी ससेंद्रन फर्जी वोट प्रयास के लिए पुलिस हिरासत में है. उधर नेदुनकायम निर्वाचन क्षेत्र में आदिवासियों ने भी वोट डाले. मतदान को लेकर उनमें उत्साह देखा गया.

17:32 April 06

केरल में पांच बजे तक 70.03 फीसद मतदान

शाम पांच बजे तक 70.03 फीसद मतदान
शाम पांच बजे तक 70.03 फीसद मतदान

केरल में शाम पांच बजे तक 70.03 फीसदी मतदान हुआ. 

17:27 April 06

केरल में भाजपा को दस सीटें मिलेंगी : नलिन

कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष नलिन कुमार ने पुत्तूर कतील में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने 2016 में केरल विधानसभा में  एक सीट से खाता खोला था, इस बार सदन में कम से कम 10 सीटें मिलेंगी. 

15:05 April 06

अभिनेता और बीजेपी उम्मीदवार सुरेश गोपी ने तिरुवनंतपुरम में किया मतदान

मतदान करते सुरेश गोपी
मतदान करते सुरेश गोपी

अभिनेता और त्रिशूर से बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश गोपी ने तिरुवनंतपुरम में मतदान किया.

14:02 April 06

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन ने तिरुवनंतपुरम में विधानसभा चुनाव में मतदान किया.

14:02 April 06

अभिनेता मामूट्टी ने एर्नाकुलम में मतदान किया.

14:00 April 06

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने किया मतदान

  • केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। #KeralaElections2021 pic.twitter.com/KDYxS6bJkI

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.

13:48 April 06

1 बजे तक 50.1 फीसद मतदान
1 बजे तक 50.1 फीसद मतदान

केरल में एक बजे तक 50.1 फीसद मतदान हुआ है.

12:45 April 06

केरल में यूडीएफ मजबूत- शशि थरूर

  • Congress MP Shashi Tharoor casts his vote at a polling station in Thiruvananthapuram, Kerala

    "The turnout has been pretty high by 10 am, already 20% , which is unusual for Kerala. As a general rule, when the turnout is high, the UDF will prevail", he says pic.twitter.com/iLppWtSy9R

    — ANI (@ANI) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल के तिरुवनंतपुरम में पोलिंग बूथ पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने डाला अपना वोट, कहा- बड़ी संख्या में लोग वोट कर रहे हैं, इसका मतलब यूडीएफ मजबूत है.

12:41 April 06

वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक ने किया मतदान

केरल के वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक ने अलप्पुझा में मतदान किया.

12:40 April 06

केरल में 38.2 फीसद मतदान
केरल में 38.2 फीसद मतदान

राज्य में अब तक 38.2 फीसद मतदान

12:23 April 06

कांग्रेस नेता एके एंटनी ने किया मतदान

कांग्रेस नेता एके एंटनी ने तिरुवनंतपुरम के जगथी में गवर्नमेंट हाई स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर डाला अपना वोट.

12:21 April 06

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने किया मतदान

  • केरल: तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। #KeralaElections2021 pic.twitter.com/Lh5prp2GVq

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.

10:55 April 06

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने किया मतदान

  • Kerala Health Minister KK Shailaja cast her vote in Kannur, today

    The COVID19 mortality rate in Kerala is 0.4%. We brought many social welfare measures during COVID19. People are seeing all this and they will vote for us," she said pic.twitter.com/qZvd1ZbHzI

    — ANI (@ANI) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कन्नूर में डाला अपना वोट, कहा- कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने बेहतर काम किए, जनता हमारे साथ है.

10:45 April 06

अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे मतदाता

केरल में तिरुवनंतपुरम के सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान जारी, बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे लोग.

10:39 April 06

राज्य में 10 बजे तक 18.5 फीसद मतदान

09:53 April 06

केरल बीजेपी अध्यक्ष के.सुरेंद्रन ने किया मतदान

  • केरल बीजेपी अध्यक्ष के.सुरेंद्रन ने कोझिकोड में विधानसभा चुनाव में मतदान किया। #KeralaElections pic.twitter.com/e8TCCdGW9k

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल बीजेपी अध्यक्ष के.सुरेंद्रन ने कोझिकोड में विधानसभा चुनाव में मतदान किया.

09:50 April 06

केरल में नौ बजे तक 17.2 फीसद मतदान

09:24 April 06

राहुल गांधी ने वोटरों से की खास अपील

राहुल गांधी ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की.

09:07 April 06

यूडीएफ की जीत होगी ऐतिहासिक- रमेश चेन्निथला

यूडीएफ की ऐतिहासिक जीत होगी, हमें खुशी है कि लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं. केरल के लोग एलडीएफ की भ्रष्ट सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं: रमेश चेन्निथला

09:04 April 06

कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने किया मतदान

कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने हरिपद के बूथ नंबर 51A में मतदान किया.

08:20 April 06

सीएम पिनराई विजयन ने डाला वोट

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने वोट डाला.

07:31 April 06

भाजपा की होगी जीत- ई. श्रीधरन

  • BJP will have an impressive show this time, there's no doubt about it. I will win from the Palakkad constituency with a big margin. My entry into BJP has given a different image to the party: 'Metro Man' E Sreedharan, BJP candidate#KeralaElections pic.twitter.com/ZMTsChpBuE

    — ANI (@ANI) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पोन्नानी में वोट डालने के बाद मेट्रो मैन ई. श्रीधरन ने कहा, भारतीय जनता पार्टी यहां भारी मतों से विजयी होगी.

07:22 April 06

केरल विधानसभा चुनाव: मतदान जारी

  • केरल: राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। तिरुवनंतपुरम के फोर्ट हाई स्कूल में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए। #KeralaElections pic.twitter.com/j5Ca1vuaqd

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. तिरुवनंतपुरम के फोर्ट हाई स्कूल में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए.

07:19 April 06

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मतदाताओं से अपील

  • Elections are taking place in Assam, Kerala, Puducherry, Tamil Nadu and West Bengal. I request the people in these places to vote in record numbers, particularly the young voters.

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की.

07:12 April 06

मेट्रो मैन ई.श्रीधरन ने किया मतदान

मेट्रो मैन ई.श्रीधरन ने पोन्नानी में विधानसभा चुनाव में मतदान किया.

07:11 April 06

श्रीधरन वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे

केरल में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. मेट्रो मैन ई. श्रीधरन भी अपना वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे हैं. आपको बता दें कि वह बीजेपी प्रत्याशी भी हैं.

06:55 April 06

140 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान

केरल की 140 सीटों के लिए भी आज एक ही चरण में मतदान होगा. सभी तैयारियां पूरी हैं और थोड़ी देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी.

06:31 April 06

केरल लाइव अपडेट

तिरुवनंतपुरम : केरल में आज 140 सीटों पर तीसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. विधानसभा चुनाव में जीत का जादुई आंकड़ा 71 है. मतदान के लिए 40 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 2.67 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे.

केरल में 14 सीटें अनुसूचित जाति और 02 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

140 सीटों पर इस बार कुल 957 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिनमें से 381 उम्मीदवार राष्ट्रीय और 52 उम्मीदवार क्षेत्रीय दलों के हैं, जबकि 206 उम्मीदवार पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से संबंध रखते हैं. केरल चुनाव में 318 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा भीड़ के साथ चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद 140 विधानसभा क्षेत्रों के अधिकतर स्थानों पर अंतिम चुनाव प्रचार में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की थी.

स्थानीय भाषा में कोट्टीकलशम के नाम से मशहूर अंतिम दिन के चुनाव प्रचार में हर राजनीतिक दल ने अपने शो में ज्यादा से ज्यादा संख्या में समर्थकों को जुटाकर अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की और कुछ स्थानों पर पटाखे छोड़े.

Last Updated : Apr 6, 2021, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.