अहमदाबाद : पोरबंदर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया चुनाव जीत गए हैं (Arjunbhai Devabhai Modhwadia WINS). पोरबंदर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में आता है. यहां से जीवन जंगी (आप), बाबूभाई बोखिरिया (भाजपा) के उम्मीदवार थे.
2017 में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाबूभाई भीमाभाई बोखिरिया को जीत मिली थी. बाबूभाई भीमाभाई बोखिरिया ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) पार्टी के अर्जुनभाई देवाभाई मोढवाडिया को हराया था. बोखिरिया ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अर्जुनभाई देवभाई मोढवाडिया को 1855 मतों के अंतर से हराया था.
2017 के विधानसभा चुनावों में बाबूभाई भीमाभाई बोखिरिया ने 72430 वोट हासिल किए थे. लोकसभा की बात करें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेशभाई लवजीभाई धडुक ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ललित वसोया को हराकर पोरबंदर लोकसभा (एमपी) सीट से 229823 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.
पढ़ें- Gujarat Election Result : सातवीं बार जीत की ओर अग्रसर भाजपा, कांग्रेस का सबसे खराब परफॉर्मेंस