गुवाहाटी : असम पुलिस को खुफिया इनपुट मिलने हैं कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और अल-कायदा जैसे आतंकवादी संगठन किसी भी समय राज्य में बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं. शनिवार को असम पुलिस मुख्यालय से हर जिले के पुलिस अधिकारियों को रेड अलर्ट जारी किया है और उन्हे सतर्क रहने को कहा गया है.
असम पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रत्येक जिले के एसपी को इस संबंध में और अधिक एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है.
पुलिस का मानना है कि गरुखुटी बेदखली अभियान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सांप्रदायिक बनाने की कोशिश की जा रही है और आतंकी इसका फायदा उठा कर हमले कर सकते हैं.
असम पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एसबी) हिरेन नाथ ने ईटीवी भारत को बताया कि नवरात्र से पहले गुवाहाटी शहर के लखरा में बड़ी संख्या में हथियार जब्त किए जाने के बाद, छह अक्टूबर को सभी एसपी को एक चेतावनी आपातकालीन संदेश भेजा गया था. शनिवार को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से आपात आदेश जारी किया गया.
बता दें कि आईएसआई ने हाल ही में कश्मीर को लेकर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें असम में मुसलमानों पर हमले का जिक्र किया गया था. इसी तरह, मुस्लिम देशों के मंच, ओआईसी ने भी असम के दरांग जिले के गरुखुटी में मुसलमानों को बेदखल किए जाने के खिलाफ आवाज उठाई थी.