ETV Bharat / bharat

असम की महिला मुक्केबाज को कथित दोस्त ने नाइजीरिया में बंधक बनाया, FIR दर्ज

नाइजीरिया के रहने वाले किंग नामक व्यक्ति पर भरोसा करना असम के मुक्केबाज को भारी पड़ गया है. उस पर विश्वास करने के बाद नाइजीरिया गई मुक्केबाज बरनाली बरुआ सैकिया को वहां पर बंधक बना लिया गया है. इसको लेकर परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. Assam female boxer Bornali Barua Saikia, Assam female boxer,imprisoned player of assam in nigeria

boxer barnali barua saikia
मुक्केबाज बरनाली बरुआ सैकिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 5:55 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 6:21 PM IST

गुवाहाटी: एक चौंकाने वाली घटना में गुवाहाटी की महिला मुक्केबाज बरनाली बरुआ सैकिया को नाइजीरिया में बदमाशों ने कथित तौर पर बंधक बना लिया है. बताया जाता है कि नाइजीरिया के एक व्यक्ति के साथ सैकिया के परिवार के लोगों के साथ पहचान हो गई थी. इससे परिवारवालों ने नाइजीरिया के व्यक्ति पर भरोसा करते हुए महिला मुक्केबाज को नाइजीरिया भेजने पर सहमति जता दी. फलस्वरूप परिजनों ने उसे 28 अक्टूबर को घूमने के लिए नाइजीरिया भेज दिया.

वहीं मुक्केबाज सैकिया के नाइजीरिया पहुंचने के तीन दिन तक कोई संपर्क नहीं हो सका. हालांकि, बाद में बरनाली ने व्हाट्सएप के जरिए परिवार को विदेश यात्रा के अपने भयावह अनुभव के बारे में बताया. बरनाली के परिवारवालों के मुताबिक करीब छह महीने पहले बरनाली के पति नयन सैकिया के जरिए किंग नाम के एक नाइजीरियाई युवक से पूरा परिवार मिला था.

Nigeria's alleged friend King
नाइजीरिया का कथित दोस्त किंग

किंग नाम दोस्त के साथ बरनाली के नाइजीरिया के लागोस में पहुंचने के साथ ही किंग ने उसका पासपोर्ट, वीजा, नकदी और अन्य कीमती सामान छीनने के अलावा उसे बंधक बना लिया. गौरतलब है कि परिवार का कोई भी सदस्य मुक्केबाज से फोन पर संपर्क नहीं कर पाया है, जो 14 दिन के वीजा पर नाइजीरिया गई थी. हालांकि वीजा भी समाप्त हो चुका है. मुक्केबाज बरनाली के पति नयन सैकिया ने 13 नवंबर को नाइजीरिया से लौटने के लिए उसका फ्लाइट टिकट बुक किया था, लेकिन किंग और डेनियल नाम के दो नाइजीरियाई बदमाशों ने उन्हें अपने कब्जे में ले रखा है. इसके बाद बेबस बरनाली के परिवार ने पुलिस से मदद मांगी. इसी कड़ी में बरनाली के बेटे और बेटी ने 13 नवंबर को दिसपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी. दूसरी ओर, बरनाली के पति नयन सैकिया ने इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. क्योंकि वह इन दिनों नई दिल्ली में हैं.

ये भी पढ़ें - Bihar News: बिहार के 6 मजदूरों को तमिलनाडु में बनाया बंधक, मोबाइल बंद होने से परिजन परेशान.. DM-SP से लगाई बरामदगी की गुहार

गुवाहाटी: एक चौंकाने वाली घटना में गुवाहाटी की महिला मुक्केबाज बरनाली बरुआ सैकिया को नाइजीरिया में बदमाशों ने कथित तौर पर बंधक बना लिया है. बताया जाता है कि नाइजीरिया के एक व्यक्ति के साथ सैकिया के परिवार के लोगों के साथ पहचान हो गई थी. इससे परिवारवालों ने नाइजीरिया के व्यक्ति पर भरोसा करते हुए महिला मुक्केबाज को नाइजीरिया भेजने पर सहमति जता दी. फलस्वरूप परिजनों ने उसे 28 अक्टूबर को घूमने के लिए नाइजीरिया भेज दिया.

वहीं मुक्केबाज सैकिया के नाइजीरिया पहुंचने के तीन दिन तक कोई संपर्क नहीं हो सका. हालांकि, बाद में बरनाली ने व्हाट्सएप के जरिए परिवार को विदेश यात्रा के अपने भयावह अनुभव के बारे में बताया. बरनाली के परिवारवालों के मुताबिक करीब छह महीने पहले बरनाली के पति नयन सैकिया के जरिए किंग नाम के एक नाइजीरियाई युवक से पूरा परिवार मिला था.

Nigeria's alleged friend King
नाइजीरिया का कथित दोस्त किंग

किंग नाम दोस्त के साथ बरनाली के नाइजीरिया के लागोस में पहुंचने के साथ ही किंग ने उसका पासपोर्ट, वीजा, नकदी और अन्य कीमती सामान छीनने के अलावा उसे बंधक बना लिया. गौरतलब है कि परिवार का कोई भी सदस्य मुक्केबाज से फोन पर संपर्क नहीं कर पाया है, जो 14 दिन के वीजा पर नाइजीरिया गई थी. हालांकि वीजा भी समाप्त हो चुका है. मुक्केबाज बरनाली के पति नयन सैकिया ने 13 नवंबर को नाइजीरिया से लौटने के लिए उसका फ्लाइट टिकट बुक किया था, लेकिन किंग और डेनियल नाम के दो नाइजीरियाई बदमाशों ने उन्हें अपने कब्जे में ले रखा है. इसके बाद बेबस बरनाली के परिवार ने पुलिस से मदद मांगी. इसी कड़ी में बरनाली के बेटे और बेटी ने 13 नवंबर को दिसपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी. दूसरी ओर, बरनाली के पति नयन सैकिया ने इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. क्योंकि वह इन दिनों नई दिल्ली में हैं.

ये भी पढ़ें - Bihar News: बिहार के 6 मजदूरों को तमिलनाडु में बनाया बंधक, मोबाइल बंद होने से परिजन परेशान.. DM-SP से लगाई बरामदगी की गुहार

Last Updated : Nov 15, 2023, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.