गुवाहाटी: एक चौंकाने वाली घटना में गुवाहाटी की महिला मुक्केबाज बरनाली बरुआ सैकिया को नाइजीरिया में बदमाशों ने कथित तौर पर बंधक बना लिया है. बताया जाता है कि नाइजीरिया के एक व्यक्ति के साथ सैकिया के परिवार के लोगों के साथ पहचान हो गई थी. इससे परिवारवालों ने नाइजीरिया के व्यक्ति पर भरोसा करते हुए महिला मुक्केबाज को नाइजीरिया भेजने पर सहमति जता दी. फलस्वरूप परिजनों ने उसे 28 अक्टूबर को घूमने के लिए नाइजीरिया भेज दिया.
वहीं मुक्केबाज सैकिया के नाइजीरिया पहुंचने के तीन दिन तक कोई संपर्क नहीं हो सका. हालांकि, बाद में बरनाली ने व्हाट्सएप के जरिए परिवार को विदेश यात्रा के अपने भयावह अनुभव के बारे में बताया. बरनाली के परिवारवालों के मुताबिक करीब छह महीने पहले बरनाली के पति नयन सैकिया के जरिए किंग नाम के एक नाइजीरियाई युवक से पूरा परिवार मिला था.
किंग नाम दोस्त के साथ बरनाली के नाइजीरिया के लागोस में पहुंचने के साथ ही किंग ने उसका पासपोर्ट, वीजा, नकदी और अन्य कीमती सामान छीनने के अलावा उसे बंधक बना लिया. गौरतलब है कि परिवार का कोई भी सदस्य मुक्केबाज से फोन पर संपर्क नहीं कर पाया है, जो 14 दिन के वीजा पर नाइजीरिया गई थी. हालांकि वीजा भी समाप्त हो चुका है. मुक्केबाज बरनाली के पति नयन सैकिया ने 13 नवंबर को नाइजीरिया से लौटने के लिए उसका फ्लाइट टिकट बुक किया था, लेकिन किंग और डेनियल नाम के दो नाइजीरियाई बदमाशों ने उन्हें अपने कब्जे में ले रखा है. इसके बाद बेबस बरनाली के परिवार ने पुलिस से मदद मांगी. इसी कड़ी में बरनाली के बेटे और बेटी ने 13 नवंबर को दिसपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी. दूसरी ओर, बरनाली के पति नयन सैकिया ने इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. क्योंकि वह इन दिनों नई दिल्ली में हैं.
ये भी पढ़ें - Bihar News: बिहार के 6 मजदूरों को तमिलनाडु में बनाया बंधक, मोबाइल बंद होने से परिजन परेशान.. DM-SP से लगाई बरामदगी की गुहार