गुवाहाटी (असम): महान अहोम जनरल लचित बोरफुकन पर सबसे अधिक संख्यां में लेख लिख कर असम ने एक बार फिर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हॉल ऑफ फेम में प्रवेश किया है. बताया गया कि महान अहोम जनरल लचित बोरफुकन पर 42.94 लाख से अधिक लेख लिखे गये. इन लेखों को दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन फोटो एल्बम के रूप में मान्यता दी गई है. गुवाहाटी में जनता भवन में आयोजित एक कार्यक्रम आयोजित हुआ.
पढ़ें : Jihadists arrested: असम में 5 जिहादी गिरफ्तार, पाकिस्तानी जासूसों को सिम कार्ड देने का आरोप
जिसमें गुरुवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एडजुडीकेटर स्वप्निल डंगारिकर शामिल हुए. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा को प्रमाण पत्र सौंपा. असम में महान अहोम जनरल लचित बोरफुकन की 400 वीं जयंती मनाई जा रही है. भाजपा के नेतृत्व वाली असम सरकार ने यह पहल की है. जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार को विभिन्न हिस्सों से कुल 42,94,350 हस्तलिखित निबंध प्राप्त हुए. सरमा ने कहा कि असम ने लचित बरफुकन की 400वीं जयंती मनाई.
सीएम ने कहा कि असम और भारत के प्रत्येक नागरिक से लचित बरफुकन के बारे में लिखने की अपील की गई थी. लिखने के बाद इसे एक पोर्टल पर अपलोड करना था. यह पोर्टल विशेष रूप से इसी उद्देश्य के लिए बनाया है. उन्होंने बताया कि उस अवधि के दौरान 57 लाख लोगों ने लचित बरफुकन पर अपने विचार अपलोड किए. उनमें से 42.94 लाख हस्तलिखित थे. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने माना कि यह अभी तक दुनिया का सबसे बड़ा हस्तलिखित फोटो एल्बम है.
उन्होंने कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स असम के लोगों को पुष्टि, प्रमाणित और प्रमाण पत्र सौंप दिया है. सरमा ने कहा कि इतनी अधिक भागीदारी देख कर मुझे वास्तव में खुशी, विशेषाधिकार और सम्मान महसूस हो रहा है. सरमा ने कहा कि हम लाचित को जानने की अपनी प्रक्रिया जारी रखेंगे. उन्होंने खासतौर से युवाओं को अहोम जनरल को श्रद्धांजलि देने के लिए धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवाओं और भारत और विदेशों में मेहनती छात्रों और अन्य लोगों को भी धन्यवाद देता हूं.