ETV Bharat / bharat

Mahavir Lachit Borphukan : लचित बोरफुकन पर सबसे अधिक संख्या में लेख लिखने वाला राज्य बना असम, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हॉल ऑफ फेम में मिली जगह - 400th birth anniversary of Lachit Barphukan

असम सरकार अहोम साम्राज्य के सेनापति लचित बोरफुकन की 400वीं जंयती मना रही है. इस क्रम में लोगों ने 42.94 लाख से अधिक लेख लचित पर लिखे. जो की एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.

Mahavir Lachit Borphukan
गुवाहाटी में जनता भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एडजुडीकेटर स्वप्निल डंगारिकर ने असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा को प्रमाण पत्र सौंपा.
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 7:47 AM IST

गुवाहाटी (असम): महान अहोम जनरल लचित बोरफुकन पर सबसे अधिक संख्यां में लेख लिख कर असम ने एक बार फिर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हॉल ऑफ फेम में प्रवेश किया है. बताया गया कि महान अहोम जनरल लचित बोरफुकन पर 42.94 लाख से अधिक लेख लिखे गये. इन लेखों को दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन फोटो एल्बम के रूप में मान्यता दी गई है. गुवाहाटी में जनता भवन में आयोजित एक कार्यक्रम आयोजित हुआ.

पढ़ें : Jihadists arrested: असम में 5 जिहादी गिरफ्तार, पाकिस्तानी जासूसों को सिम कार्ड देने का आरोप

जिसमें गुरुवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एडजुडीकेटर स्वप्निल डंगारिकर शामिल हुए. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा को प्रमाण पत्र सौंपा. असम में महान अहोम जनरल लचित बोरफुकन की 400 वीं जयंती मनाई जा रही है. भाजपा के नेतृत्व वाली असम सरकार ने यह पहल की है. जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार को विभिन्न हिस्सों से कुल 42,94,350 हस्तलिखित निबंध प्राप्त हुए. सरमा ने कहा कि असम ने लचित बरफुकन की 400वीं जयंती मनाई.

पढ़ें : Governor of Assam On Peace Talks : असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शांति वार्ता के लिए उल्फा (आई) प्रमुख परेश बरुआ से किया आग्रह

सीएम ने कहा कि असम और भारत के प्रत्येक नागरिक से लचित बरफुकन के बारे में लिखने की अपील की गई थी. लिखने के बाद इसे एक पोर्टल पर अपलोड करना था. यह पोर्टल विशेष रूप से इसी उद्देश्य के लिए बनाया है. उन्होंने बताया कि उस अवधि के दौरान 57 लाख लोगों ने लचित बरफुकन पर अपने विचार अपलोड किए. उनमें से 42.94 लाख हस्तलिखित थे. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने माना कि यह अभी तक दुनिया का सबसे बड़ा हस्तलिखित फोटो एल्बम है.

पढ़ें : Fire breaks out in Guwahati: गुवाहाटी के हाटीगांव में भीषण अग्निकांड, 100 घर जले, करोड़ों की संपत्ति राख

उन्होंने कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स असम के लोगों को पुष्टि, प्रमाणित और प्रमाण पत्र सौंप दिया है. सरमा ने कहा कि इतनी अधिक भागीदारी देख कर मुझे वास्तव में खुशी, विशेषाधिकार और सम्मान महसूस हो रहा है. सरमा ने कहा कि हम लाचित को जानने की अपनी प्रक्रिया जारी रखेंगे. उन्होंने खासतौर से युवाओं को अहोम जनरल को श्रद्धांजलि देने के लिए धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवाओं और भारत और विदेशों में मेहनती छात्रों और अन्य लोगों को भी धन्यवाद देता हूं.

पढ़ें : Pawan Khera Stopped at Delhi Airport : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर खूब हुआ ड्रामा, मिल गई राहत

गुवाहाटी (असम): महान अहोम जनरल लचित बोरफुकन पर सबसे अधिक संख्यां में लेख लिख कर असम ने एक बार फिर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हॉल ऑफ फेम में प्रवेश किया है. बताया गया कि महान अहोम जनरल लचित बोरफुकन पर 42.94 लाख से अधिक लेख लिखे गये. इन लेखों को दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन फोटो एल्बम के रूप में मान्यता दी गई है. गुवाहाटी में जनता भवन में आयोजित एक कार्यक्रम आयोजित हुआ.

पढ़ें : Jihadists arrested: असम में 5 जिहादी गिरफ्तार, पाकिस्तानी जासूसों को सिम कार्ड देने का आरोप

जिसमें गुरुवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एडजुडीकेटर स्वप्निल डंगारिकर शामिल हुए. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा को प्रमाण पत्र सौंपा. असम में महान अहोम जनरल लचित बोरफुकन की 400 वीं जयंती मनाई जा रही है. भाजपा के नेतृत्व वाली असम सरकार ने यह पहल की है. जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार को विभिन्न हिस्सों से कुल 42,94,350 हस्तलिखित निबंध प्राप्त हुए. सरमा ने कहा कि असम ने लचित बरफुकन की 400वीं जयंती मनाई.

पढ़ें : Governor of Assam On Peace Talks : असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शांति वार्ता के लिए उल्फा (आई) प्रमुख परेश बरुआ से किया आग्रह

सीएम ने कहा कि असम और भारत के प्रत्येक नागरिक से लचित बरफुकन के बारे में लिखने की अपील की गई थी. लिखने के बाद इसे एक पोर्टल पर अपलोड करना था. यह पोर्टल विशेष रूप से इसी उद्देश्य के लिए बनाया है. उन्होंने बताया कि उस अवधि के दौरान 57 लाख लोगों ने लचित बरफुकन पर अपने विचार अपलोड किए. उनमें से 42.94 लाख हस्तलिखित थे. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने माना कि यह अभी तक दुनिया का सबसे बड़ा हस्तलिखित फोटो एल्बम है.

पढ़ें : Fire breaks out in Guwahati: गुवाहाटी के हाटीगांव में भीषण अग्निकांड, 100 घर जले, करोड़ों की संपत्ति राख

उन्होंने कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स असम के लोगों को पुष्टि, प्रमाणित और प्रमाण पत्र सौंप दिया है. सरमा ने कहा कि इतनी अधिक भागीदारी देख कर मुझे वास्तव में खुशी, विशेषाधिकार और सम्मान महसूस हो रहा है. सरमा ने कहा कि हम लाचित को जानने की अपनी प्रक्रिया जारी रखेंगे. उन्होंने खासतौर से युवाओं को अहोम जनरल को श्रद्धांजलि देने के लिए धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवाओं और भारत और विदेशों में मेहनती छात्रों और अन्य लोगों को भी धन्यवाद देता हूं.

पढ़ें : Pawan Khera Stopped at Delhi Airport : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर खूब हुआ ड्रामा, मिल गई राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.