कोलकाता : सत्तारूढ़ टीएमसी के कद्दावर नेता शेख शाहजहां अपने आवास पर छापेमारी करने पहुंचे ईडी टीम पर हमले के बाद से लगातार फरार चल रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि उनका पता लगाया जाएगा और जहां भी छुप हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. कोलकाता दौरे पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए असम के सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जहां छिपे होंगे उनका पता लगा लेंगे.
सरमा ने शनिवार को कहा,'चाहे वह कहीं भी छिपा हो, उसे ढूंढ लिया जाएगा और न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.' ईडी की टीमें उत्तरी 24 परगना जिले के संदेशखाली में शेख और उसके साथी टीएमसी नेता शंकर आध्या के आवास पर छापेमारी करने जा रही थी तभी उन पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में ईडी के दो अधिकारी घायल हो गये.
इसपर भाजपा ने राज्य में पूरी तरह से कानून-व्यवस्था नहीं होने का दावा करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. वहीं, टीएमसी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के उकसावे का जवाब दिया. घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य के गृह सचिव और डीजीपी को राजभवन बुलाया और फरार टीएमसी नेता की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा. हालाँकि, इस बात को कई दिन बीत चुके हैं और टीएमसी नेता लगातार चर्चा में बने हुए हैं.
सरमा ने कहा,'अमित शाह हमारे गृह मंत्री हैं और वह उनका पता लगाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और उन्हें उस गड्ढे से बाहर निकाल सकते हैं जिसमें वह छिपे हुए हैं. अगर जरूरत पड़ी तो वह उनकी तलाश में पाताल जाएंगे और उन्हें सजा दिलाएंगे. इसके बारे में कोई गलती न करें.' असम के मुख्यमंत्री राज्य भर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को कोलकाता पहुंचे. टीएमसी नेताओं के खिलाफ छापेमारी राज्य में कथित राशन घोटाले के सिलसिले में की जा रही थी. इस मामले में पूर्व खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक पहले से ही सलाखों के पीछे हैं.