ETV Bharat / bharat

असम सीएम ने बाढ़ प्रभावितों के लिए केंद्र से मांगी आर्थिक सहायता - flood affected financial assistance

सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने असम के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की तथा उनसे केंद्रीय सहायता की अपील की.

असम सीएम
असम सीएम
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 6:12 PM IST

नई दिल्ली : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई कोष (NDRF) से अग्रिम राशि जारी करने की अपील की है. गौरतलब है कि असम में इस मानसून में पहले ही बाढ़ के कारण 187 लोगों की मौत हो चुकी है. सरमा ने शुक्रवार शाम को एक बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस विषय में अवगत कराया और उनसे केंद्रीय मदद की मांग की.

सरमा ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि असम में आए बाढ़ से लगभग 30,000 से 40,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. सरमा ने कहा, "मैंने केंद्रीय गृह मंत्री से बाढ़ प्रभावित उन लोगों को तत्काल सहायता के लिए एनडीआरएफ से आर्थिक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है, जिनके घर बाढ़ में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं."

सीएम ने बताया कि बाढ़ की स्थिति का आकलन करने वाली केंद्रीय टीम ने असम की बाढ़ को 'गंभीर' करार दिया है. हाल ही में, केंद्र सरकार ने वर्तमान बाढ़ से निपटने के लिए राज्य सरकार को तत्काल सहायता के रूप में वर्ष 2022-23 के लिए एसडीआरएफ के राज्य हिस्से के रूप में 324.40 करोड़ रुपये जारी किए हैं.

उन्होंने कहा कि असम के लिए केंद्र का दरवाजा हमेशा खुला है. सरमा ने कहा, "हमारी सरकार बाढ़ से हुए नुकसान की वास्तविक तस्वीर देगी, ताकि उसे पैकेज मांगने के बजाय सटीक धन मिल सके. गृह मंत्रालय के आपदा प्रबंधन प्रभाग द्वारा संकलित रिपोर्ट के अनुसार, असम में 34 जिले इस साल के मानसून में आए बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के कारण 187 मौतों के अलावा 37 लोग अभी भी बाढ़ में लापता हैं.

नई दिल्ली : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई कोष (NDRF) से अग्रिम राशि जारी करने की अपील की है. गौरतलब है कि असम में इस मानसून में पहले ही बाढ़ के कारण 187 लोगों की मौत हो चुकी है. सरमा ने शुक्रवार शाम को एक बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस विषय में अवगत कराया और उनसे केंद्रीय मदद की मांग की.

सरमा ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि असम में आए बाढ़ से लगभग 30,000 से 40,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. सरमा ने कहा, "मैंने केंद्रीय गृह मंत्री से बाढ़ प्रभावित उन लोगों को तत्काल सहायता के लिए एनडीआरएफ से आर्थिक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है, जिनके घर बाढ़ में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं."

सीएम ने बताया कि बाढ़ की स्थिति का आकलन करने वाली केंद्रीय टीम ने असम की बाढ़ को 'गंभीर' करार दिया है. हाल ही में, केंद्र सरकार ने वर्तमान बाढ़ से निपटने के लिए राज्य सरकार को तत्काल सहायता के रूप में वर्ष 2022-23 के लिए एसडीआरएफ के राज्य हिस्से के रूप में 324.40 करोड़ रुपये जारी किए हैं.

उन्होंने कहा कि असम के लिए केंद्र का दरवाजा हमेशा खुला है. सरमा ने कहा, "हमारी सरकार बाढ़ से हुए नुकसान की वास्तविक तस्वीर देगी, ताकि उसे पैकेज मांगने के बजाय सटीक धन मिल सके. गृह मंत्रालय के आपदा प्रबंधन प्रभाग द्वारा संकलित रिपोर्ट के अनुसार, असम में 34 जिले इस साल के मानसून में आए बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के कारण 187 मौतों के अलावा 37 लोग अभी भी बाढ़ में लापता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.