ETV Bharat / bharat

जीत के बाद मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल बोले-जनता ने मजबूत कदम उठाया - असम में वोटों की गिनती शुरू

असम में
असम में
author img

By

Published : May 2, 2021, 6:15 AM IST

Updated : May 2, 2021, 11:06 PM IST

19:11 May 02

असम में भाजपा की सरकार बनेगी, सीएम भी भाजपा से होंगे : हेमंत बिस्वा सरमा

undefined
हेमंत बिस्वा सरमा

असम स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में विकास जारी रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और सीएम भी भाजपा से होंगे.  

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर-पूर्व को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयास हुए. विकास का महाकुंभ राज्य और केंद्र सरकार ने चलाया उसी वजह से हमें सफलता मिली, विकास की राजनीति का दौर असम में आगे बढ़ाने के लिए लोगों ने जनादेश दिया.   

18:15 May 02

सीएम सर्बानंद ने दर्ज की जीत, बोले-जनता ने मजबूत कदम उठाया

सीएम सर्बानंद
सीएम सर्बानंद

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 42788 वोट से जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि अभी तक वोटों की गिनती चल रही है लेकिन यह स्पष्ट है कि असम में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. जनता ने मजबूत कदम उठाया है. जनता के सहयोग की वजह से यह सब संभव हो रहा है. 

17:34 May 02

अखिल गोगोई ने दर्ज की जीत

शिवसागर विधानसभा क्षेत्र से रेजर दल के अध्यक्ष अखिल गोगोई ने जीत दर्ज की. 

17:21 May 02

हिमंत बिस्वा सरमा एक लाख से ज्यादा मतों से जीते

हिमंत बिस्वा सरमा
हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 1,01,911 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने लगातार 5 वीं बार जलकुबरी निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की है. 

16:55 May 02

कांग्रेस का दावा: असम में बदलेगी तस्वीर, 'महाजोत' बनाएगा सरकार

असम में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के एक बार फिर सत्ता में वापसी करने के रुझान आने के बाद कांग्रेस ने दावा किया कि अंतिम नतीजे आने पर उसकी अगुवाई वाला 'महाजोत' विजेता बनेगा और अगली सरकार गठित करेगा.

कांग्रेस महासचिव और असम के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि अगले कुछ घंटों में ये रुझान बदल जाएंगे. उन्होंने कहा, 'मैं अब भी कह रहा हूं कि महाजोत जीतेगा और सरकार बनाएगा.'

सिंह ने लोगों का आह्वान किया कि वे कुछ घंटे का इंतजार करेंगे क्योंकि ये रुझान बदल सकते हैं.

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा के पीछे चलने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि यह कभी भी बदल सकता है.

रिपुन बोरा गोहपुर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर के समय तक भाजपा उम्मीदवार उत्पल बोरा से पांच हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे थे. 

16:01 May 02

सर्बानंद सोनोवाल करीब 3000 वोट से आगे चल रहे

असम विधानसभा चुनाव
असम विधानसभा चुनाव

सर्बानंद सोनोवाल करीब 3000 वोट से आगे चल रहे

15:56 May 02

भाजपा कार्यालय बांटे जाने लगे लड्डू

गुवाहाटी में भाजपा कार्यालय पर बांटे जा रहे लड्डू
गुवाहाटी में भाजपा कार्यालय पर बांटे जा रहे लड्डू

असम में भाजपा आगे चल रही है इससे पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. भाजपा कार्यकर्ता गुवाहाटी में पार्टी कार्यालय पर मिठाइयां बांटकर खुशी जता रहे हैं. 

14:18 May 02

असम विधानसभा चुनाव
असम विधानसभा चुनाव

14:18 May 02

दक्षिण शाल्मारा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार वाजिद अली चौधरी जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अब तक 91,580 वोट मिले हैं.

14:18 May 02

12वें चरण में रेनुपामा राजखोवा आगे चल रहे हैं. राजखोवा को 40,904 वोट मिले हैं, वहीं दूसरी ओर पल्लवी गोगोई को 39,765 वोट मिले हैं.

13:53 May 02

असम विधानसभा चुनाव
असम विधानसभा चुनाव

13:51 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

13:51 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

13:51 May 02

सातवें चरण में माजुली में सर्बानंद सोनोवाल को 24,097 वोट मिले हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस को 9,023 वोट मिले. कुल मिलाक, भाजपा 15,074 वोटों से आगे चल रही है.

13:51 May 02

छठवें चरण में 78वें गहापुर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार उत्पल बरई ने 23,193 वोट हासिल किए. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बरई ने 17,515 को वोट मिले.

13:03 May 02

भारतीय जनता पार्टी के नेता हेमंता बिस्वा सरमा जलुकबारी सीट से आगे चल रहे हैं.

13:03 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

13:03 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

13:03 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

13:03 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

12:53 May 02

छठवें चरण में भाजपा उम्मीदवार रंजीत कुमार दास को कुल 31,240 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी शांतनु शर्मा को 24,375 वोट मिले हैं.

12:53 May 02

पांचवें राउंड में बीजेपी उम्मीदवार डॉ. रानोज पेगु को 21,403 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार शैलेन सोनोवाल 11,067 वोट प्राप्त हुए. देखा जाये तो भारतीय जनता पार्टी कुल 10,336 वोटों से आगे चल रही है.

12:53 May 02

भाजपा उम्मीदवार रंजीत कुमार दास को पांचवें चरण में 4,499 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार शांतनु शर्मा 1,524 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

12:41 May 02

तीसरे राउंड में भाजपा उम्मीदवार मृणाल शैकिया कुल 14,089 मत के साथ आगे हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार बिस्मिता शैकिया को 8,029 वोट मिले हैं.

12:41 May 02

छठवें चरण में भाजपा उम्मीदवार रंजीत कुमार दास को कुल 31,240 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी शांतनु शर्मा को 24,375 वोट मिले हैं.

12:41 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 77
  • कांग्रेस+ 48
  • एजेपी-  0
  • अन्य -  01

12:34 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

12:34 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

12:34 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

12:25 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

12:24 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 76
  • कांग्रेस+ 49
  • एजेपी-  0
  • अन्य -  01

12:05 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 78
  • कांग्रेस+ 46
  • एजेपी-  0
  • अन्य -  02

11:50 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 79
  • कांग्रेस+ 45
  • एजेपी-  0
  • अन्य -  02

11:38 May 02

सर्बानंद सोनोवाल ने किया जीत का दावा

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की प्रतिक्रिया

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, हम सरकार बनाएंगे यह स्पष्ट है. जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है. अभी आखिरी गिनती तक इंतजार करना पड़ेगा. अभी ट्रेंड हमारे पक्ष में है.

11:32 May 02

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, स्वास्थ्य मंत्री हेमंता बिस्वा सरमा और एजीपी प्रमुख एवं मंत्री अतुल बोरा क्रमश: मजूली, जालुकबारी और बोकाखत से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल के प्रमुख देबब्रत साइकिया और उनके सहायक रकीबुल हुसैन क्रमश: नाजिरा और समागुरी से पीछे चल रहे हैं.

11:24 May 02

असम की जलुकबारी विधानसभा सीट से भाजपा के दिग्गज नेता हेमंता बिस्वा सरमा जलुकबारी चुनावी मैदान में आगे चल रहे हैं. माना जा रहा है कि वे असम के अगले मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. इन्हें पूर्वोतर भारत की राजनीति का मास्टरमाइंड माना जाता है.

11:23 May 02

असम में भाजपा नीत NDA विपक्षी दलों से काफी आगे हैं. ऐसे में बहुमत के आंकड़े से पार्टी थोड़ी ही दूर है.

11:20 May 02

चौथे चरण में भाजपा के हेमंता बिस्वा सरमा 15000 मत से आगे चल रहे हैं. वहीं, छीपाझर में भाजपा उम्मीदवार परमानंद राजबंग्शी 4,543 वोट से आगे चल रहे हैं.

10:54 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 81
  • कांग्रेस+ 44
  • एजेपी-  0
  • अन्य -  01

10:45 May 02

असम में एक बार फिर कमल खिलता हुआ दिख रहा है, यहां रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. असम में डाक मतपत्रों की गिनती से उपलब्ध शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सत्तारूढ़ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है.

10:45 May 02

भाजपा नेता रंजीत कुमार दास पाटारकुच्ची से पीछे चल रहे हैं.

10:45 May 02

सर्बानंद सोनोवाल मंजुली से आगे.

10:45 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 82
  • कांग्रेस+ 42
  • एजेपी-  01
  • अन्य -  01

10:39 May 02

असम के गोहपुरा से कांग्रेस उम्मीदवार रिपुन बोहरा पीछे चल रहे हैं. वहीं, नव गठित असम जातीय परिषद-रायजोर दल गठबंधन विधानसभा की चार सीटों पर आगे चल रहा है. भाजपा प्रत्याशी 16 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि गठबंधन के उसके सहयोगी असम गण परिषद (अगप) के प्रत्याशी छह सीटों पर आगे चल रहे हैं.

10:39 May 02

एजेपी नेता कल्पना पोटवारी फिलहाल पीछे चल रही हैं. वहीं, कांग्रेस ने 14 सीटों पर शुरुआती बढ़त बना ली है और एआईयूडीएफ को एक पर बढ़त हासिल है. रायजोर दल के प्रमुख एवं जेल में बंद सीएए विरोधी प्रदर्शनों के अगुआ अखिल गोगोई सिबसागर सीट से आगे चल रहे हैं.

10:39 May 02

असम बातादरोबा से अंगरूतला देबा भाजपा की टिकट पर आगे चल रही हैं.

10:39 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 79
  • कांग्रेस+ 44
  • एजेपी-  01
  • अन्य -  01

10:39 May 02

वोटों की गिनती
वोटों की गिनती

असम में वोटों की गिनती जारी. 

10:29 May 02

हेमंता बिस्वा सरमा जलुकबारी निर्वाचन क्षेत्र में 5000 मतों से आगे.

10:29 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 74
  • कांग्रेस+ 43
  • एजेपी-  01
  • अन्य -  01

10:14 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 71
  • कांग्रेस+ 39
  • एजेपी-  01
  • अन्य -  01

10:08 May 02

सर्बानंद सोनोवाल 2,723 वोटों से आगे.

09:55 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+61
  • कांग्रेस+31
  • एजेपी-01
  • अन्य - 01

09:49 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+55
  • कांग्रेस+27
  • एजेपी-01
  • अन्य - 01

09:44 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+53
  • कांग्रेस+25
  • एजेपी-01
  • अन्य - 02

09:40 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+50
  • कांग्रेस+24
  • एजेपी-01
  • अन्य - 02

09:32 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+47
  • कांग्रेस+23
  • एजेपी-01
  • अन्य - 02

09:27 May 02

  • असम विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एक सीट पर बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट और दो सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है। #AssamAssemblyElections2021 pic.twitter.com/EP10J3m8o8

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

असम विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एक सीट पर बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट और दो सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है.

09:22 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+41
  • कांग्रेस+21
  • एजेपी-01
  • अन्य - 02

09:17 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+40
  • कांग्रेस+17
  • एजेपी-01
  • अन्य - 01

08:50 May 02

शुरुआती रुझान
शुरुआती रुझान

शुरुआती रुझान में भाजपा को 31 और कांग्रेस को 12 सीट पर बढ़त.

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+31
  • कांग्रेस+ 12
  • एजेपी-01
  • अन्य - 01

08:42 May 02

असम चुनाव लाइव: बीजेपी-कांग्रेस में टक्‍कर

असम की 126 सीटों में बीजेपी 24 सीटों पर और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है.

08:42 May 02

असम में शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. असम में अभी तक के रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है.

08:41 May 02

असम में वोटों की मतगणना जारी है. भाजपा 19 और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है.

08:25 May 02

शुरुआती रुझान में भाजपा को 19 और कांग्रेस को 11 सीट पर बढ़त.

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ - 19
  • कांग्रेस+ - 11
  • अन्य - 01

08:23 May 02

असम के सभी काउंटिंग सेंटर्स पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. असम में अभी तक के रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है. 

08:22 May 02

बता दें कि असम में नागरिकता संशोधन एक्ट और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन एक बड़ा मसला रहा है, जिसको लेकर कांग्रेस ने वादा किया कि वो सीएए नहीं लाएगी, तो वहीं बीजेपी ने इस मुद्दे पर कम ही बात की. असम में बीजेपी इस बार असम गण परिषद, UPPL, GSP के साथ गठबंधन में है, जबकि कांग्रेस के साथ AIUDF, BPF, CPI (M), CPI, CPI (ML) जैसी पार्टियां हैं.  

08:22 May 02

बता दें कि असम में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे के साथ चुनाव नहीं लड़ा. सर्वानंद सोनोवाल अभी बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री हैं, लेकिन इस बार बीजेपी ने सीएम के लिए कोई चेहरा नहीं रखा. सर्वानंद सोनोवाल और हेमंता बिस्वा सरमा की जोड़ी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बीजेपी ने चुनाव लड़ा. 

08:16 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं, जिसमें भाजपा की बढ़त देखने को मिल रही है. 

08:07 May 02

असम में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

07:58 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी आज. तस्वीरें गुवाहाटी के एक मतगणना केंद्र की है.

06:33 May 02

असम विधानसभा चुनाव
असम विधानसभा चुनाव

असम विधानसभा चुनाव 2021 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. डिब्रूगढ़ विधान सभा क्षेत्र की वोट काउंटिंग से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहें.

06:31 May 02

असम विधानसभा चुनाव
असम विधानसभा चुनाव

असम में एग्जिट पोल के आंकड़े बीजेपी के पक्ष में रहे. यानि एग्जिट पोल के मुताबिक, असम में दूसरी बार भी कमल खिलना तय है जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन पिछली बार से बेहतर होगा.

06:31 May 02

असम विधानसभा चुनाव
असम विधानसभा चुनाव

असम विधानसभा चुनाव 2016 के नतीजे

बीजेपी60
कांग्रेस26
एजीपी14
एआईयूडीएफ13
बीपीएफ12
निर्दलीय01

06:07 May 02

असम विधानसभा चुनाव लाइव

गुवाहाटी : आज (रविवार) असम विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. वोटो की गिनती शुरू हो गई है.  इस बार असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए. 126 सीटों वाली असम विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 64 है. इस बार भी असम में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों का सीधा मुकाबला कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के साथ है. साल 2016 में असम में पहली बार कमल खिला था और सर्बानंद सोनोवाल बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री बने थे. इस बार भी बीजेपी मिशन रिपीट का और कांग्रस सत्ता में वापसी का दावा कर रही है.

साल 2016 के चुनाव के दौरान बीजेपी ने सबसे ज्यादा 60 सीटें जीतकर असम में पहली बार सरकार बनाई. जबकि कांग्रेस को 26, असम गण परिषद को 14, एआईयूडीएफ को 13, बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट को 12 सीटें मिली जबकि 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली.

19:11 May 02

असम में भाजपा की सरकार बनेगी, सीएम भी भाजपा से होंगे : हेमंत बिस्वा सरमा

undefined
हेमंत बिस्वा सरमा

असम स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में विकास जारी रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और सीएम भी भाजपा से होंगे.  

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर-पूर्व को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयास हुए. विकास का महाकुंभ राज्य और केंद्र सरकार ने चलाया उसी वजह से हमें सफलता मिली, विकास की राजनीति का दौर असम में आगे बढ़ाने के लिए लोगों ने जनादेश दिया.   

18:15 May 02

सीएम सर्बानंद ने दर्ज की जीत, बोले-जनता ने मजबूत कदम उठाया

सीएम सर्बानंद
सीएम सर्बानंद

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 42788 वोट से जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि अभी तक वोटों की गिनती चल रही है लेकिन यह स्पष्ट है कि असम में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. जनता ने मजबूत कदम उठाया है. जनता के सहयोग की वजह से यह सब संभव हो रहा है. 

17:34 May 02

अखिल गोगोई ने दर्ज की जीत

शिवसागर विधानसभा क्षेत्र से रेजर दल के अध्यक्ष अखिल गोगोई ने जीत दर्ज की. 

17:21 May 02

हिमंत बिस्वा सरमा एक लाख से ज्यादा मतों से जीते

हिमंत बिस्वा सरमा
हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 1,01,911 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने लगातार 5 वीं बार जलकुबरी निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की है. 

16:55 May 02

कांग्रेस का दावा: असम में बदलेगी तस्वीर, 'महाजोत' बनाएगा सरकार

असम में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के एक बार फिर सत्ता में वापसी करने के रुझान आने के बाद कांग्रेस ने दावा किया कि अंतिम नतीजे आने पर उसकी अगुवाई वाला 'महाजोत' विजेता बनेगा और अगली सरकार गठित करेगा.

कांग्रेस महासचिव और असम के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि अगले कुछ घंटों में ये रुझान बदल जाएंगे. उन्होंने कहा, 'मैं अब भी कह रहा हूं कि महाजोत जीतेगा और सरकार बनाएगा.'

सिंह ने लोगों का आह्वान किया कि वे कुछ घंटे का इंतजार करेंगे क्योंकि ये रुझान बदल सकते हैं.

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा के पीछे चलने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि यह कभी भी बदल सकता है.

रिपुन बोरा गोहपुर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर के समय तक भाजपा उम्मीदवार उत्पल बोरा से पांच हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे थे. 

16:01 May 02

सर्बानंद सोनोवाल करीब 3000 वोट से आगे चल रहे

असम विधानसभा चुनाव
असम विधानसभा चुनाव

सर्बानंद सोनोवाल करीब 3000 वोट से आगे चल रहे

15:56 May 02

भाजपा कार्यालय बांटे जाने लगे लड्डू

गुवाहाटी में भाजपा कार्यालय पर बांटे जा रहे लड्डू
गुवाहाटी में भाजपा कार्यालय पर बांटे जा रहे लड्डू

असम में भाजपा आगे चल रही है इससे पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. भाजपा कार्यकर्ता गुवाहाटी में पार्टी कार्यालय पर मिठाइयां बांटकर खुशी जता रहे हैं. 

14:18 May 02

असम विधानसभा चुनाव
असम विधानसभा चुनाव

14:18 May 02

दक्षिण शाल्मारा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार वाजिद अली चौधरी जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अब तक 91,580 वोट मिले हैं.

14:18 May 02

12वें चरण में रेनुपामा राजखोवा आगे चल रहे हैं. राजखोवा को 40,904 वोट मिले हैं, वहीं दूसरी ओर पल्लवी गोगोई को 39,765 वोट मिले हैं.

13:53 May 02

असम विधानसभा चुनाव
असम विधानसभा चुनाव

13:51 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

13:51 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

13:51 May 02

सातवें चरण में माजुली में सर्बानंद सोनोवाल को 24,097 वोट मिले हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस को 9,023 वोट मिले. कुल मिलाक, भाजपा 15,074 वोटों से आगे चल रही है.

13:51 May 02

छठवें चरण में 78वें गहापुर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार उत्पल बरई ने 23,193 वोट हासिल किए. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बरई ने 17,515 को वोट मिले.

13:03 May 02

भारतीय जनता पार्टी के नेता हेमंता बिस्वा सरमा जलुकबारी सीट से आगे चल रहे हैं.

13:03 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

13:03 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

13:03 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

13:03 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

12:53 May 02

छठवें चरण में भाजपा उम्मीदवार रंजीत कुमार दास को कुल 31,240 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी शांतनु शर्मा को 24,375 वोट मिले हैं.

12:53 May 02

पांचवें राउंड में बीजेपी उम्मीदवार डॉ. रानोज पेगु को 21,403 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार शैलेन सोनोवाल 11,067 वोट प्राप्त हुए. देखा जाये तो भारतीय जनता पार्टी कुल 10,336 वोटों से आगे चल रही है.

12:53 May 02

भाजपा उम्मीदवार रंजीत कुमार दास को पांचवें चरण में 4,499 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार शांतनु शर्मा 1,524 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

12:41 May 02

तीसरे राउंड में भाजपा उम्मीदवार मृणाल शैकिया कुल 14,089 मत के साथ आगे हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार बिस्मिता शैकिया को 8,029 वोट मिले हैं.

12:41 May 02

छठवें चरण में भाजपा उम्मीदवार रंजीत कुमार दास को कुल 31,240 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी शांतनु शर्मा को 24,375 वोट मिले हैं.

12:41 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 77
  • कांग्रेस+ 48
  • एजेपी-  0
  • अन्य -  01

12:34 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

12:34 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

12:34 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

12:25 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

12:24 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 76
  • कांग्रेस+ 49
  • एजेपी-  0
  • अन्य -  01

12:05 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 78
  • कांग्रेस+ 46
  • एजेपी-  0
  • अन्य -  02

11:50 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 79
  • कांग्रेस+ 45
  • एजेपी-  0
  • अन्य -  02

11:38 May 02

सर्बानंद सोनोवाल ने किया जीत का दावा

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की प्रतिक्रिया

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, हम सरकार बनाएंगे यह स्पष्ट है. जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है. अभी आखिरी गिनती तक इंतजार करना पड़ेगा. अभी ट्रेंड हमारे पक्ष में है.

11:32 May 02

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, स्वास्थ्य मंत्री हेमंता बिस्वा सरमा और एजीपी प्रमुख एवं मंत्री अतुल बोरा क्रमश: मजूली, जालुकबारी और बोकाखत से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल के प्रमुख देबब्रत साइकिया और उनके सहायक रकीबुल हुसैन क्रमश: नाजिरा और समागुरी से पीछे चल रहे हैं.

11:24 May 02

असम की जलुकबारी विधानसभा सीट से भाजपा के दिग्गज नेता हेमंता बिस्वा सरमा जलुकबारी चुनावी मैदान में आगे चल रहे हैं. माना जा रहा है कि वे असम के अगले मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. इन्हें पूर्वोतर भारत की राजनीति का मास्टरमाइंड माना जाता है.

11:23 May 02

असम में भाजपा नीत NDA विपक्षी दलों से काफी आगे हैं. ऐसे में बहुमत के आंकड़े से पार्टी थोड़ी ही दूर है.

11:20 May 02

चौथे चरण में भाजपा के हेमंता बिस्वा सरमा 15000 मत से आगे चल रहे हैं. वहीं, छीपाझर में भाजपा उम्मीदवार परमानंद राजबंग्शी 4,543 वोट से आगे चल रहे हैं.

10:54 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 81
  • कांग्रेस+ 44
  • एजेपी-  0
  • अन्य -  01

10:45 May 02

असम में एक बार फिर कमल खिलता हुआ दिख रहा है, यहां रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. असम में डाक मतपत्रों की गिनती से उपलब्ध शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सत्तारूढ़ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है.

10:45 May 02

भाजपा नेता रंजीत कुमार दास पाटारकुच्ची से पीछे चल रहे हैं.

10:45 May 02

सर्बानंद सोनोवाल मंजुली से आगे.

10:45 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 82
  • कांग्रेस+ 42
  • एजेपी-  01
  • अन्य -  01

10:39 May 02

असम के गोहपुरा से कांग्रेस उम्मीदवार रिपुन बोहरा पीछे चल रहे हैं. वहीं, नव गठित असम जातीय परिषद-रायजोर दल गठबंधन विधानसभा की चार सीटों पर आगे चल रहा है. भाजपा प्रत्याशी 16 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि गठबंधन के उसके सहयोगी असम गण परिषद (अगप) के प्रत्याशी छह सीटों पर आगे चल रहे हैं.

10:39 May 02

एजेपी नेता कल्पना पोटवारी फिलहाल पीछे चल रही हैं. वहीं, कांग्रेस ने 14 सीटों पर शुरुआती बढ़त बना ली है और एआईयूडीएफ को एक पर बढ़त हासिल है. रायजोर दल के प्रमुख एवं जेल में बंद सीएए विरोधी प्रदर्शनों के अगुआ अखिल गोगोई सिबसागर सीट से आगे चल रहे हैं.

10:39 May 02

असम बातादरोबा से अंगरूतला देबा भाजपा की टिकट पर आगे चल रही हैं.

10:39 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 79
  • कांग्रेस+ 44
  • एजेपी-  01
  • अन्य -  01

10:39 May 02

वोटों की गिनती
वोटों की गिनती

असम में वोटों की गिनती जारी. 

10:29 May 02

हेमंता बिस्वा सरमा जलुकबारी निर्वाचन क्षेत्र में 5000 मतों से आगे.

10:29 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 74
  • कांग्रेस+ 43
  • एजेपी-  01
  • अन्य -  01

10:14 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ 71
  • कांग्रेस+ 39
  • एजेपी-  01
  • अन्य -  01

10:08 May 02

सर्बानंद सोनोवाल 2,723 वोटों से आगे.

09:55 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+61
  • कांग्रेस+31
  • एजेपी-01
  • अन्य - 01

09:49 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+55
  • कांग्रेस+27
  • एजेपी-01
  • अन्य - 01

09:44 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+53
  • कांग्रेस+25
  • एजेपी-01
  • अन्य - 02

09:40 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+50
  • कांग्रेस+24
  • एजेपी-01
  • अन्य - 02

09:32 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+47
  • कांग्रेस+23
  • एजेपी-01
  • अन्य - 02

09:27 May 02

  • असम विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एक सीट पर बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट और दो सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है। #AssamAssemblyElections2021 pic.twitter.com/EP10J3m8o8

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

असम विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एक सीट पर बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट और दो सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है.

09:22 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+41
  • कांग्रेस+21
  • एजेपी-01
  • अन्य - 02

09:17 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+40
  • कांग्रेस+17
  • एजेपी-01
  • अन्य - 01

08:50 May 02

शुरुआती रुझान
शुरुआती रुझान

शुरुआती रुझान में भाजपा को 31 और कांग्रेस को 12 सीट पर बढ़त.

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+31
  • कांग्रेस+ 12
  • एजेपी-01
  • अन्य - 01

08:42 May 02

असम चुनाव लाइव: बीजेपी-कांग्रेस में टक्‍कर

असम की 126 सीटों में बीजेपी 24 सीटों पर और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है.

08:42 May 02

असम में शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. असम में अभी तक के रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है.

08:41 May 02

असम में वोटों की मतगणना जारी है. भाजपा 19 और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है.

08:25 May 02

शुरुआती रुझान में भाजपा को 19 और कांग्रेस को 11 सीट पर बढ़त.

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.  

  • भाजपा+ - 19
  • कांग्रेस+ - 11
  • अन्य - 01

08:23 May 02

असम के सभी काउंटिंग सेंटर्स पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. असम में अभी तक के रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है. 

08:22 May 02

बता दें कि असम में नागरिकता संशोधन एक्ट और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन एक बड़ा मसला रहा है, जिसको लेकर कांग्रेस ने वादा किया कि वो सीएए नहीं लाएगी, तो वहीं बीजेपी ने इस मुद्दे पर कम ही बात की. असम में बीजेपी इस बार असम गण परिषद, UPPL, GSP के साथ गठबंधन में है, जबकि कांग्रेस के साथ AIUDF, BPF, CPI (M), CPI, CPI (ML) जैसी पार्टियां हैं.  

08:22 May 02

बता दें कि असम में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे के साथ चुनाव नहीं लड़ा. सर्वानंद सोनोवाल अभी बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री हैं, लेकिन इस बार बीजेपी ने सीएम के लिए कोई चेहरा नहीं रखा. सर्वानंद सोनोवाल और हेमंता बिस्वा सरमा की जोड़ी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बीजेपी ने चुनाव लड़ा. 

08:16 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं, जिसमें भाजपा की बढ़त देखने को मिल रही है. 

08:07 May 02

असम में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

07:58 May 02

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी आज. तस्वीरें गुवाहाटी के एक मतगणना केंद्र की है.

06:33 May 02

असम विधानसभा चुनाव
असम विधानसभा चुनाव

असम विधानसभा चुनाव 2021 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. डिब्रूगढ़ विधान सभा क्षेत्र की वोट काउंटिंग से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहें.

06:31 May 02

असम विधानसभा चुनाव
असम विधानसभा चुनाव

असम में एग्जिट पोल के आंकड़े बीजेपी के पक्ष में रहे. यानि एग्जिट पोल के मुताबिक, असम में दूसरी बार भी कमल खिलना तय है जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन पिछली बार से बेहतर होगा.

06:31 May 02

असम विधानसभा चुनाव
असम विधानसभा चुनाव

असम विधानसभा चुनाव 2016 के नतीजे

बीजेपी60
कांग्रेस26
एजीपी14
एआईयूडीएफ13
बीपीएफ12
निर्दलीय01

06:07 May 02

असम विधानसभा चुनाव लाइव

गुवाहाटी : आज (रविवार) असम विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. वोटो की गिनती शुरू हो गई है.  इस बार असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए. 126 सीटों वाली असम विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 64 है. इस बार भी असम में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों का सीधा मुकाबला कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के साथ है. साल 2016 में असम में पहली बार कमल खिला था और सर्बानंद सोनोवाल बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री बने थे. इस बार भी बीजेपी मिशन रिपीट का और कांग्रस सत्ता में वापसी का दावा कर रही है.

साल 2016 के चुनाव के दौरान बीजेपी ने सबसे ज्यादा 60 सीटें जीतकर असम में पहली बार सरकार बनाई. जबकि कांग्रेस को 26, असम गण परिषद को 14, एआईयूडीएफ को 13, बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट को 12 सीटें मिली जबकि 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली.

Last Updated : May 2, 2021, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.