ETV Bharat / bharat

अश्नीर ग्रोवर ने भारतपे के खिलाफ पोस्ट के लिए मांगी माफी, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया दो लाख का जुर्माना - HC imposes Rs 2 lakh fine on Ashneer Grover

Ashneer Grover Apologizes : अश्नीर ग्रोवर ने भारतपे के खिलाफ किए गए अपमानजनक पोस्ट के लिए मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट के सामने माफी मांगी है. इस दौरान कोर्ट ने उन पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

delhi news
अश्नीर ग्रोवर ने मांगी माफी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 2:23 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 2:35 PM IST

नई दिल्ली: भारतपे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने भारतपे के बारे में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए माफी मांगी है. मंगलवार को अशनीर ग्रोवर ने दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष इसे लेकर अपना माफीनामा दिया. हालांकि हाईकोर्ट ने अशनीर पर ये कहते हुए दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया कि उन्होंने कोर्ट के पूर्व के आदेशों का उल्लंघन किया है और उनका व्यवहार संतोषजनक नहीं है.

दरअसल, मई में हाईकोर्ट ने अशनीर ग्रोवर और भारतपे को आदेश दिया था कि वे एक-दूसरे के बारे में कोई असंसदीय या मानहानि वाली भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे. बाद में भारतपे ने दिल्ली हाईकोर्ट में नई अर्जी दाखिल कर बताया कि अशनीर ग्रोवर ने कंपनी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. भारतपे ने कहा था कि अशनीर ग्रोवर आदतन अपराधी हैं और वो कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करते रहे हैं.

सुनवाई के दौरान अशनीर ग्रोवर की ओर से पेश वकील गिरिराज सुब्रमण्यम ने कहा कि ग्रोवर कोर्ट से माफी मांग रहे हैं और इसके लिए उन्होंने एक हलफनामा दाखिल किया है कि वे आगे कोर्ट के आदेशों की कोई अवहेलना नहीं करेंगे. गिरिराज ने कहा कि अशनीर ग्रोवर ने अपने ट्वीट भी हटा लिए हैं.

सुनवाई के दौरान भारतपे की ओर से पेश वकील अखिल सिब्बल ने कहा कि अशनीर ग्रोवर के ट्वीट हटाने में काफी देरी की गई और ट्वीट हटाने के समय तक मीडिया ने उस पर खबर चला दिया और कंपनी का नुकसान हो गया. कोर्ट ने अशनीर ग्रोवर के माफीनामे को पढ़ा और पाया कि उनका व्यवहार संतोषजनक नहीं है. उसके बाद कोर्ट ने अशनीर ग्रोवर के माफीनामे को स्वीकार करते हुए दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. बता दें कि अशनीर ग्रोवर और भारतपे के बीच करीब 15 मामले दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित हैं.

नई दिल्ली: भारतपे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने भारतपे के बारे में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए माफी मांगी है. मंगलवार को अशनीर ग्रोवर ने दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष इसे लेकर अपना माफीनामा दिया. हालांकि हाईकोर्ट ने अशनीर पर ये कहते हुए दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया कि उन्होंने कोर्ट के पूर्व के आदेशों का उल्लंघन किया है और उनका व्यवहार संतोषजनक नहीं है.

दरअसल, मई में हाईकोर्ट ने अशनीर ग्रोवर और भारतपे को आदेश दिया था कि वे एक-दूसरे के बारे में कोई असंसदीय या मानहानि वाली भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे. बाद में भारतपे ने दिल्ली हाईकोर्ट में नई अर्जी दाखिल कर बताया कि अशनीर ग्रोवर ने कंपनी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. भारतपे ने कहा था कि अशनीर ग्रोवर आदतन अपराधी हैं और वो कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करते रहे हैं.

सुनवाई के दौरान अशनीर ग्रोवर की ओर से पेश वकील गिरिराज सुब्रमण्यम ने कहा कि ग्रोवर कोर्ट से माफी मांग रहे हैं और इसके लिए उन्होंने एक हलफनामा दाखिल किया है कि वे आगे कोर्ट के आदेशों की कोई अवहेलना नहीं करेंगे. गिरिराज ने कहा कि अशनीर ग्रोवर ने अपने ट्वीट भी हटा लिए हैं.

सुनवाई के दौरान भारतपे की ओर से पेश वकील अखिल सिब्बल ने कहा कि अशनीर ग्रोवर के ट्वीट हटाने में काफी देरी की गई और ट्वीट हटाने के समय तक मीडिया ने उस पर खबर चला दिया और कंपनी का नुकसान हो गया. कोर्ट ने अशनीर ग्रोवर के माफीनामे को पढ़ा और पाया कि उनका व्यवहार संतोषजनक नहीं है. उसके बाद कोर्ट ने अशनीर ग्रोवर के माफीनामे को स्वीकार करते हुए दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. बता दें कि अशनीर ग्रोवर और भारतपे के बीच करीब 15 मामले दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित हैं.

Last Updated : Nov 28, 2023, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.