आसनसोल : पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के लापता होने के पोस्टर वहां की जनता के द्वारा लगाए गए हैं. पोस्टर पर बतौर निवेदक 'आसनसोल की बिहारी जनता' लिखा हुआ है. पोस्टर पर लिखा है, 'माननीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बिहारी बाबू के नाम से जाने जाते हैं, जो बिहारियों के महापर्व छठ पूजा में अपने लोकसभा क्षेत्र से गायब हैं.' पोस्टर सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तंज कसना शुरू कर दिया है.
बता दें कि 70 साल के फिल्म अभिनेता ने उपचुनाव में जीत के बाद आसनसोल में रहने का वादा किया था. स्थानीय निवासियों के मुताबिक सांसद अपना वादा निभाने में विफल रहे, इसी वजह से उनके नाम से इलाके में लापता होने के पोस्टर नजर आए. इससे पहले यह बाबुल सुप्रियो के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी.
वहीं दूसरी तरफ छठ पूजा से पहले भाजपा नेताओं के द्वारा क्षेत्र में दौरान करने और जनसंपर्क किया जा रहा है. बताया जाता है कि इसी क्रम में पूर्व महापौर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के द्वारा छठ पूजा से पहले स्थानीय लोगों के बीच नए कपड़े बांटे जा रहे हैं. इसी तरह टीएमसी की ओर से आसनसोल के उप महापौर अभिजीत घटक, मेयर इन काउंसिल के सदस्य गुरदास चट्टोपाध्याय व अन्य स्थानीय लोगों को साड़ी समेत विभिन्न उपहार बांट रहे हैं.
स्थानीय भाजपा नेता अमित गरई ने कहा, उन्हें बिहारीबाबू के नाम से जाना जाता है, लेकिन वह छठ पूजा के दौरान अपने क्षेत्र में नहीं हैं. जबकि छठ पूजा यहां गैर-बंगालियों के लिए बड़े त्योहारों में से एक है. उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि उन्होंने आसनसोल में एक घर खरीदा है, जहां केवल एक कार्यवाहक रहता है. सूत्रों ने दावा किया कि शत्रुघ्न सिन्हा को आखिरी बार दुर्गा पूजा से पहले आसनसोल में विभिन्न पूजा मंडपों का उद्घाटन करते देखा गया था. लेकिन, तब से सांसद ने अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा नहीं किया है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि सांसद की छवि खराब की जा रही है.
वहीं स्थानीय पार्षद सलीम अख्तर अंसारी ने कहा, कुछ पागल लोग ऐसा कर रहे हैं. वे ही पोस्टर लगा रहे हैं, सांसद यहीं रहते हैं और वह लोगों से मिलने के साथ उनसे बात करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके घर में भी पूजा होती है. किसी ने रात के अंधरे में पोस्टर लगा दिया है. इससे शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें - बंगाल के रास्ते संसद पहुंचे बिहारी बाबू, 2019 में हार के बाद थे खामोश