जयपुर. एआईएमआईएम (AIMIM) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज से राजस्थान के चुनावी मिजाज को भांपने की शुरुआत (Asaduddin Owaisi in Rajasthan) कर दी है. ओवेसी ने बुधवार को जयपुर की मुस्लिम बाहुल्य सीटों में से एक किशनपोल विधानसभा में लोगों से मुलाकात कर जनसंपर्क किया. इस दौरान ओवैसी ने पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में ज्ञानवापी मामले के साथ ही हिजाब समेत मदरसों के सर्वे कराए जाने के मुद्दों पर चर्चा करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
बाबरी को आधार बनाकर ज्ञानवापी का हुआ गलत फैसलाः ज्ञानवापी मामले को लेकर भी ओवैसी ने कहा कि जब बाबरी मस्जिद का फैसला आया था, उस वक्त हमने कह दिया था कि यह फैसला सही नहीं है. बाबरी मस्जिद के फैसले के आधार पर और भी मस्जिदों को निशाना बनाया जाएगा. जिसके बाद ज्ञानवापी और अब दूसरी मस्जिदों की तरफ देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जिस तरह की बात सामने आ रही है ,उसमें भी हम लोग साफ कर देना चाहते हैं कि आगे और दूसरी मस्जिदों को टारगेट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मस्जिदों को लेकर फैसले दिए जा रहे हैं, उनमें एक ही पक्ष को ढंग से सुना जा रहा है दूसरे पक्ष की दलीलों को देखा नहीं जा रहा और सबूतों को अनदेखा किया जा रहा है.
पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना- इस दौरान ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. हम लोग बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनके पास समय नहीं है. हिजाब का जिक्र कुरान में भी किया गया है. महिलाओं को AIMIM हर जगह तवज्जो देती है. हिजाब पहनने से किसी को परेशानी हो रही है तो हम क्या कर सकते हैं. हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला होता है, बाद में देखा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री चीते से भी ज्यादा दौड़ते हुए मुद्दों को छोड़ देते हैं. बेरोजगारी महंगाई पर बात नहीं करते और दौड़ लगा देते हैं. प्रधानमंत्री चीते के साथ जन्मदिन मनाएं, लेकिन जनता का भी ध्यान रखें.
हिजाब को बेवजह दे रहे तूलः ओवैसी ने जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि हिजाब मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है. हिजाब पहनने का हक हमारी लड़कियों को है. जिसका जिक्र कुरान और हदीस में भी है. लेकिन बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर राजनीति कर रही है. हैदराबाद मुक्ति दिवस को लेकर ओवैसी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा इस मामले पर राजनीति कर रहे हैं. हैदराबाद जो मुक्त हुआ था उस समय संघ कहीं नहीं था, उस वक्त भी 20 से 40 लोगों का कत्ल हुआ था जिसका रिपोर्ट में जिक्र है.
पढ़ें- ओवैसी की नजर डोटासरा के शेखावाटी पर, कांग्रेस के लिए चुनौती
धर्मनिरपेक्षता बन चुका है एक गालीः असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और कांग्रेस के साथ ही धर्मनिरपेक्षता की बात कर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ दो बार सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार खुद को सेकुलर कहते हैं.उन्होंने कहा वह हमें बुरा भला कह कर गाली दे रहे हैं. लेकिन पीएम फेस घोषित करवाने से पहले नीतीश कुमार को उस मां को इंसाफ दिलाएं जिसका बेटा मारा गया. उन्होंने कहा कि बिहार के बेगूसराय और सिवान में हालात खराब है. बिहार की कानून व्यवस्था अच्छी नहीं है. जो लोग इंसाफ नहीं दिला सकते वह किस मुंह से विपक्षी एकता की बात करते हैं.
केवल मदरसों का ही क्यों हो रहा सर्वेः ओवैसी ने कहा की हमें यह समझना होगा कि अनएडेड मदरसे का ही सर्वे हो रहा है. जबकि आरएसएस के स्कूलों, प्राइवेट स्कूल और मशीनरी स्कूल का सर्वे नहीं हो रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ मुसलमानों की जकात से चलने वाली मदरसों का ही सर्वे किया जा रहा है.
पूरे राजस्थान का दौरा करूंगा- उन्होंने कहा कि राजस्थान में लीडरशिप पैदा करना हमारा मकसद है. उन्होंने कहा कि मदरसों के अलावा आरएसएस के केंद्रों की भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब पूरे राजस्थान का दौरा करूंगा. सभी इलाकों में सभाएं होंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Owaisi on Rajasthan Assembly Election 2023) में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा इस बात का एलान जल्द किया जाएगा.
पढ़ें-ज्ञानवापी केस में कोर्ट का फैसला, श्रृंगार गौरी पूजा मामला सुनवाई योग्य
सीकर में टटोलेंगे लोगों की नब्ज- बुधवार शाम को ओवैसी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की विधानसभा लक्ष्मणगढ़ समेत सीकर जिले में अल्पसंख्यक बाहुल्य विधानसभा सीटों पर लोगों की नब्ज टटोलेंगे. असदुद्दीन ओवैसी आज जयपुर के किशनपोल और हवामहल विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे तो वहीं शेखावाटी अंचल के सीकर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ में जनसंपर्क के साथ ही चुनावी जनसभाएं भी करेंगे. ओवैसी के दौरे से जहां जयपुर के किशनपोल के विधायक अमीन कागजी परेशान हो रहे हैं, तो वहीं महेश जोशी जिनका आज जन्मदिन है उन्हें भी ओवैसी की मुस्लिम वोटों पर सेंध लगाने के प्रयास से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
दिलचस्प बात तो यह है कि ओवैसी के दौरे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के गृह जिले सीकर और उनके विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में भी होंगे, जिससे कांग्रेस गलियारों में भी चिंता बढ़ गई है. माना जा रहा है कि अपने इस चुनावी दौरे के जरिए असदुद्दीन ओवैसी अल्पसंख्यक मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करेंगे, चूंकि इन सीटों पर अल्पसंख्यक मतदाता निर्णायक वोटर हैं.