ETV Bharat / bharat

Drugs Case: आर्यन खान की जमानत पर कोर्ट में चल रही सुनवाई, ट्विटर पर हो रहा NoBailOnlyJail ट्रेंड - NoBailOnlyJail

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. वही, दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स ट्विटर पर NoBailOnlyJail ट्रेंड करा रहे है.

आर्यन खान
आर्यन खान
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 3:45 PM IST

हैदराबाद: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इससे पहले 8 अक्टूबर को इनकी जमानत पर दाखिल अर्जी को मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद 11 अक्टूबर को एनडीपीएस कोर्ट में केस जाने से पहले एक बार फिर आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने इसे 13 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया. कोर्ट ने यह कदम एनसीबी के जवाब तक के लिए उठाया था. 13 अक्टूबर को एनसीबी कोर्ट में जवाब पेश कर दिया है.

ट्विटर पर कर रहा NoBailOnlyJail ट्रेंड

अब जमानत पर सुनवाई से पहले सोशल मीडिया यूजर्स NoBailOnlyJail ट्रेंड कराना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स अपने अंदाज में हैजटैग चला रहे है.

ट्विटर पर हो रहा NoBailOnlyJail ट्रेंड
ट्विटर पर हो रहा NoBailOnlyJail ट्रेंड

बता दें कि बीते 2 अक्टूबर को एनसीबी को एक टिप मिली कि मुंबई से गोवा जा रहे 'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस' नाम के क्रूज शिप पर रेव पार्टी चल रही है. जिसके आधार पर एनसीबी ने इस क्रूज पर छापेमारी की. इस छापेमारी में एनसीबी की टीम ने आर्यन खान समेत मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट, विक्रांत छोकर, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जायसवाल और गोमित चोपड़ा को गिरफ्तार किया था. एनसीबी के मुताबिक क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में ड्रग्स और प्रतिबंधित दवाओं का सेवन किया जा रहा था. ड्रग्स मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8सी, 20बी, 27 (नशीले पदार्थों को रखने और सेवन करने), 35 के तहत गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच के बाद उसी दिन आर्यन खान सहित अन्य को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया गया था.

अगले दिन कोर्ट में हुए पेश

एक दिन की हिरासत के बाद 4 अक्टूबर को एनसीबी ने सभी आरोपियो को कोर्ट में दोबारा पेश किया. इस दौरान एनसीबी ने कोर्ट से आगे की जांच करने का आधार बनाते हुए सभी आरोपियों की कस्टडी आगे बढ़ाने की अपील की. वहीं कोर्ट सभी पक्षों को सुनने के बाद आर्यन, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट सहित सभी आरोपियों की हिरासत 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी. सूत्रों के मुताबिक, आर्यन के पास से एनसीबी को कोई ड्रग्स नहीं मिला, लेकिन उनके मोबाइल फोन में कुछ संदिग्ध चैट्स मिली हैं, जिसके लिए आर्यन का मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

आर्यन खान के वकील की याचिका खारिज

आर्यन का केस जाने-माने वकील सतीश मानशिंदे लड़ रहे हैं. मानशिंदे ने अदालत अपनी दलील में कहा कि आर्यन को क्रूज पार्टी में आमंत्रित किया गया था. हालांकि, उनके पास कोई बोर्डिंग पास नहीं था. उनके लिए वहां कोई केबिन या सीट नहीं थी. दूसरी बात यह कि छापे के दौरान आर्यन के पास कुछ नहीं मिला है. उसे सिर्फ चैट्स के आधार पर गिरफ्तार किया है. 7 अक्टूबर को हिरासत बढ़ने के बाद से आर्यन खान मुंबई के आर्थर जेल में हैं. शुक्रवार को आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत की अपील की. हालांकि कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था.

ये भी पढ़ें: आर्यन खान का सपोर्ट कर शत्रुघ्न सिन्हा ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बताया डरपोक

आर्यन खान के ड्रावर से पूछताछ

दूसरी ओर क्रूज शिप रेड मामले में एनसीबी की एक टीम ने रविवार को फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर और ऑफिस पर छापेमारी की थी. वहीं शनिवार को एनसीबी ने आर्यन खान के ड्रावर राजेश मिश्र को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था. आर्यन खान ड्रग्स केस में आज एक बार फिर सुनवाई होने हो रही है.

ये भी पढ़ें: आर्यन के जेल जाने से शाहरुख परेशान !

हैदराबाद: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इससे पहले 8 अक्टूबर को इनकी जमानत पर दाखिल अर्जी को मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद 11 अक्टूबर को एनडीपीएस कोर्ट में केस जाने से पहले एक बार फिर आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने इसे 13 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया. कोर्ट ने यह कदम एनसीबी के जवाब तक के लिए उठाया था. 13 अक्टूबर को एनसीबी कोर्ट में जवाब पेश कर दिया है.

ट्विटर पर कर रहा NoBailOnlyJail ट्रेंड

अब जमानत पर सुनवाई से पहले सोशल मीडिया यूजर्स NoBailOnlyJail ट्रेंड कराना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स अपने अंदाज में हैजटैग चला रहे है.

ट्विटर पर हो रहा NoBailOnlyJail ट्रेंड
ट्विटर पर हो रहा NoBailOnlyJail ट्रेंड

बता दें कि बीते 2 अक्टूबर को एनसीबी को एक टिप मिली कि मुंबई से गोवा जा रहे 'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस' नाम के क्रूज शिप पर रेव पार्टी चल रही है. जिसके आधार पर एनसीबी ने इस क्रूज पर छापेमारी की. इस छापेमारी में एनसीबी की टीम ने आर्यन खान समेत मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट, विक्रांत छोकर, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जायसवाल और गोमित चोपड़ा को गिरफ्तार किया था. एनसीबी के मुताबिक क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में ड्रग्स और प्रतिबंधित दवाओं का सेवन किया जा रहा था. ड्रग्स मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8सी, 20बी, 27 (नशीले पदार्थों को रखने और सेवन करने), 35 के तहत गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच के बाद उसी दिन आर्यन खान सहित अन्य को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया गया था.

अगले दिन कोर्ट में हुए पेश

एक दिन की हिरासत के बाद 4 अक्टूबर को एनसीबी ने सभी आरोपियो को कोर्ट में दोबारा पेश किया. इस दौरान एनसीबी ने कोर्ट से आगे की जांच करने का आधार बनाते हुए सभी आरोपियों की कस्टडी आगे बढ़ाने की अपील की. वहीं कोर्ट सभी पक्षों को सुनने के बाद आर्यन, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट सहित सभी आरोपियों की हिरासत 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी. सूत्रों के मुताबिक, आर्यन के पास से एनसीबी को कोई ड्रग्स नहीं मिला, लेकिन उनके मोबाइल फोन में कुछ संदिग्ध चैट्स मिली हैं, जिसके लिए आर्यन का मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

आर्यन खान के वकील की याचिका खारिज

आर्यन का केस जाने-माने वकील सतीश मानशिंदे लड़ रहे हैं. मानशिंदे ने अदालत अपनी दलील में कहा कि आर्यन को क्रूज पार्टी में आमंत्रित किया गया था. हालांकि, उनके पास कोई बोर्डिंग पास नहीं था. उनके लिए वहां कोई केबिन या सीट नहीं थी. दूसरी बात यह कि छापे के दौरान आर्यन के पास कुछ नहीं मिला है. उसे सिर्फ चैट्स के आधार पर गिरफ्तार किया है. 7 अक्टूबर को हिरासत बढ़ने के बाद से आर्यन खान मुंबई के आर्थर जेल में हैं. शुक्रवार को आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत की अपील की. हालांकि कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था.

ये भी पढ़ें: आर्यन खान का सपोर्ट कर शत्रुघ्न सिन्हा ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बताया डरपोक

आर्यन खान के ड्रावर से पूछताछ

दूसरी ओर क्रूज शिप रेड मामले में एनसीबी की एक टीम ने रविवार को फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर और ऑफिस पर छापेमारी की थी. वहीं शनिवार को एनसीबी ने आर्यन खान के ड्रावर राजेश मिश्र को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था. आर्यन खान ड्रग्स केस में आज एक बार फिर सुनवाई होने हो रही है.

ये भी पढ़ें: आर्यन के जेल जाने से शाहरुख परेशान !

Last Updated : Oct 13, 2021, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.