ETV Bharat / bharat

केजरीवाल ने गुजरात में सत्ता में आने पर प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का किया वादा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात के दौरे पर लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का वादा किया है. पढ़िए पूरी खबर..

Arvind Kejriwal on gujarat free electricity
अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 4:11 PM IST

सूरत : आम आदमी पार्टी (APP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बृहस्पतिवार को वादा किया कि उनकी पार्टी गुजरात में सत्ता में आने पर प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी. राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सूरत में एक बैठक में बिना किसी कटौती के निर्बाध बिजली आपूर्ति का वादा भी किया.

ट्वीट
ट्वीट

उन्होंने कहा, 'मैं आपको गारंटी दे रहा हूं. अगर आपको कोई कमी दिखे, तो आप अगले चुनाव में 'आप' को बेझिझक वोट ना दें. एक बार राज्य में सत्ता में आने के बाद हम सभी वादे पूरे करेंगे.' केजरीवाल ने कहा कि 31 दिसंबर 2021 से पहले जारी सभी लंबित बिजली बिल माफ किए जाएंगे. आप प्रमुख केजरीवाल इस महीने दूसरी बार बुधवार को राज्य पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी अगले कुछ सप्ताह में अपना एजेंडा गुजरात के लोगों के साथ साझा करेगी. इस एजेंडे में लोगों के लिए उन योजनाओं का जिक्र होगा, जिन पर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आने पर काम करेगी.

केजरीवाल ने कहा कि 1 जुलाई से हमने पंजाब में बिजली फ्री की है, लोग चाहते हैं कि गुजरात में भी बिजली फ्री हो जाए. जो हमने दिल्ली और पंजाब में किया है वही गुजरात में करेंगे. इतना ही नहीं केजरीवाल ने पीएम मोदी के फ्री में रेवड़ी वाले बयान पर भी पलटवार किया. केजरीवाल ने कहा, हमने जनता में जो फ्री की रेवड़ी बांटी है, वो भगवान का प्रसाद है, जैसे फ्री बिजली, फ्री शिक्षा देना. लेकिन ये लोग फ्री की रेवड़ी सिर्फ अपने दोस्तों को देते हैं, उनके कर्ज माफ करते हैं. ये पाप है.

उन्होंने दावा किया कि गुजरात के लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 27 वर्षों के शासन से तंग आ चुके हैं और बदलाव चाहते हैं. केजरीवाल इससे पहले तीन जुलाई को गुजरात दौरे पर आए थे. तब उन्होंने कहा था कि गुजरात से अगर भ्रष्टाचार खत्म हो जाए तो लोगों को मुफ्त बिजली दी जा सकती है. गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली को बड़ा मुद्दा बनाया है.

ये भी पढ़ें - दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, सिंगापुर जाने की अनुमति रोकने को बताया गलत

सूरत : आम आदमी पार्टी (APP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बृहस्पतिवार को वादा किया कि उनकी पार्टी गुजरात में सत्ता में आने पर प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी. राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सूरत में एक बैठक में बिना किसी कटौती के निर्बाध बिजली आपूर्ति का वादा भी किया.

ट्वीट
ट्वीट

उन्होंने कहा, 'मैं आपको गारंटी दे रहा हूं. अगर आपको कोई कमी दिखे, तो आप अगले चुनाव में 'आप' को बेझिझक वोट ना दें. एक बार राज्य में सत्ता में आने के बाद हम सभी वादे पूरे करेंगे.' केजरीवाल ने कहा कि 31 दिसंबर 2021 से पहले जारी सभी लंबित बिजली बिल माफ किए जाएंगे. आप प्रमुख केजरीवाल इस महीने दूसरी बार बुधवार को राज्य पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी अगले कुछ सप्ताह में अपना एजेंडा गुजरात के लोगों के साथ साझा करेगी. इस एजेंडे में लोगों के लिए उन योजनाओं का जिक्र होगा, जिन पर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आने पर काम करेगी.

केजरीवाल ने कहा कि 1 जुलाई से हमने पंजाब में बिजली फ्री की है, लोग चाहते हैं कि गुजरात में भी बिजली फ्री हो जाए. जो हमने दिल्ली और पंजाब में किया है वही गुजरात में करेंगे. इतना ही नहीं केजरीवाल ने पीएम मोदी के फ्री में रेवड़ी वाले बयान पर भी पलटवार किया. केजरीवाल ने कहा, हमने जनता में जो फ्री की रेवड़ी बांटी है, वो भगवान का प्रसाद है, जैसे फ्री बिजली, फ्री शिक्षा देना. लेकिन ये लोग फ्री की रेवड़ी सिर्फ अपने दोस्तों को देते हैं, उनके कर्ज माफ करते हैं. ये पाप है.

उन्होंने दावा किया कि गुजरात के लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 27 वर्षों के शासन से तंग आ चुके हैं और बदलाव चाहते हैं. केजरीवाल इससे पहले तीन जुलाई को गुजरात दौरे पर आए थे. तब उन्होंने कहा था कि गुजरात से अगर भ्रष्टाचार खत्म हो जाए तो लोगों को मुफ्त बिजली दी जा सकती है. गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली को बड़ा मुद्दा बनाया है.

ये भी पढ़ें - दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, सिंगापुर जाने की अनुमति रोकने को बताया गलत

Last Updated : Jul 21, 2022, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.