ETV Bharat / bharat

राम मंदिर बनने पर बुजुर्गों को फ्री में कराएंगे यात्रा : केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन आज उपराज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में संबोधन दिया. इस दौरान केजरीवाल ने रामराज्य का कई बार जिक्र किया और खुद को रामभक्त बताते हुए दिल्ली में काम करने के लिए 10 बिंदु गिनाए.

delhi cm Kejriwal on ramraj
delhi cm Kejriwal on ramraj
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 4:55 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में 8 मार्च से शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे दिन बुधवार को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में बोलते हुए रामराज्य का कई बार जिक्र किया और खुद को रामभक्त बताया.

वहीं मुख्यमंत्री ने दिल्ली में रामराज्य की परिकल्पना को लेकर काम करने के लिए 10 बिंदु रखे और बोले कि दिल्ली सरकार रामराज्य से प्रेरणा लेकर लगातार काम कर रही है.

1. दिल्ली में कोई भूखा न सोए
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि महामारी के दौर के अलावा आम दिनों में भी कोई भूखा न रहे. इसलिए हमने राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना बनाई है.

केजरीवाल का संबोधन

2. हर बच्चे को मिले शिक्षा
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के हर बच्चे, जिसमें अमीर से लेकर भिखारी का बच्चा भी हो, को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : Delhi budget session: बोले CM- प्रभु श्री राम सबके आराध्य, मैं व्यक्तिगत तौर पर हनुमान जी का भक्त

3. अमीर हो या गरीब सभी का हो अच्छा इलाज
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने सरकारी अस्पतालों की हालत सुधारी है और राजधानी में मोहल्ला क्लीनिक बनाए और अब महिला मोहल्ला क्लीनिक बनाने जा रहे हैं.

बजट सत्र के दूसरे दिन बोले सीएम केजरीवाल

4. फ्री और 24 घण्टे बिजली हर किसी को मिले
केजरीवाल ने कहा कि रामराज्य से प्रेरणा लेकर हम यह समझते हैं कि सबको बिजली मिले. यह मूलभूत जरूरत हैं. वह बोले कि आज दिल्ली दुनिया का अकेला शहर है, जहां 24 घण्टे फ्री बिजली मिलती है.

5. मुफ्त मिले 20 हजार लीटर पानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जमाना था जब पानी पिलाना पुण्य माना जाता था, लेकिन आज पानी बेचा जा रहा है. ऐसे में हमारी सरकार की यही सोच है कि गरीब हो या अमीर सबको 20 हजार लीटर मुफ्त पानी मिले.

6. रोजगार सभी का हक

केजरीवाल ने किया रामराज्य का जिक्र
रोजगार की बात पर केजरीवाल ने कहा कि सभी को रोजगार मिले, यह सभी का हक है. उन्होंने कहा कि इसी दिशा में हमने स्टार्टअप पॉलिसी बनाई है. रोजगार बाजार लगाए हैं. हम अच्छी नीयत से सभी को रोजगार देने की कोशिश कर रहे हैं.

7. सभी को मिले मकान
सीएम केजरीवाल ने कहा कि सभी का घर होना चाहिए, जो लोग आज झुग्गी में रह रहे हैं, वह सम्मान के साथ रहें, इसके लिए पक्के मकान बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बजट पेश करने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का EXCLUSIVE इंटरव्यू

8. महिला सुरक्षा
महिलाओं के मुद्दे पर केजरीवाल बोले कि जहां महिलाओं की इज्जत नहीं है, वह समाज सुरक्षित नहीं रह सकता. उन्होंने कहा कि पुलिस हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन हम जो कर सकते थे वह कर रहे हैं, जिनमें सीसीटीवी, बसों में मार्शल लगाना शामिल है.

दिल्ली में रामराज्य की परिकल्पना पर चलेगी सरकार

9. बुजुर्गों का सम्मान
केजरीवाल ने कहा कि जो समाज बुजुर्गों को सम्मान नहीं दे सकता, उसका आगे बढ़ना मुश्किल है. इसी सोच को लेकर हमने तीर्थयात्रा की शुरुआत की. वहीं बुजुर्गों का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के बनने पर हम बुजुर्गों को वहां फ्री दर्शन कराएंगे.

10. सभी लोग बराबर हैं
अपने आखिरी बिंदु पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार में सभी जाति, सभी धर्म बराबर हैं.

दिल्ली में रामराज्य की परिकल्पना पर चलेगी सरकार

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में 8 मार्च से शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे दिन बुधवार को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में बोलते हुए रामराज्य का कई बार जिक्र किया और खुद को रामभक्त बताया.

वहीं मुख्यमंत्री ने दिल्ली में रामराज्य की परिकल्पना को लेकर काम करने के लिए 10 बिंदु रखे और बोले कि दिल्ली सरकार रामराज्य से प्रेरणा लेकर लगातार काम कर रही है.

1. दिल्ली में कोई भूखा न सोए
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि महामारी के दौर के अलावा आम दिनों में भी कोई भूखा न रहे. इसलिए हमने राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना बनाई है.

केजरीवाल का संबोधन

2. हर बच्चे को मिले शिक्षा
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के हर बच्चे, जिसमें अमीर से लेकर भिखारी का बच्चा भी हो, को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : Delhi budget session: बोले CM- प्रभु श्री राम सबके आराध्य, मैं व्यक्तिगत तौर पर हनुमान जी का भक्त

3. अमीर हो या गरीब सभी का हो अच्छा इलाज
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने सरकारी अस्पतालों की हालत सुधारी है और राजधानी में मोहल्ला क्लीनिक बनाए और अब महिला मोहल्ला क्लीनिक बनाने जा रहे हैं.

बजट सत्र के दूसरे दिन बोले सीएम केजरीवाल

4. फ्री और 24 घण्टे बिजली हर किसी को मिले
केजरीवाल ने कहा कि रामराज्य से प्रेरणा लेकर हम यह समझते हैं कि सबको बिजली मिले. यह मूलभूत जरूरत हैं. वह बोले कि आज दिल्ली दुनिया का अकेला शहर है, जहां 24 घण्टे फ्री बिजली मिलती है.

5. मुफ्त मिले 20 हजार लीटर पानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जमाना था जब पानी पिलाना पुण्य माना जाता था, लेकिन आज पानी बेचा जा रहा है. ऐसे में हमारी सरकार की यही सोच है कि गरीब हो या अमीर सबको 20 हजार लीटर मुफ्त पानी मिले.

6. रोजगार सभी का हक

केजरीवाल ने किया रामराज्य का जिक्र
रोजगार की बात पर केजरीवाल ने कहा कि सभी को रोजगार मिले, यह सभी का हक है. उन्होंने कहा कि इसी दिशा में हमने स्टार्टअप पॉलिसी बनाई है. रोजगार बाजार लगाए हैं. हम अच्छी नीयत से सभी को रोजगार देने की कोशिश कर रहे हैं.

7. सभी को मिले मकान
सीएम केजरीवाल ने कहा कि सभी का घर होना चाहिए, जो लोग आज झुग्गी में रह रहे हैं, वह सम्मान के साथ रहें, इसके लिए पक्के मकान बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बजट पेश करने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का EXCLUSIVE इंटरव्यू

8. महिला सुरक्षा
महिलाओं के मुद्दे पर केजरीवाल बोले कि जहां महिलाओं की इज्जत नहीं है, वह समाज सुरक्षित नहीं रह सकता. उन्होंने कहा कि पुलिस हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन हम जो कर सकते थे वह कर रहे हैं, जिनमें सीसीटीवी, बसों में मार्शल लगाना शामिल है.

दिल्ली में रामराज्य की परिकल्पना पर चलेगी सरकार

9. बुजुर्गों का सम्मान
केजरीवाल ने कहा कि जो समाज बुजुर्गों को सम्मान नहीं दे सकता, उसका आगे बढ़ना मुश्किल है. इसी सोच को लेकर हमने तीर्थयात्रा की शुरुआत की. वहीं बुजुर्गों का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के बनने पर हम बुजुर्गों को वहां फ्री दर्शन कराएंगे.

10. सभी लोग बराबर हैं
अपने आखिरी बिंदु पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार में सभी जाति, सभी धर्म बराबर हैं.

दिल्ली में रामराज्य की परिकल्पना पर चलेगी सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.