भोपाल। एमपी के ग्वालियर से चुनावी शंखनाद करने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर निशाना साधा है. पीएम के 5 लाख रुपए फ्री इलाज की गारंटी देने पर सीएम केजरीवाल ने Tweet करते लिखा कि "आम आदमी पार्टी की नकल कर पहले कांग्रेस ने गारंटी देनी चालू की, अब प्रधानमंत्री जी ने भी?, पर विश्वास लोगों को एक ही गारंटी पर है केजरीवाल की गारंटी." 1 जुलाई शनिवार को MP के शहडोल जिले में पीएम मोदी और ग्वालियर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. ग्वालियर से AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने मध्यप्रदेश की जनता के लिए दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त में कई योजनाएं देने का वादा किया. पीएम मोदी ने जनता को 5 लाख रुपए तक के फ्री इलाज की गारंटी देते हुए AAP और कांग्रेस पर निशाना साधा.
CM केजरीवाल की मुफ्त की योजना: ग्वालियर से एमपी विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद करते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि, " मैंने दिल्ली वालों के हाथ में 7 फ्री की रेवड़ी रख दी. मुफ़्त और 24 घंटे बिजली दी, मुफ़्त और साफ पानी दिया, महिलाओं के लिए बस में सफर मुफ़्त कर दिया, शानदार स्कूल बनाकर शिक्षा मुफ्त कर दिया, शानदार मोहल्ला क्लीनिक अस्पताल बनाकर मुफ़्त इलाज दिया, युवाओं के लिए रोज़गार का इंतजाम कर दिया." दिल्ली सीएम ने कहा कि मोदी जी मुझसे बहुत नाराज हैं. सीएम ने मध्यप्रदेश के लोगों से पूछा कि आपको भी ये फ्री की रेवड़ी चाहिए.
-
आम आदमी पार्टी की नक़ल कर पहले कांग्रेस ने गारंटी देनी चालू की, अब प्रधानमंत्री जी ने भी? पर विश्वास लोगों को एक ही गारंटी पर है -
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“केजरीवाल की गारंटी” https://t.co/wt0kcjcmXP
">आम आदमी पार्टी की नक़ल कर पहले कांग्रेस ने गारंटी देनी चालू की, अब प्रधानमंत्री जी ने भी? पर विश्वास लोगों को एक ही गारंटी पर है -
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 1, 2023
“केजरीवाल की गारंटी” https://t.co/wt0kcjcmXPआम आदमी पार्टी की नक़ल कर पहले कांग्रेस ने गारंटी देनी चालू की, अब प्रधानमंत्री जी ने भी? पर विश्वास लोगों को एक ही गारंटी पर है -
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 1, 2023
“केजरीवाल की गारंटी” https://t.co/wt0kcjcmXP
PM मोदी ने दी गारंटी: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में 1 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया, जिससे 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में होगा. इस मौके पर पीएम ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी निशाना साधते हुए कहा कि, "गारंटी की इस चर्चा के बीच आपको झूठी गारंटी देने वालों से भी सावधान रहना है और जिन लोगों की अपनी कोई गारंटी नहीं है, वो आपके पास गारंटी वाली नई-नई स्कीम लेकर आ रहे हैं. उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचान लीजिए, झूठी गारंटी के नाम पर चल रहे उनके धोखे के खेल को भांप लीजिए. इन झूठी गारंटी देने वालों का रवैया हमेशा से आदिवासियों के खिलाफ रहा है." पीएम ने कहा कि, जिनकी खुद की गारंटी नहीं वो जनता को गारंटी देने आए हैं."
केजरीवाल का पलटवार: प्रधानमंत्री मोदी के 5 लाख रुपए तक इलाज की गारंटी देने की घोषणा को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने Tweet करते हुए लिखा "प्रधानमंत्री मोदी की गारण्टी, 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज", जिस पर पलटवार करते हुए सीएम केजरीवाल ने योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाया Tweet कर लिखा कि "आम आदमी पार्टी की नकल कर पहले कांग्रेस ने गारंटी देनी चालू की, अब प्रधानमंत्री जी ने भी?, पर विश्वास लोगों को एक ही गारंटी पर है केजरीवाल की गारंटी.