ETV Bharat / bharat

पांच साल में गोवा के हर परिवार को 10 लाख का फायदा देगी आप सरकार - गोवा में खुलेंगे मोहल्ला क्लिनिक

आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों गोवा दौरे पर है. चुनावी कैंपेन जारी है और बड़े एलानों से गोवा की जनता को रिझाने की कोशिश में है. रविवार को अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि 5 साल में गोवा के हर परिवार को 10 लाख का फायदा देगी आप की सरकार.

Arvind kejriwal announcement in goa
पांच साल में गोवा के हर परिवार को 10 लाख का फायदा देगी आप सरकार
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 1:55 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा (Arvind kejriwal announcement in goa) में महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस करके 13 पॉइंट का एजेंडा (aap agenda in goa election) रखा है. इसमें उन्होंने कई बड़े एलान किये. नौकरी देने से बेरोजगारी भत्ते तक गोवा को कई बड़े तोहफों का अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आप की सरकार आने के बाद वे अपने 13 एजेंडे लागू करेंगे. इससे गोवा के हर परिवार को पांच साल में 10 लाख का फायदा होगा फायदा.

गोवा में आप का 13 सूत्री एजेंडा

  1. आप सराकर में आने के बाद सबको देगी रोजगार
  2. बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 3000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता
  3. छह महीने में लोगों को गोवा में लैंड राइट देगी आप सरकार
  4. गोवा में एजुकेशन का सिस्टम किया जाएगा ठीक
  5. स्वास्थ्य सुविधायों को भी बनाया जाएगा बेहतर
  6. गोवा में भी दिल्ली की तर्ज पर खुलेंगे मोहल्ला क्लिनिक
  7. दिल्ली की तर्ज पर स्वास्थ्य और शिक्षा के मॉडल होगा इम्प्लीमेंट
  8. गोवा में बड़े स्तर पर फैल चुके भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक
  9. महिलाओं को भी 1000 की पेंशन दी जाएगी
  10. एग्रीकल्चर की समस्याओं का किया जाएगा समाधान
  11. ट्रेड और इंडस्ट्री का सिस्टम किया जाएगा ठीक
  12. गोवा के पर्यटन क्षेत्र का किया जाएगा डेवेलपमेंट
  13. गोवा में भी 24 घंटे बिजली पानी की सुविधा होगी निशुल्क, सड़कों के सुधरेंगे हालात.

देश के पांच विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंका जा चुका है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है और सियासी पारा गरमाया हुआ है. इस बीच रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा में महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित (Goa press conference of arvind kejriwal) करते हुए कहा कि पिछले चार बार से गोवा के अंदर कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी की सरकार है. बीते साल तो कांग्रेस और बीजेपी के निर्वाचित विधायक बीजेपी के अंदर ही सम्मिलित हो गए थे. ऐसे में गोवा में बीजेपी और कांग्रेस एक ही पार्टी बन गई है. गोवा के लोग अब एक बदलाव की राजनीति का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी गोवा के लोगों की पहली पसंद बन रही है. गोवा में वर्तमान समय में भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है, जिसकी वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गोवा में चाहे लोगों को अपना नया बिजनेस शुरू करना हो या फिर सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना हर जगह भ्रष्टाचार बड़े स्तर पर व्याप्त है. आज गोवा में जो हालत हैं उसके लिए यह सारे राजनीतिक दल जिम्मेदार हैं. आज गोवा में जो युवाओं के हालात हैं जो बेरोजगारी बढ़ी है जो भ्रष्टाचार बढ़ा है. उसके लिए यह सभी राजनीतिक दल जिम्मेदार हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी गोआ में लोगों के बीच में एक उम्मीद की किरण लेकर आई है.

महिलाओं को भी 1000 की पेंशन दी जाएगी.

आप संयोजक ने कहा गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो आप 13 पॉइंट का एजेंडा लेकर आई है इसे इंप्लीमेंट किया जाएगा. आप ने गोवा के लिए 13 पॉइंट का एजेंडा तैयार किया है, जिसमें गोवा के स्थानीय लोगों की राय भी ली गई है. गोवा के लिए जो 13 पॉइंट का एजेंडा आम आदमी पार्टी ने बनाया है उसमें सबसे पहला पॉइंट रोजगार का है. रोजगार देने के साथ ही बेरोजगार युवाओं को ₹3000 का बेरोजगारी भत्ता भी आम आदमी पार्टी की सरकार देगी. सभी लोगों को बराबरी की अपॉर्चुनिटी दी जाएगी.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आजाद भारत की सबसे ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी है, जिसने दिल्ली में ईमानदारी के साथ न सिर्फ सरकार चलाई है बल्कि अपने आपको साबित भी किया है. दूसरा पॉइंट माइनिंग का है. सरकार बनने के 6 महीने के अंदर आम आदमी पार्टी गोवा के अंदर माइनिंग के प्रोजेक्ट की शुरुआत करेगी. गोवा के अंदर बहुत सारे परिवार ऐसे हैं, जिन्हें अपनी जमीनों का मालिकाना हक नहीं मिला है. इस पूरे मामले का मैंने खुद जायजा लिया है आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 6 महीने के अंदर सभी लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा. इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से गोवा को डेवलप किया जाएगा. वर्तमान समय में गोवा में बिजली की बहुत बड़ी समस्या है बड़े-बड़े पावर कट्स लगते हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद बिजली की मैनेजमेंट को न सिर्फ ठीक किया जाएगा बल्कि लोगों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी और निशुल्क बिजली मुहैया कराई जाएगी. इसी तरह गोवा में पीने के पानी की भी समस्या है. उसका भी समाधान आम आदमी पार्टी की सरकार करेगी.

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election: कोविड नियमों के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने सपा से 24 घंटे में मांगा जवाब

आम आदमी पार्टी की सरकार अगर गोवा में बनती है तो अगले 5 सालों में गोवा के हर एक परिवार तक 10 लाख रुपये का फायदा आम आदमी पार्टी सरकार पहुंचाएगी. अब यह गोवा के लोगों को तय करना है कि उन्हें एक ऐसी सरकार चाहिए जो ₹2000 देकर उनका वोट खरीदती है या फिर एक ऐसी सरकार चाहिए जो 5 साल में एक आम परिवार को 10 लाख रुपये तक का फायदा देगी. आम आदमी पार्टी गोवा के चुनावों में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है. आप किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने जा रही है. बाकी गोवा की पब्लिक पर निर्भर करता है कि वह किस तरह का मैंडेट देते हैं जो भी मैंडेट आएगा उसका आम आदमी पार्टी सम्मान करेगी.

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा (Arvind kejriwal announcement in goa) में महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस करके 13 पॉइंट का एजेंडा (aap agenda in goa election) रखा है. इसमें उन्होंने कई बड़े एलान किये. नौकरी देने से बेरोजगारी भत्ते तक गोवा को कई बड़े तोहफों का अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आप की सरकार आने के बाद वे अपने 13 एजेंडे लागू करेंगे. इससे गोवा के हर परिवार को पांच साल में 10 लाख का फायदा होगा फायदा.

गोवा में आप का 13 सूत्री एजेंडा

  1. आप सराकर में आने के बाद सबको देगी रोजगार
  2. बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 3000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता
  3. छह महीने में लोगों को गोवा में लैंड राइट देगी आप सरकार
  4. गोवा में एजुकेशन का सिस्टम किया जाएगा ठीक
  5. स्वास्थ्य सुविधायों को भी बनाया जाएगा बेहतर
  6. गोवा में भी दिल्ली की तर्ज पर खुलेंगे मोहल्ला क्लिनिक
  7. दिल्ली की तर्ज पर स्वास्थ्य और शिक्षा के मॉडल होगा इम्प्लीमेंट
  8. गोवा में बड़े स्तर पर फैल चुके भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक
  9. महिलाओं को भी 1000 की पेंशन दी जाएगी
  10. एग्रीकल्चर की समस्याओं का किया जाएगा समाधान
  11. ट्रेड और इंडस्ट्री का सिस्टम किया जाएगा ठीक
  12. गोवा के पर्यटन क्षेत्र का किया जाएगा डेवेलपमेंट
  13. गोवा में भी 24 घंटे बिजली पानी की सुविधा होगी निशुल्क, सड़कों के सुधरेंगे हालात.

देश के पांच विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंका जा चुका है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है और सियासी पारा गरमाया हुआ है. इस बीच रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा में महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित (Goa press conference of arvind kejriwal) करते हुए कहा कि पिछले चार बार से गोवा के अंदर कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी की सरकार है. बीते साल तो कांग्रेस और बीजेपी के निर्वाचित विधायक बीजेपी के अंदर ही सम्मिलित हो गए थे. ऐसे में गोवा में बीजेपी और कांग्रेस एक ही पार्टी बन गई है. गोवा के लोग अब एक बदलाव की राजनीति का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी गोवा के लोगों की पहली पसंद बन रही है. गोवा में वर्तमान समय में भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है, जिसकी वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गोवा में चाहे लोगों को अपना नया बिजनेस शुरू करना हो या फिर सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना हर जगह भ्रष्टाचार बड़े स्तर पर व्याप्त है. आज गोवा में जो हालत हैं उसके लिए यह सारे राजनीतिक दल जिम्मेदार हैं. आज गोवा में जो युवाओं के हालात हैं जो बेरोजगारी बढ़ी है जो भ्रष्टाचार बढ़ा है. उसके लिए यह सभी राजनीतिक दल जिम्मेदार हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी गोआ में लोगों के बीच में एक उम्मीद की किरण लेकर आई है.

महिलाओं को भी 1000 की पेंशन दी जाएगी.

आप संयोजक ने कहा गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो आप 13 पॉइंट का एजेंडा लेकर आई है इसे इंप्लीमेंट किया जाएगा. आप ने गोवा के लिए 13 पॉइंट का एजेंडा तैयार किया है, जिसमें गोवा के स्थानीय लोगों की राय भी ली गई है. गोवा के लिए जो 13 पॉइंट का एजेंडा आम आदमी पार्टी ने बनाया है उसमें सबसे पहला पॉइंट रोजगार का है. रोजगार देने के साथ ही बेरोजगार युवाओं को ₹3000 का बेरोजगारी भत्ता भी आम आदमी पार्टी की सरकार देगी. सभी लोगों को बराबरी की अपॉर्चुनिटी दी जाएगी.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आजाद भारत की सबसे ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी है, जिसने दिल्ली में ईमानदारी के साथ न सिर्फ सरकार चलाई है बल्कि अपने आपको साबित भी किया है. दूसरा पॉइंट माइनिंग का है. सरकार बनने के 6 महीने के अंदर आम आदमी पार्टी गोवा के अंदर माइनिंग के प्रोजेक्ट की शुरुआत करेगी. गोवा के अंदर बहुत सारे परिवार ऐसे हैं, जिन्हें अपनी जमीनों का मालिकाना हक नहीं मिला है. इस पूरे मामले का मैंने खुद जायजा लिया है आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 6 महीने के अंदर सभी लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा. इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से गोवा को डेवलप किया जाएगा. वर्तमान समय में गोवा में बिजली की बहुत बड़ी समस्या है बड़े-बड़े पावर कट्स लगते हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद बिजली की मैनेजमेंट को न सिर्फ ठीक किया जाएगा बल्कि लोगों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी और निशुल्क बिजली मुहैया कराई जाएगी. इसी तरह गोवा में पीने के पानी की भी समस्या है. उसका भी समाधान आम आदमी पार्टी की सरकार करेगी.

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election: कोविड नियमों के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने सपा से 24 घंटे में मांगा जवाब

आम आदमी पार्टी की सरकार अगर गोवा में बनती है तो अगले 5 सालों में गोवा के हर एक परिवार तक 10 लाख रुपये का फायदा आम आदमी पार्टी सरकार पहुंचाएगी. अब यह गोवा के लोगों को तय करना है कि उन्हें एक ऐसी सरकार चाहिए जो ₹2000 देकर उनका वोट खरीदती है या फिर एक ऐसी सरकार चाहिए जो 5 साल में एक आम परिवार को 10 लाख रुपये तक का फायदा देगी. आम आदमी पार्टी गोवा के चुनावों में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है. आप किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने जा रही है. बाकी गोवा की पब्लिक पर निर्भर करता है कि वह किस तरह का मैंडेट देते हैं जो भी मैंडेट आएगा उसका आम आदमी पार्टी सम्मान करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.