ETV Bharat / bharat

किन्नौर हादसे के बाद CM जयराम ने पर्यटकों से ये की अपील - jairam

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर में भूस्खलन से नौ लोगों की मौत हो गई. बटसेरी गांव को जोड़ने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है. करीब 120 लोग फंसे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पर्यटकों से अपील की है कि बारिश से भूस्खलन का जहां अंदेशा हो वहां न जाएं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 5:32 PM IST

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले में भूस्खलन (Himachal Landslide) की चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गई. हादसे में बटसेरी गांव को जोड़ने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है. करीब 120 लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) बचाव कार्य पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 100-120 लोग जिनमें पर्यटक और स्थानीय लोग शामिल हैं, अभी भी घटना स्थल पर फंसे हुए हैं. हम उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने स्थानीय प्रशासन और पर्यटकों से आग्रह किया है कि ऐसी जगह ना जाएं जहां बारिश से भूस्खलन का अंदेशा हो. किन्नौर में बारिश का मौसम नहीं था, उसके बाद भी ऐसी घटना (भूस्खलन) होना सोचने का विषय है.

गौरतलब है कि इस हादसे मे 9 लोगों की मौत हुई है. जबकि तीन लोग जिदंगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. इन मरने वालों में जयपुर की आयुर्वेद डॉक्टर दीपा शर्मा भी शामिल हैं.

पढ़ें- हिमाचल प्रदेश भूस्खलन : नौ लोगों की मौत, राष्ट्रपति-पीएम ने जताया दुख

पढ़ें- मौत से चंद लम्हे पहले तक सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहीं डॉ दीपा

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले में भूस्खलन (Himachal Landslide) की चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गई. हादसे में बटसेरी गांव को जोड़ने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है. करीब 120 लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) बचाव कार्य पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 100-120 लोग जिनमें पर्यटक और स्थानीय लोग शामिल हैं, अभी भी घटना स्थल पर फंसे हुए हैं. हम उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने स्थानीय प्रशासन और पर्यटकों से आग्रह किया है कि ऐसी जगह ना जाएं जहां बारिश से भूस्खलन का अंदेशा हो. किन्नौर में बारिश का मौसम नहीं था, उसके बाद भी ऐसी घटना (भूस्खलन) होना सोचने का विषय है.

गौरतलब है कि इस हादसे मे 9 लोगों की मौत हुई है. जबकि तीन लोग जिदंगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. इन मरने वालों में जयपुर की आयुर्वेद डॉक्टर दीपा शर्मा भी शामिल हैं.

पढ़ें- हिमाचल प्रदेश भूस्खलन : नौ लोगों की मौत, राष्ट्रपति-पीएम ने जताया दुख

पढ़ें- मौत से चंद लम्हे पहले तक सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहीं डॉ दीपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.