पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आयी है. आईबी ( IB ) की सूचना पर बिहार एटीएस ( Bihar ATS ) ने बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि हनी ट्रैप के मामले में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, बिहार एटीएस के गिरफ्त में आया जवान पाकिस्तानी महिला को सेना से जुड़ी अहम जानकारी साझा करता था. जानकारी के अनुसार, आरोपी सेना का जवान नालंदा का रहने वाला है, जिसका नाम गणेश कुमार बताया जा रहा है. फिलहाल आरोपी जवान के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
खबरों की मानें तो आरोपी जवान पाकिस्तान में एक महिला को सेना से जुड़ी कई जानकारी दे रहा था. खबर ये भी है कि वह गोपनीय दस्तावेज साझा करता था. फिलहाल एटीएस के अधिकारी आरोपी जवान से पूछताछ कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, आरोपी गणेश से खगौल थाने में लंबी पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान गणेश ने पाकिस्तानी महिला के साथ सूचना साझा करने की बात स्वीकार की. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गणेश ने बताया कि पाकिस्तानी महिला ने उसे खुद को नेवी के मेडिकल टीम का स्टाफ बताया था. उसने अपनी पहचान बदलकर दो साल पहले उससे दोस्ती की थी. उस वक्त गणेश की पोस्टिंग राजस्थान के जोधपुर में थी.
पुलिसिया पूछताछ में गणेश ने बताया कि उन दोनों के बीच फोन पर अक्सर बातचीत होती थी, जिसमें उसने पाकिस्तानी महिला के साथ भारतीय सेना से जुड़ी बहुत सी जानकारियां साझा की थी. इसमें सेना के हॉस्पिटल किस तरह से काम करते हैं. उसकी कितनी यूनिट है. फिलहाल, जांच एजेंसियां गणेश के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया नेटवर्क को खंगाल रही है.
पढ़ेंः पटना के दानापुर में बम विस्फोट, 2 लोग गंभीर रूप से घायल