जम्मू : सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सीमावर्ती इलाके में गुरुवार को घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया (search operation in border belt of Poonch). अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना के आधार पर सेना ने मेंढर सीमा क्षेत्र में भाटा जंगल को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को खाली कराने के लिए 'अनुमान के आधार पर गोलीबारी' का भी सहारा लिया. खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था.
गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को सांबा जिले में सीमा पर ड्रोन से गिराए गए हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे. ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आया था.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कश्मीरी पंडित के हत्यारों की हुई पहचान, जानकारी देने वालों को मिलेगा इनाम
(पीटीआई-भाषा)