देहरादून (उत्तराखंड): देहरादून नगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत हाथीबड़कला स्थित सेंट्रियो मॉल के सामने देर रात हादसा हो गया. एक कार कंटेनर ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायल कार सवार दो व्यक्तियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भिजवाया.
कंटेनर ट्रक से टकराई फौजी का कार: इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. दूसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस द्वारा युवक के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया. साथ ही पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. घटना के संबध में आगे की कार्रवाई जारी है.
सड़क हादसे में कैप्टन सृजन पांडे की मौत: पुलिस की जांच में पता चला कि जिस युवक की सड़क हादसे में जान गई है वो सेना का कैप्टन था. 27 वर्षीय सृजन पांडे लखनऊ के गोमती नगर के निवासी थे. सृजन पांडे थल सेना में कैप्टन पद पर 201 इंजीनियर रेजीमेंट क्लेमेंटाउन में तैनात थे. मंगलवार देर रात को सृजन पांडे अपने दोस्त 26 वर्षीय सिद्धार्थ मेनन के साथ गढ़ी कैंट से अपनी रेजीमेंट क्लेमेंटाउन जा रहे थे.
सड़क हादसे में कैप्टन सृजन का दोस्त सिद्धार्थ घायल: इसी दौरान हाथीबड़कला के पास सेंट्रियो मॉल के सामने कंटेनर वाला ट्रक क्रॉस हो रहा था. तभी पीछे से आती कैप्टन सृजन पांडे की कार तेज रफ्तार होने के कारण रुक नहीं पाई. कार जोरदार ढंग से कंटेनर ट्रक से टकरा गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार के अंदर से घायल कैप्टन सृजन पांडे और उनके साथी को बाहर निकाला. एंबुलेंस के जरिए दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भिजवाया गया. लेकिन डॉक्टर ने कैप्टन सृजन पांडे को मृत घोषित कर दिया.
हादसे के बाद कंटेनर ट्रक चालक फरार: नगर कोतवाली प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है. दूसरे युवक सिद्धार्थ मेनन का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. कंटेनर चालक एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस द्वारा घटना के संबध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Dehradun Road Accident: सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, दूल्हा-दुल्हन सहित 4 घायल